शिमला: बीजेपी सांसद एवं कुश्ती फेडरेशन के अध्यक्ष बृजभूषण शरण को गिरफ्तार करने के लिए कांग्रेस पार्टी केंद्र की मोदी सरकार पर लगातार दबाव बनाए हुए है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि केंद्र की मोदी सरकार तानाशाह बनकर आरोपी सांसद को बचाने में लगी हुई है. महिला कांग्रेस अध्यक्ष जैनब चंदेल ने शिमला में एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मोदी सरकार अपने आरोपी सांसद को बचाने की हर संभव कोशिश कर रही है. जबकि जिन बेटियों के साथ अन्याय हुआ है, उनको जेल में डाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिस आरोपी को जेल में होने चाहिए था, उसको बचाया जा रहा है.
महिला कांग्रेस का मोदी सरकार पर गंभीर आरोप: महिला कांग्रेस अध्यक्ष जैनब चंदेल ने कहा कि बीते 28 मई को बेटियों को किस तरह से घसीटा और पीटा गया, यह पूरे देश व दुनिया ने देखा, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार की पुलिस ऐसा करने में जरा सी भी नहीं हिचकिचाई. जैनब चंदेल ने कहा कि जिन बेटियों ने ओलंपिक में देश का तिरंगा लहराया, वह अपने साथ हुए अन्याय के लिए लड़ रही हैं और उनकी आवाज को दबाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ और बहुत हुआ बेटियों के साथ अत्याचार जैसे नारे लगाती रही है, जो किल मात्र जुमले ही हैं. असल में मोदी सरकार महिलाओं के हितों का संरक्षण करने में नाकाम रही है.
'बेटियों को जलील कर रही मोदी सरकार': महिला कांग्रेस अध्यक्ष जैनब चंदेल ने कहा कि देश की महिलाओं में इस घटना से भारी आक्रोश है. देश के लोगों में भी इस बात से लेकर आक्रोश है कि जिन महिला कुश्ती खिलाड़ियों के साथ अन्याय हुआ है, उनको न्याय नहीं बल्कि जलील किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र की गूंगी बहरी सरकार उनकी आवाज नहीं सुन रही है. केंद्र की तानाशाह सरकार ने 28 मई को देश की बेटियों को जलील किया. देश का नाम रोशन करने वाली बेटियों गिरफ्तार की जा रही हैं, जबकि आरोपी आराम से संसद में बैठे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी की महिला मंत्री इस पर चुप्पी साधे हुए हैं और पूरी भाजपा ने अपने एक सांसद के आगे घुटने टेक रखे हैं, उस पर कार्रवाई करने की बजाए सरकार ने उल्टा महिला कुश्ती खिलाड़ियों पर कई केस बना डाले. उन्होंने सरकार से मांग की कि आरोपी सांसद पर तुरंत कार्रवाई करते हुए उसको गिरफ्तार किया जाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसको बर्दाश्त नहीं करेगी और वह इस अन्याय के साथ पीड़ित बेटियों के साथ खड़ी है.
ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest: महिला पहलवानों के समर्थन में उतरा महागठबंधन, 3 जून को पटना में कैंडल मार्च