शिमला: नगर निगम शिमला के लिए 2 मई को होने वाले चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की चौथी व आखिरी लिस्ट जारी कर दी. सोमवार रात को कांग्रेस ने लिस्ट जारी की ,जिसमें 8 वार्डों से प्रत्याशियों के नाम तय किए गए हैं. कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह की ओर लिस्ट फाइनल करने के बाद यह जारी की गई है. अब इसके साथ ही कांग्रेस सभी 34 वार्डों के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर उन्हें मैदान में उतार चुकी है.
इन्हें दिया कांग्रेस ने टिकट: कांग्रेस ने शिमला नगर निगम निगम चुनाव के लिए सोमवार रात पार्टी प्रत्याशियों की आखिरी लिस्ट जारी कर दी. इनमें 8 वार्डों से पार्टी ने अपने उम्मीदवारों के नाम तय किए हैं. जिन वार्डों से प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की गई है उनमें टुटू से मोनिका भारद्वाज, कृष्णानगर से विपिन सिंह, इंजन घर वार्ड से अंकुश वर्मा, अपर ढली से नरेंद्र चौहान, मल्याणा से शांता वर्मा, कसुम्पटीसे लक्ष्मी चौहान, विकास नगर से रचना भारद्वाज और खलीणी से चमन प्रकाश शामिल है.
34 वार्डों के लिए चार लिस्ट में जारी किए नाम: इसके साथ ही कांग्रेस नगर निगम के सभी 34 वार्डों के लिए अपने प्रत्याशियों से नामों की घोषणा कर चुकी है. कांग्रेंस ने मंगलवार को अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की थी, जिनमें 7 प्रत्याशियों के नाम फाइनल किए गए. इसके बाद बुधवार को दूसरी लिस्ट जारी की जिसमें 9 प्रत्याशियों को शामिल किया गया. इसके बाद कांग्रेस ने रविवार देर रात अपने प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट की थी जिसमें 10 प्रत्याशियों के तय किए गए हैं. इसके बाद सोमवार को कांग्रेस ने बाकी बचे 8 वार्डों के लिए भी नामों का ऐलान कर दिया.
आज भरे जाएंगे नामांकन: इन सीटों पर सबसे ज्यादा पेंच फसा हुआ था ,क्योंकि इनमें टिकट पाने के लिए प्रत्याशियों में जबर्दस्त स्पर्धा थी. यही वजह है कि पार्टी को इन वार्डों के नाम आखिर में जारी करने पड़े. इस तरह अब सभी वार्डों के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा के बाद आज नामांकन पत्र दाखिल कर दिए जाएंगे.इसके बाद सभी प्रत्याशी अपने –अपने वार्डों में प्रचार कार्यों में जुटेंगे.
कांग्रेस ने 5 मंत्रियों और 6 सीपीएस को जिम्मेदारी सौंपी: कांग्रेस ने शहर के सभी वार्डों को 8 सेक्टरों में बांटकर इनके लिए मंत्रियों, सीपीएस और विधायकों की तैनाती भी की है. 5 मंत्रियों के साथ ही 6 सीपीएस और 22 विधायकों को पार्टी ने चुनावी जिम्मेदारियां देकर नगर निगम के चुनाव जीतने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. बता दें कि शिमला नगर निगम चुनाव के नतीजे 4 मई को आएंगे.
ये भी पढ़ें : MC Shimla Election: माकपा और AAP बिगाड़ सकती है कांग्रेस-भाजपा के चुनावी समीकरण, जानें कैसे