शिमला: राजधानी शिमला में बीती रात से जम कर बारिश हो रही है, जिसके चलते जगह जगह पेड़ गिरने से गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है. खलीनी के पास पेड़ गिरने से सड़क किनारे खड़ा एक ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. साथ ही सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए ठप हो गई. कई घंटों तक टूटीकंडी और खलीनी की तरफ से सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं. वहीं, पेड़ गिरने से कई जगह बिजली के खंभे टूट गए हैं, जिससे विद्युत आपूर्ति ठप हो गई.
विकासनगर में भी देवदार के दो पेड़ एक साथ गिर गए. इससे बिजली का ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त (power transformer damaged) हो गया. ट्रांसफार्मर के भी गिरने का खतरा है. देर रात से ही इलाके में बिजली गुल है. शहर में कई जगहों पर नालों का पानी और मलबा सड़कों पर आ गया है. भारी बारिश से ढली बाईपास पर पत्थर गिरने का सिलसिला फिर शुरू हो गया है. यहां रुक-रुक कर पहाड़ी से पत्थर गिर रहे हैं, जिससे सफर खतरे से खाली नहीं है. इसके अलावा छोटा शिमला से संजौली वाले क्षेत्र में भी भूस्खलन हुआ है. फागली में सड़क पर पेड़ गिरा है और जगह-जगह भूस्खलन भी हो रहा है.
वहीं, रविवार देर शाम रेलवे स्टेशन के पास सड़क पर देवदार का भारी भरकम पेड़ गिर गया. गनीमत यह रही कि जब पेड़ गिरा उस समय कोई वाहन नहीं गुजर रहा था. वहीं, पेड़ गिरने से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह आए ठप हो गई है. हालांकि पेड़ हटाने के लिए कर्मी लगाए गए हैं और जल्द ही पेड़ को हटाने की बात कही जा रही है. पेड़ गिरने से काफी देर तक दोनों तरफ जाम लगा रहा. वहीं, न्यू बस स्टैंड टूटीकंडी के लिए वाहनों की आवाजाही जहा बाय खलीनी से की जा रही है, जबकि टूटू बालुगंज के लिए गाड़ियां चौड़ा मैदान से भेजी जा रही है.
मौसम विभाग शिमला (Meteorological Department Shimla) ने प्रदेश के मैदानी और मध्य पर्वतीय हिस्सों में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इस दौरान लोगों से नदी-नालों से दूर रहने की अपील की गई है. प्रदेश में कई जगह भूस्खलन की आशंका भी जताई गई है. मौसम विभाग की ओर से ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा के कई क्षेत्रों में रविवार को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है, जिसके बाद जम कर बारिश हो रही है. प्रदेश 28 अगस्त तक प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है.
मौसम विभाग के निदेशक (director of meteorological department) सुरेंद्र पॉल का कहना है कि प्रदेश के कई हिस्सों में बीते 24 घंटों के दौरान बारिश हो रही है और आगामी तीन दिन कुछ एक स्थानों पर ही बारिश होने की संभावना है. प्रदेश में 28 अगस्त तक मौसम खराब बना रहेगा.
ये भी पढ़ें: बीजेपी विधायक अनिल शर्मा ने एक बार फिर जयराम सरकार को घेरा, लगाए ये आरोप
ये भी पढ़ें: जयराम के विधायक का अजीब तर्क, 'रैलियों से नहीं फैलता कोरोना, विपक्ष का काम है आलोचना करना'