शिमला: राजधानी शिमला के बाजारों में दुकानों के आगे अतिक्रमण करने वालों की अब खैर नहीं. नगर निगम शिमला अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने जा रहा है. बीते दिनों उपायुक्त शिमला और नगर निगम के आयुक्त द्वारा बाजारों का निरीक्षण किया गया तो बाजारों में दुकानदारों ने दुकानों से आगे सड़क तक सामान लगाया था, जिसके चलते लोगों का गुजरना मुश्किल हो रहा है. इसको देखते हुए दुकानदारों को अतिक्रमण ना करने की चेतावनी दी.
अब यदि कोई दुकानदार दुकानों के बाहर सामान लगाता है तो उनके खिलाफ नगर निगम सख्त कार्रवाई करेगा. नगर निगम के आयुक्त पंकज राय ने कहा कि लोअर बाजार और राम बाजार में दुकानों के आगे सामान लगा देते हैं, जिसके चलते लोगों का चलना मुश्किल हो रहा है.
सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन भी नहीं किया जा रहा है. इसको देखते हुए दुकानदारों को एक बार चेतावनी दी गई है और अब यदि कोई दुकानदार अतिक्रमण करता है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और चालान किए जाएंगे. कोरोना को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है. ऐसे में बाजारों में लोग भीड़ इकट्ठी ना हो इसको देखते हुए नगर निगम अपने कर्मचारियों को बाजारों में नजर रखने के लिए तैनात भी कर रहा है.
बता दें शिमला के लोअर बाजार में दुकानों के आगे भी दुकानदार अपना सामान रख रहे हैं, जिससे बाजार से गुजरना लोगों का मुश्किल हो रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं हो पा रहा है. इसको देखते हुए अब नगर निगम ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.