शिमला: प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर से हालात चिंताजनक बने हुए हैं. अभी तक 10645 कोरोना के एक्टिव केस हैं. इसके अलावा 1230 लोगों की मौत हो चुकी है. हालातों को बिगड़ते देख आब प्रदेश सरकार ने कोविड अस्पतालों और केंद्रों में अब एमबीबीएस चौथे और पांचवें वर्ष के करीब 500 स्टूडेंट्स की भी ड्यूटी लगाने के आदेश दिये हैं.
नर्सिंग छात्रों को भी कोविड ड्यूटी में भेजने के आदेश
सरकारी और निजी संस्थानों से बीएससी नर्सिंग कर रही अंतिम वर्ष की करीब 1000 छात्राओं को भी कोविड ड्यूटी में भेजने के आदेश दिए गए हैं. ड्यूटी से पहले प्रशिक्षु डॉक्टरों व नर्सों को जागरूक किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: कोरोना काल में सुधीर शर्मा का बड़ा ऐलान, अपने घर को कोविड सेंटर बनाने का दिया ऑफर
कोरना गाइडलाइंस पालन करने की सलाह
हिमाचल प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर में 25 फीसदी ऐसे लोगों की मौत हुई है, जिनकी उम्र 60 साल से कम है. ऐसे में सरकार ने सावधानी बरतने के साथ कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की सलाह दी है. प्रदेश का युवा वर्ग भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहा है. हाल ही में कुल्लू और ऊना जिले में 20 से 25 साल आयु के युवाओं की भी कोरोना से मौत हुई है.
ये भी पढ़ें: ऊनाः 18 वर्ष से अधिक के युवाओं को वैक्सीनेट करने की तैयारियां शुरू, साइट्स में नहीं किया कोई इजाफा