ETV Bharat / state

हाथरस कांड: शिमला में जलाया योगी का पुतला, यूपी में राष्ट्रपति शासन लागाने की मांग - Himachal Congress

हाथरस में युवती के साथ हुई बर्बरता के खिलाफ हिमाचल में कांग्रेस भी सड़क पर उतर गई है. राजधानी शिमला में महिला कांग्रेस ने कार्ट रोड पर रैली निकाली और उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका.

mahila congress protest
महिला कांग्रेस का विरोध
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 6:11 PM IST

शिमला: यूपी के हाथरस में युवती के साथ हुई बर्बरता के खिलाफ हिमाचल में कांग्रेस भी सड़क पर उतर गई है. राजधानी शिमला में महिला कांग्रेस ने कार्ट रोड पर रैली निकाली और उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका.

इस दौरान महिला कांग्रेस ने योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की औार योगी सरकार को हटाकर राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की. साथ ही महिला कांग्रेस ने दोषियों को सीधे फांसी पर लटकाने की अपील की. महिला कांग्रेस ने आरोप लगाया कि योगी राम राज्य की बड़ी बड़ी दुहाई देते थे, लेकिन योगी राज में महिलाओं की इज्जत खुलेआम लूटी जा रही है और सरकार तमाशा देख रही है.

वीडियो

प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष जैनब चंदेल ने कहा कि देश मे महिलाओं और बेटियों के प्रति अत्याचार बढ़ रहे हैं और केंद्र सरकार मूकदर्शक बन कर तमाशा देख रही है. हाथरस में यूपी सरकार पहले इंकार करती रही कि बलात्कार नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि युवती के साथ गैंग रेप हुआ और उसकी गर्दन तोड़ी गई. जुबान काट दी गई और अपना पाप छुपाने के लिए आधी रात को उस बेटी का दाह संस्कार भी कर दिया गया, जोकि मानवाधिकार का हनन भी है. उन्होंने कहा कि युवती की मां अंतिम बार बेटी को देखने के लिए बिलखती रही, लेकिन बिना परिजनों के युवती के शव को जला दिया गया.

जैनब चंदेल ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है, लेकिन इस तरह से बेटियों को बचा रही है. हाथरस में बेटी की जुबान ही काट दी ग,ई लेकिन ये सरकार गूंगी बहरी हो गई है. उन्होंने कहा कि हाथरस की बेटी को न्याय दिलाने के लिए महिला कांग्रेस सड़कों पर उतर कर अपना प्रदर्शन जारी रखेगी.

ये भी पढ़ें: हाथरस गैंगरेप के दोषियों को फांसी देने की मांग, समता सैनिक दल ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

शिमला: यूपी के हाथरस में युवती के साथ हुई बर्बरता के खिलाफ हिमाचल में कांग्रेस भी सड़क पर उतर गई है. राजधानी शिमला में महिला कांग्रेस ने कार्ट रोड पर रैली निकाली और उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका.

इस दौरान महिला कांग्रेस ने योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की औार योगी सरकार को हटाकर राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की. साथ ही महिला कांग्रेस ने दोषियों को सीधे फांसी पर लटकाने की अपील की. महिला कांग्रेस ने आरोप लगाया कि योगी राम राज्य की बड़ी बड़ी दुहाई देते थे, लेकिन योगी राज में महिलाओं की इज्जत खुलेआम लूटी जा रही है और सरकार तमाशा देख रही है.

वीडियो

प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष जैनब चंदेल ने कहा कि देश मे महिलाओं और बेटियों के प्रति अत्याचार बढ़ रहे हैं और केंद्र सरकार मूकदर्शक बन कर तमाशा देख रही है. हाथरस में यूपी सरकार पहले इंकार करती रही कि बलात्कार नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि युवती के साथ गैंग रेप हुआ और उसकी गर्दन तोड़ी गई. जुबान काट दी गई और अपना पाप छुपाने के लिए आधी रात को उस बेटी का दाह संस्कार भी कर दिया गया, जोकि मानवाधिकार का हनन भी है. उन्होंने कहा कि युवती की मां अंतिम बार बेटी को देखने के लिए बिलखती रही, लेकिन बिना परिजनों के युवती के शव को जला दिया गया.

जैनब चंदेल ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है, लेकिन इस तरह से बेटियों को बचा रही है. हाथरस में बेटी की जुबान ही काट दी ग,ई लेकिन ये सरकार गूंगी बहरी हो गई है. उन्होंने कहा कि हाथरस की बेटी को न्याय दिलाने के लिए महिला कांग्रेस सड़कों पर उतर कर अपना प्रदर्शन जारी रखेगी.

ये भी पढ़ें: हाथरस गैंगरेप के दोषियों को फांसी देने की मांग, समता सैनिक दल ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.