ठियोग: कुछ दिन पहले पुलिस को बाजार में घूमते हुए एक व्यक्ति की खबर मिली थी. व्यक्ति मानसिक रूप से थोड़ा बीमार भी था. सूचना मिलने पर ठियोग पुलिस व्यक्ति को पुलिस स्टेशन ले आई थी. अब पुलिस ने व्यक्ति को उसके घरवालों से मिलवा दिया है.
8 साल बाद परिवार से मिला लापता व्यक्ति
ठियोग बाजार में मिला व्यक्ति बिहार के शेखपुरा का रहने वाला है. आज उसका बेटा सूरज अपने पिता को लेने ठियोग पहुंचा. बेटे ने बताया कि उसके पिता 8 साल से लापता थे. उन्हें लगता था कि उनके पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन अब पिता के मिल जाने पर वह खुश हैं और अब वह अपने पिता का पूरा ख्याल रखेंगे. डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह ने कहा कि मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति के घर जाने का प्रबंध कर दिया गया है. व्यक्ति का बेटा और एक अन्य परिजन उन्हें लेने आए हैं.
पुलिस ने की मदद
बता दें कि इससे पहले पुलिस को जब व्यक्ति के बारे में जानकारी मिली तो उसे अपने पास बुलाकर पुलिस ने व्यक्ति को खाना खिलाया, कपड़े पहनाए और रात को सोने के लिए बिस्तर भी दिया. डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिलने के बाद से व्यक्ति को उन्होंने निगरानी में रखा और उसके घर का पता लगाने में जुट गई. अब व्यक्ति को उसके घर सुरक्षित भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: हमीरपुर: बुजुर्ग महिला ने बेटे पर लगाए मारपीट के आरोप, एसपी से लगाई न्याय की गुहार