शिमला: हिमाचल में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. पिछले तीन दिनों में करीब 90 मामले सामने आए हैं. प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 173 पहुंच गई है. इनमें 110 कोरोना केसिज अभी एक्टिव हैं.
मंडी में 4 नए मामले सामने आए हैं. इनमें तीन एक ही परिवार से सदस्य हैं. बताया जा रहा है इन सभी संक्रमितों को क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. कुछ ही दिन पहले सभी मुंबई से लौटे थे.
प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 20 से ज्यादा नए मामले सामने आए थे. मौजूदा समय में प्रदेश में सबसे अधिक 61 कोरोना संक्रमित हमीरपुर में हैं. दूसरे स्थान पर कांगड़ा जिला है. यहां 43 कोरोना संक्रमित है. लॉकडाउन में मिली छूट और दूसरे राज्यों से लोगों के प्रदेश लौटने के बाद कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं.
शुक्रवार को प्रदेश भर में लिए गए 1615 सैंपल्स में आईजीएमसी शिमला में 296, टांडा मेडिकल कॉलेज में 645, नेरचौक मेडिकल कॉलेज मंडी में 214, सीआरआई कसौली में 331 और आईएचबीटी पालमपुर में 129 लोगों का टेस्ट किया जा रहा है. इन सैंपल्स में से 842 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 771 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.
हिमाचल में अबतक 35,680 लोगों को निगरानी में रखा गया था. इनमें से 24769 लोगों को अभी भी निगरानी में रखा गया है और 10911 लोगों ने 28 दिन की क्वारंटीन अवधि पूरी कर ली है. प्रदेश में अबतक 24246 लोगों की कोविड-19 की जांच की जा चुकी है. इनमें 23307 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है.
ये भी पढ़ें: कांगड़ा को राहत, कोरोना संक्रमित डॉक्टर की रिपोर्ट आई निगेटिव