शिमलाः प्रदेश में 6 जनवरी से बर्फबारी और बारिश का कहर जारी है. भारी बर्फबारी और बारिश से कई सड़क मार्ग बंद हैं और प्रदेश के कई हिस्सों में बिजली और पानी की किल्लत है.
वहीं, बुधवार को पूर्व मंत्री व मंडी विधायक अनिल शर्मा मंडी से सचिवालय की ओर आ रहे थे. इसी बीच विधायक की गाड़ी बर्फ में जा फंसी. स्थानीय प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.
बता दें कि प्रदेशभर में बर्फबारी और बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है. हिमपात की वजह से पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में है. वहीं, मौसम विभाग ने बुधवार को समूचे प्रदेश में मौसम खराब रहने की चेतवानी जारी की है. हालांकि गुरुवार को मौसम साफ रहने की संभावना जताई जा रही है जबकि 11 जनवरी के बाद फिर से मौसम करवट बदलेगा. खराब मौसम के चलते प्रशासन ने लोगों को सावधानी बरतने की अपील भी की है.
ये भी पढ़ें- विधनासभा में मिली आरक्षण व्यवस्था को बढ़ाने की मंजूरी, राजीव बिंदल ने सभी सदस्यों का जताया आभार
ये भी पढ़ें- शिमला में बर्फबारी से वाहनों की आवाजाही ठप, सड़कों बहाल करने में जुटा प्रशासन