रामपुर/शिमला: उपमंडल रामपुर में यातायात व्यवस्था व सुरक्षा को लेकर उपमंडलाधिकारी सुरेंद्र मोहन की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारी, व्यवसायी व रामपुर नगर परिषद के सदस्य भी मौजूद रहे.
इस दौरान रामपुर एनएच 5 पर यातायात की सुरक्षा और लोगों को पैदल चलने में परेशानी न आने को लेकर चर्चा की गई. बता दें कि विकास के दौर में इन महत्त्वपूर्ण बुनियादी बातों पर विचार जरूरी है, जिससे ग्लोबल स्मार्ट विलेज के समांतर हम अपने देश के शहरों और कस्बों को सुरक्षित, स्वच्छ और समुचित परिवेश में ढाल पाएं.
रामपुर के मुख्य बाजार में आए दिन यातायात की समस्या अधिक बढ़ गई है, जिस पर काम करना जरूरी है. वहीं, बैठक में उपमंडलाधिकारी ने पुलिस को आदेश किए कि वह एनएच पर खास ध्यान रखें. बेतरतीब ढंग से लगाए गए वाहनों के चलान किए जाए.
साथ ही बैठक के दौरान नगर परिषद को बताया कि वह शहर में बढ़ रहे वाहनों को देखते हुए आने वाले समय में और पार्किंग बनाने के लिए जगह को चिन्हित करें.
ये भी पढ़ें: साल 2022 तक प्राकृतिक खेती से जोड़े जाएंगे 9 लाख से ज्यादा किसान: कृषि मंत्री