रामपुर: शिमला जिला के रामपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत देवनगर में बीते दिन हुई भारी बारिश व तूफान से क्षेत्र में सेब की फसल को भारी नुकसान हुआ है. ग्राम पंचायत के गांव सोबड़ी, देवरी, थडी, देवनगर के बागवानों की फसल पुरी तरह तबाह हुई है.
देवनगर में बारिश बागवानों को लिए बनी आफत, लाखों का सेब बर्बाद - बारिश से तबाही
देवनगर में बारिश व तूफान से क्षेत्र में सेब की फसल को भारी नुकसान हुआ है. ग्राम पंचायत के गांव सोबड़ी, देवरी, थडी, देवनगर के बागवानों की फसल पुरी तरह तबाह हुई है.
तूफान से तबाह हुई सेब की फसल
रामपुर: शिमला जिला के रामपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत देवनगर में बीते दिन हुई भारी बारिश व तूफान से क्षेत्र में सेब की फसल को भारी नुकसान हुआ है. ग्राम पंचायत के गांव सोबड़ी, देवरी, थडी, देवनगर के बागवानों की फसल पुरी तरह तबाह हुई है.
Intro:
देवनगर में बरपा कुदरत का कहर बागवानों की सेब की फसल की तबाह
रामपुर बुशहर, 28 जून मीनाक्षी
शिमला जिला के रामपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत देवनगर में बीते दिन हुई भारी बारिश व तुफान से क्षेत्र में सेब की फसल को भारी नुकसान हुआ है। ग्राम पंचायत के गांव सोबड़ी, देवरी, थडी, देवनगर के बागवानों की फसल पुरी तरह तबाह हुई है। बागवान महेन्द्र मेहता, भजन दास, संदीप, गुलाब सिंह, लायक राम, शालीग राम, कुशाल चंद, अशोक कुमार, धर्म सैन, बंका राम, दिनेश कुमार कमलेश कुमार महेर सिंह आदि बागवानों का कहना है कि गुरूवार को क्षेत्र में तुफान आने से भारी तहबाई हुई है। जिससे बागवानों के बगीचों को भारी नुकसान हुआ है। बागवानों का कहना है कि 80 से 90 के करीब बागवानों का नुकसान हुआ है। उनका कहना है कि क्षेत्र में हर साल लगभग 60 हजार के करीब सेब की पेटियां होती है लेकिन इस बार भारी तुफन ने सेब को नष्ट कर दिया है।
बाक्स
वहीं तहसीलदार रामपुर विपिन ठाकुर ने बताया कि आकलन करने के लिए राजस्व की टीम को मौके के लिए भेजा गया है इसके अलावा उद्यान विभाग की टीम को भी मौके के लिए भेजा है।
फोटो कैप्शन 1
रामपुर बुशहर : तुफान से हुई सेब की फसल तबाह।
Body:रामपुर Conclusion:
देवनगर में बरपा कुदरत का कहर बागवानों की सेब की फसल की तबाह
रामपुर बुशहर, 28 जून मीनाक्षी
शिमला जिला के रामपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत देवनगर में बीते दिन हुई भारी बारिश व तुफान से क्षेत्र में सेब की फसल को भारी नुकसान हुआ है। ग्राम पंचायत के गांव सोबड़ी, देवरी, थडी, देवनगर के बागवानों की फसल पुरी तरह तबाह हुई है। बागवान महेन्द्र मेहता, भजन दास, संदीप, गुलाब सिंह, लायक राम, शालीग राम, कुशाल चंद, अशोक कुमार, धर्म सैन, बंका राम, दिनेश कुमार कमलेश कुमार महेर सिंह आदि बागवानों का कहना है कि गुरूवार को क्षेत्र में तुफान आने से भारी तहबाई हुई है। जिससे बागवानों के बगीचों को भारी नुकसान हुआ है। बागवानों का कहना है कि 80 से 90 के करीब बागवानों का नुकसान हुआ है। उनका कहना है कि क्षेत्र में हर साल लगभग 60 हजार के करीब सेब की पेटियां होती है लेकिन इस बार भारी तुफन ने सेब को नष्ट कर दिया है।
बाक्स
वहीं तहसीलदार रामपुर विपिन ठाकुर ने बताया कि आकलन करने के लिए राजस्व की टीम को मौके के लिए भेजा गया है इसके अलावा उद्यान विभाग की टीम को भी मौके के लिए भेजा है।
फोटो कैप्शन 1
रामपुर बुशहर : तुफान से हुई सेब की फसल तबाह।
Body:रामपुर Conclusion: