रामपुरः जिला शिमला के रामपुर में 7 से 9 फरवरी तक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इस कबड्डी प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर रविवार को बुशहर कबड्डी संघ के अध्यक्ष सुभाष रांझा की अध्यक्षता में बैठक की गई.
कबड्डी संघ अध्यक्ष सुभाष रांझा ने बताया कि 7 से 9 फरवरी तक राज्य स्तरीय महिला और पुरूष वरिष्ठ वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता का रामपुर को आयोजन करने का मौका मिला है. इस कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन के लिए रविवार को आयोजित बैठक में विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया. इस कबड्डी प्रतियोगिता में प्रदेश के साथ देश विदेश में कबड्डी का नेतृत्व कर चुके राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी अपने-अपने जिला की टीमों से भाग लेंगे. इंडियन कबड्डी टीम के कप्तान अजय ठाकुर के अलावा अन्य खिलाड़ी भी प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण होंगे. साथ ही इस कबड्डी प्रतियोगिता में महिला और पुरूष वर्ग में कुल 25 टीमों सहित 400 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.
अध्यक्ष सुभाष रांझा ने बताया कि खिलाड़ियों के रहने, खाने-पीने और अन्य सभी प्रकार की व्यवस्था का इंतजाम बेहतरीन तरीके से करने का प्रयास किया जा रहा है. प्रतियोगिता के आयोजन में स्थानीय प्रशासन और लौगों की ओर से पूरा सहयोग भी मिल रहा है.
ये भी पढे़ंः विपरीत परिस्थितियों में नहीं छोड़ा साहस, बर्फ में 8KM पैदल चलकर डालिमा ने नौनिहालों को पिलाई पोलियो ड्रॉप्स