ETV Bharat / state

राठौर ने पदाधिकारियों को दिए की पार्टी की विचारधारा और कार्यक्रमों को जनता तक पहुंचाने के निर्देश

कांग्रेस ट्रेनिंग विभाग के पदाधिकारियों की वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि प्रदेश में इस समय कोरोना महामारी से हर वर्ग परेशान व प्रभावित है. उन्होंने कहा कि भाजपा की धुर्वीकरण की नीति से आज देश की एकता और अखंडता को खतरा पैदा हो रहा है, इसलिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं के कंधों पर एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, जिसे उन्हें पूरा करना है.

Kuldeep Singh Rathore news, कुलदीप सिंह राठौर न्यूज
कुलदीप सिंह राठौर.
author img

By

Published : May 13, 2021, 10:20 PM IST

शिमला: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कांग्रेस ट्रेनिंग विभाग के पदाधिकारियों से पार्टी की नीतियों व कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान करते हुए कहा है कि देश की एकता व साम्प्रदायिक सौहार्द को मजबूत रखने की कांग्रेस पर एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है.

उन्होंने कहा कि भाजपा की धुर्वीकरण की नीति से आज देश की एकता और अखंडता को खतरा पैदा हो रहा है, इसलिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं के कंधों पर एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, जिसे उन्हें पूरा करना है. वीरवार को प्रदेश कांग्रेस ट्रेनिंग विभाग के पदाधिकारियों की वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में इस समय कोरोना महामारी से हर वर्ग परेशान व प्रभावित हैं.

कोरोना को लेकर स्वास्थ्य सेवाएं अस्त व्यस्त हो कर रह गई है. प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही हैं,जबकि कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या से चिंताएं ओर भी बढ़ती जा रही है.

भाईचारे को बढ़ाने की बहुत ही आवश्यकता

राठौर ने कहा कि आज देश प्रदेश में मानवता और आपसी भाईचारे को बढ़ाने की बहुत ही आवश्यकता है. इस महामारी के दौर में हमें एक दूसरे का सहारा बनते हुए आगे आना है. आपदा में अवसर तलाशने वालों को बेनकाब करते हुए लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है. यह सब कांग्रेस ट्रेनिंग विभाग बखूबी कर सकता है.

राठौर ने कहा कि कोरोना को लेकर लोगों में भय फैलता जा रहा है, क्योंकि देश प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं व शासकीय व्यवस्था पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गई है. लोग हतोत्साहित हो गए है. देश में आज ऐसी सरकार बैठी है जिसे लोगों की नहीं अपनी राजनीति की ज्यादा चिंता है.

कांग्रेस देश प्रदेश में लोगों का दुःख दर्द दूर करने का हरसंभव प्रयास कर रही है. प्रदेश में गांधी हेल्पलाइन के तहत कोरोना प्रभावित लोगों व परिवारों की हर संभव मदद की जा रही है. इस मदद को बढ़ाने के लिए पार्टी के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की समान भागीदारी आवश्यक है तभी कांग्रेस का सपना साकार होगा.

ये भी पढ़ें- शिमला सहित कई हिस्सों में हो रही झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

शिमला: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कांग्रेस ट्रेनिंग विभाग के पदाधिकारियों से पार्टी की नीतियों व कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान करते हुए कहा है कि देश की एकता व साम्प्रदायिक सौहार्द को मजबूत रखने की कांग्रेस पर एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है.

उन्होंने कहा कि भाजपा की धुर्वीकरण की नीति से आज देश की एकता और अखंडता को खतरा पैदा हो रहा है, इसलिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं के कंधों पर एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, जिसे उन्हें पूरा करना है. वीरवार को प्रदेश कांग्रेस ट्रेनिंग विभाग के पदाधिकारियों की वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में इस समय कोरोना महामारी से हर वर्ग परेशान व प्रभावित हैं.

कोरोना को लेकर स्वास्थ्य सेवाएं अस्त व्यस्त हो कर रह गई है. प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही हैं,जबकि कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या से चिंताएं ओर भी बढ़ती जा रही है.

भाईचारे को बढ़ाने की बहुत ही आवश्यकता

राठौर ने कहा कि आज देश प्रदेश में मानवता और आपसी भाईचारे को बढ़ाने की बहुत ही आवश्यकता है. इस महामारी के दौर में हमें एक दूसरे का सहारा बनते हुए आगे आना है. आपदा में अवसर तलाशने वालों को बेनकाब करते हुए लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है. यह सब कांग्रेस ट्रेनिंग विभाग बखूबी कर सकता है.

राठौर ने कहा कि कोरोना को लेकर लोगों में भय फैलता जा रहा है, क्योंकि देश प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं व शासकीय व्यवस्था पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गई है. लोग हतोत्साहित हो गए है. देश में आज ऐसी सरकार बैठी है जिसे लोगों की नहीं अपनी राजनीति की ज्यादा चिंता है.

कांग्रेस देश प्रदेश में लोगों का दुःख दर्द दूर करने का हरसंभव प्रयास कर रही है. प्रदेश में गांधी हेल्पलाइन के तहत कोरोना प्रभावित लोगों व परिवारों की हर संभव मदद की जा रही है. इस मदद को बढ़ाने के लिए पार्टी के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की समान भागीदारी आवश्यक है तभी कांग्रेस का सपना साकार होगा.

ये भी पढ़ें- शिमला सहित कई हिस्सों में हो रही झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.