शिमला: मनोहर हत्याकांड को लेकर हिमाचल में सियासत तेज हो गई है. सीएम सुक्खू ने जहां आरोपियों की गिरफ्तारी होने और सजा दिलाने की बात कही है. वहीं, बीजेपी लगातार मनोहर हत्याकांड को लेकर सरकार पर सवाल उठा रही है. वहीं, आज पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल चंबा जाएंगे. जहां वो मनोहर के पीड़ित परिजनों से मुलाकात करेंगे. वहीं, क्षेत्र में तनाव को देखते हुए धारा 144 लगाई गई है.
चंबा मनोहर हत्याकांड के बाद से ही हिमाचल में राजनीतिक तेज हो गई है. मामले में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. साथ ही घटना को गहरी साजिश बताते हुए मामले में एनआईए जांच की मांग की है. इतना ही नहीं जयराम ने घटना के तार आतंकियों से जुड़े होने की भी बात कही है. वहीं, आज नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल चंबा में मनोहर के परिजनों से मुलाकात करेंगे.
-
हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ @rajeevbindal जी और नेता प्रतिपक्ष श्री @jairamthakurbjp जी कल चंबा के सलूणी में मृतक मनोहर के परिजनों से मिलेंगे।#चंबा_जघन्य_हत्याकांड#JusticeForManohar
— BJP Himachal Pradesh (@BJP4Himachal) June 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ @rajeevbindal जी और नेता प्रतिपक्ष श्री @jairamthakurbjp जी कल चंबा के सलूणी में मृतक मनोहर के परिजनों से मिलेंगे।#चंबा_जघन्य_हत्याकांड#JusticeForManohar
— BJP Himachal Pradesh (@BJP4Himachal) June 15, 2023हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ @rajeevbindal जी और नेता प्रतिपक्ष श्री @jairamthakurbjp जी कल चंबा के सलूणी में मृतक मनोहर के परिजनों से मिलेंगे।#चंबा_जघन्य_हत्याकांड#JusticeForManohar
— BJP Himachal Pradesh (@BJP4Himachal) June 15, 2023
बता दें कि 9 जून को चंबा में एक युवक का शव कई टुकड़ों में मिला था. जिसके बाद से लोगों में आक्रोश है. पुलिस जांच में पता चला है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. जानकारी के अनुसार विशेष समुदाय की लड़की से मनोहर का प्रेम प्रसंग चल रहा था. आरोप है कि इस प्रेम प्रसंग से नाराज परिजनों ने मनोहर की हत्या कर कई टुकड़ों में शव को बोरे में डालकर फेंक दिया.
घटना का खुलासा होते ही पूरे प्रदेश में सनसनी फैल गई. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, घटना से गुस्साए लोगों ने बीते दिन आरोपियों के घर को जला दिया. क्षेत्र में तनाव की स्थिति देखते हुए धारा 144 लगाई गई है.
ये भी पढ़ें: Chamba Manohar Murder: जयराम ठाकुर ने मनोहर हत्याकांड में की NIA जांच की मांग, आतंकियों से संपर्क के लगाए आरोप