ETV Bharat / state

मार्च माह से लापता युवक-युवती मनाली से बरामद, दोनों ने रचाई शादी

author img

By

Published : Jul 2, 2020, 12:52 PM IST

Updated : Jul 2, 2020, 2:48 PM IST

नादौन पुलिस ने गुमशुदगी के दो मामलों को सुलझाने में सफलता हासिल की है. मार्च माह से लापता युवक और युवती को मनाली से बरामद किया गया है.

missing couple recovered from manali
missing couple recovered from manali

हमीरपुर: मार्च माह में गुमशुदगी के दो अलग मामलों को नादौन पुलिस ने सुलझा लिया है. गुमशुदा चल रहे प्रवासी युवक और युवती को पुलिस ने मनाली से बरामद किया है. बुधवार को उन्हें नादौन थाना लाया गया है. राजस्थान का युवक शहर के वार्ड नंबर- 6 और बिहार की युवती वार्ड नंबर- 1 में झुग्गी बस्ती में रहते थे.

दोनों 13 मार्च से घर से गायब थे, इसके बारे में दोनों के परिजनों ने गुमशुदगी के मामले दर्ज करवाए थे. इसके बाद से ही पुलिस इन्हें ढूंढ रही थी. मंगलवार को पुलिस को इनके मनाली में होने का पता चला. जहां पुलिस टीम ने दबिश करके उन्हें बरामद कर लिया और नादौन ले आए.

दोनों ने बताया कि वह नादौन से पहले शिमला गए और बाद में मनाली चले गए. इस दौरान दोनों ने मंदिर में विवाह भी कर लिया. थाना प्रभारी प्रवीण राणा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों को अदालत में पेश किया जाएगा. उन्होंने कहा कि गत 3 माह से इनकी तलाश की जा रही थी.

नादौन थाना प्रभारी प्रवीण राणा ने बताया कि दोनों 13 मार्च से घर से गायब थे, इसके बारे में दोनों के परिजनों ने अलग-अलग गुमशुदगी के मामले दर्ज करवाए थे. मनाली में पुलिस टीम ने दबिश देकर उन्हें बरामद किया गया.

ये भी पढ़ें: कोरोना से जंग जीतने के बाद निभाई शादी की रस्में, नवदंपति ने लोगों से की ये अपील

हमीरपुर: मार्च माह में गुमशुदगी के दो अलग मामलों को नादौन पुलिस ने सुलझा लिया है. गुमशुदा चल रहे प्रवासी युवक और युवती को पुलिस ने मनाली से बरामद किया है. बुधवार को उन्हें नादौन थाना लाया गया है. राजस्थान का युवक शहर के वार्ड नंबर- 6 और बिहार की युवती वार्ड नंबर- 1 में झुग्गी बस्ती में रहते थे.

दोनों 13 मार्च से घर से गायब थे, इसके बारे में दोनों के परिजनों ने गुमशुदगी के मामले दर्ज करवाए थे. इसके बाद से ही पुलिस इन्हें ढूंढ रही थी. मंगलवार को पुलिस को इनके मनाली में होने का पता चला. जहां पुलिस टीम ने दबिश करके उन्हें बरामद कर लिया और नादौन ले आए.

दोनों ने बताया कि वह नादौन से पहले शिमला गए और बाद में मनाली चले गए. इस दौरान दोनों ने मंदिर में विवाह भी कर लिया. थाना प्रभारी प्रवीण राणा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों को अदालत में पेश किया जाएगा. उन्होंने कहा कि गत 3 माह से इनकी तलाश की जा रही थी.

नादौन थाना प्रभारी प्रवीण राणा ने बताया कि दोनों 13 मार्च से घर से गायब थे, इसके बारे में दोनों के परिजनों ने अलग-अलग गुमशुदगी के मामले दर्ज करवाए थे. मनाली में पुलिस टीम ने दबिश देकर उन्हें बरामद किया गया.

ये भी पढ़ें: कोरोना से जंग जीतने के बाद निभाई शादी की रस्में, नवदंपति ने लोगों से की ये अपील

Last Updated : Jul 2, 2020, 2:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.