ETV Bharat / state

हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र: विधायक धवाला ने डेयरी फार्मिंग को लेकर प्रोत्साहित करने का दिया सुझाव - MLA Dhawala praised CM in the assembly

बजट अनुमानों पर चर्चा में भाग लेते हुए ज्वालामुखी से विधायक (budget session of himachal assembly)रमेश धवाला ने प्रदेश के युवाओं को डेयरी फार्म, एग्रीकल्चर और हॉर्टिकल्चर जैसे क्षेत्रों की तरफ प्रोत्साहित करना करने की आवश्यक पर ज़ोर दिया. वहीं,उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने बजट में हर वर्ग का ख्याल रखा (MLA Dhawala praised CM in the assembly) बताया है.

MLA Dhawala praised CM budget in the assembly
हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र
author img

By

Published : Mar 9, 2022, 4:12 PM IST

शिमला: बजट अनुमानों पर चर्चा में भाग लेते हुए ज्वालामुखी से विधायक (budget session of himachal assembly)रमेश धवाला ने प्रदेश के युवाओं को डेयरी फार्म, एग्रीकल्चर और हॉर्टिकल्चर जैसे क्षेत्रों की तरफ प्रोत्साहित करना करने की आवश्यक पर ज़ोर दिया. उन्होंने कहा कि खैर की लकड़ी बेचने की अनुमति भी दी जानी चाहिए ,ताकि किसानों की आमदनी में बढ़ोतरी की जा सके. विधायक रमेश धवाला ने कांग्रेस को लीडर लैस पार्टी करार दिया.

उन्होंने कहा कि जिस पार्टी के एक समय 486 सांसद थे, आज वे 44 रह गए. उन्होंने कहा कि सही को सही और गलत को गलत कहना चाहिए, न कि हर बात को गलत ठहराने के प्रयास होने चाहिए. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी दूर करने के लिए आय के संसाधन तलाशने होंगे. युवाओं को सही दिशा दिखानी होगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने बजट में हर वर्ग का ख्याल रखा (MLA Dhawala praised CM in the assembly)है. धवाला ने कहा कि आज पूरे विश्व में प्रधानमंत्री की प्रशंसा हो रही है. यूक्रेन से बच्चों को 6 घंटे युद्ध रुकवा कर लाया गया. वहां पाकिस्तान के बच्चे भी देश का झंडा लेकर चल रहे.

आशा कुमारी ने कहा कि आकड़ों का जाल बिछाकर दुनिया को नहीं ठगा जा सकता.उन्होंने सहारा योजना के तहत दी जाने वाली राशि को 3 से 5 हज़ार किए जाने की मांग की.उन्होंने कहा कि डिपुओं में सब स्टैंडर्ड राशन मिल रहा है. उन्होंने तोता तेल के बजाए पी मार्का वाला सरसो का तेल दिया जाए. उन्होंने अपने विस क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों का मामला उठाते हुए रिक्त पदों को भरने की मांग की. उन्होंने कहा फूल मंडी के नाम पर परवाणू में के कमरा बनाया गया है, जो मजाक जैसा है.

उन्होंने कहा कि गैस सिलेंडर पर सब्सिडी दी जाए. उन्होंने कहा कि सरकार के 5 साल पूरे होने वाले है, ऐसे में ये भी बताए कि फिल्म सिटी का क्या हुआ. उन्होंने कहा को ऑफ सीजन वेजिटेबल के लिए चंबा में मंडी का निर्माण किया जाना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने ग्राम रोजगार सेवकों को 3 माह से वेतन नहीं मिलने का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि केंद्र ने मनरेगा के बजट में कट लगा दिया गया.

विधायक विक्रम जरयाल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक को राहत देने वाला बजट पेश किया .उन्होंने कहा कि कांग्रेस की लीडर शिप ऐसी जो आलू से सोना निकालेंगे की बात कहते है. उन्होंने कहा कि आज मनरेगा शहरी क्षेत्र में शरू किया है. दूध के दाम भी सरकार ने बढ़ाए है. उन्होंने कहा कि फ्री टीकाकरण केवल इंडिया में लग रहा है. हिमाचल इसमें नंबर वन रहा. उन्होंने सरकार की विभिन्न योजनाओं का उल्लेख करते हुए विपक्ष पर निशाना भी साधा.

ये भी पढ़ें :Pangwal Ekta Manch:चंबा के पांगी को अलग विधानसभा बनाने को लेकर राज्यपाल के पास पहुंचे लोग, सौंपा ज्ञापन

शिमला: बजट अनुमानों पर चर्चा में भाग लेते हुए ज्वालामुखी से विधायक (budget session of himachal assembly)रमेश धवाला ने प्रदेश के युवाओं को डेयरी फार्म, एग्रीकल्चर और हॉर्टिकल्चर जैसे क्षेत्रों की तरफ प्रोत्साहित करना करने की आवश्यक पर ज़ोर दिया. उन्होंने कहा कि खैर की लकड़ी बेचने की अनुमति भी दी जानी चाहिए ,ताकि किसानों की आमदनी में बढ़ोतरी की जा सके. विधायक रमेश धवाला ने कांग्रेस को लीडर लैस पार्टी करार दिया.

उन्होंने कहा कि जिस पार्टी के एक समय 486 सांसद थे, आज वे 44 रह गए. उन्होंने कहा कि सही को सही और गलत को गलत कहना चाहिए, न कि हर बात को गलत ठहराने के प्रयास होने चाहिए. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी दूर करने के लिए आय के संसाधन तलाशने होंगे. युवाओं को सही दिशा दिखानी होगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने बजट में हर वर्ग का ख्याल रखा (MLA Dhawala praised CM in the assembly)है. धवाला ने कहा कि आज पूरे विश्व में प्रधानमंत्री की प्रशंसा हो रही है. यूक्रेन से बच्चों को 6 घंटे युद्ध रुकवा कर लाया गया. वहां पाकिस्तान के बच्चे भी देश का झंडा लेकर चल रहे.

आशा कुमारी ने कहा कि आकड़ों का जाल बिछाकर दुनिया को नहीं ठगा जा सकता.उन्होंने सहारा योजना के तहत दी जाने वाली राशि को 3 से 5 हज़ार किए जाने की मांग की.उन्होंने कहा कि डिपुओं में सब स्टैंडर्ड राशन मिल रहा है. उन्होंने तोता तेल के बजाए पी मार्का वाला सरसो का तेल दिया जाए. उन्होंने अपने विस क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों का मामला उठाते हुए रिक्त पदों को भरने की मांग की. उन्होंने कहा फूल मंडी के नाम पर परवाणू में के कमरा बनाया गया है, जो मजाक जैसा है.

उन्होंने कहा कि गैस सिलेंडर पर सब्सिडी दी जाए. उन्होंने कहा कि सरकार के 5 साल पूरे होने वाले है, ऐसे में ये भी बताए कि फिल्म सिटी का क्या हुआ. उन्होंने कहा को ऑफ सीजन वेजिटेबल के लिए चंबा में मंडी का निर्माण किया जाना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने ग्राम रोजगार सेवकों को 3 माह से वेतन नहीं मिलने का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि केंद्र ने मनरेगा के बजट में कट लगा दिया गया.

विधायक विक्रम जरयाल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक को राहत देने वाला बजट पेश किया .उन्होंने कहा कि कांग्रेस की लीडर शिप ऐसी जो आलू से सोना निकालेंगे की बात कहते है. उन्होंने कहा कि आज मनरेगा शहरी क्षेत्र में शरू किया है. दूध के दाम भी सरकार ने बढ़ाए है. उन्होंने कहा कि फ्री टीकाकरण केवल इंडिया में लग रहा है. हिमाचल इसमें नंबर वन रहा. उन्होंने सरकार की विभिन्न योजनाओं का उल्लेख करते हुए विपक्ष पर निशाना भी साधा.

ये भी पढ़ें :Pangwal Ekta Manch:चंबा के पांगी को अलग विधानसभा बनाने को लेकर राज्यपाल के पास पहुंचे लोग, सौंपा ज्ञापन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.