ETV Bharat / state

शिमला पहुंचे महेश्वर सिंह ठाकुर, कहा- जनता जो कहेगी वही फैसला लूंगा - himachal pradesh assembly election 2022

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बुलावे पर शिमला पहुंचे महेश्वर सिंह ने कहा कि जनता जो कहेगी वही फैसला लेंगे. (Maheshwar Singh )

Himachal Election 2022
महेश्वर सिंह
author img

By

Published : Oct 27, 2022, 4:21 PM IST

Updated : Oct 27, 2022, 4:32 PM IST

शिमला: कुल्लू से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे महेश्वर सिंह को बातचीत के लिए शिमला में बुलाया गया है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और मुख्यमंत्री सहित पार्टी के तमाम तमाम नेता उनके साथ शिमला में बैठक कर रहे हैं. इस बैठक का मकसद महेश्वर सिंह को मनाना है, जो कि कुल्लू से टिकट काटे जाने के बाद निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं.

जनता का फैसला मान्य: बैठक से पहल महेश्वर सिंह ठाकुर ने कहा कि वे इस बैठक में पार्टी नेताओं द्वारा लिए गए फैसले से अपनी जनता को अवगत कराएंगे. लोगों ने कहा है कि अपना फैसला खुद नहीं लेना, बैठक में जो होगा, उसके बाद जनता ही फैसला लेगी. इस तरह जनता का जो भी फैसला होगा वह मान्य होगा. बता दें, भाजपा ने पहले महेश्वर सिंह ठाकुर का टिकट कुल्लू सीट तय कर दिया था लेकिन अंतिम समय में उनका टिकट काट दिया गया.

जनता जो कहेगी वही फैसला लूंगा- महेश्वर सिंह

दरअसल, महेश्वर सिंह के बेटे हितेश्वर ठाकुर बंजार से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि भाजपा ने बंजार से विधायक सुरेंद्र शौरी को ही टिकट दिया है. हितेश ठाकुर टिकट की आस में थे लेकिन टिकट पार्टी ने उनको नहीं दिया. इसके बाद हितेश्वर ने निर्दलीय लेने का फैसला लिया.

पढ़ें- द्रंग सीट से कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर को उनके ही शिष्य से मिलेगी टक्कर

हालांकि, महेश्वर सिंह ठाकुर ने अपने बेटे को समझाने की कोशिश भी की मगर हितेश्वर ठाकुर नहीं माने. इस बीच महेश्वर सिंह ठाकुर ने कुल्लू से भी नामांकन निर्दलीय भर दिया. इस तरह कुल्लू में अब भाजपा के नरोत्तम ठाकुर के सामने निर्दलीय महेश्वर सिंह ठाकुर चुनाव लड़ रहे हैं. यही वजह है कि पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और मुख्यमंत्री ने उनको शिमला बुलाया है.

शिमला: कुल्लू से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे महेश्वर सिंह को बातचीत के लिए शिमला में बुलाया गया है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और मुख्यमंत्री सहित पार्टी के तमाम तमाम नेता उनके साथ शिमला में बैठक कर रहे हैं. इस बैठक का मकसद महेश्वर सिंह को मनाना है, जो कि कुल्लू से टिकट काटे जाने के बाद निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं.

जनता का फैसला मान्य: बैठक से पहल महेश्वर सिंह ठाकुर ने कहा कि वे इस बैठक में पार्टी नेताओं द्वारा लिए गए फैसले से अपनी जनता को अवगत कराएंगे. लोगों ने कहा है कि अपना फैसला खुद नहीं लेना, बैठक में जो होगा, उसके बाद जनता ही फैसला लेगी. इस तरह जनता का जो भी फैसला होगा वह मान्य होगा. बता दें, भाजपा ने पहले महेश्वर सिंह ठाकुर का टिकट कुल्लू सीट तय कर दिया था लेकिन अंतिम समय में उनका टिकट काट दिया गया.

जनता जो कहेगी वही फैसला लूंगा- महेश्वर सिंह

दरअसल, महेश्वर सिंह के बेटे हितेश्वर ठाकुर बंजार से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि भाजपा ने बंजार से विधायक सुरेंद्र शौरी को ही टिकट दिया है. हितेश ठाकुर टिकट की आस में थे लेकिन टिकट पार्टी ने उनको नहीं दिया. इसके बाद हितेश्वर ने निर्दलीय लेने का फैसला लिया.

पढ़ें- द्रंग सीट से कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर को उनके ही शिष्य से मिलेगी टक्कर

हालांकि, महेश्वर सिंह ठाकुर ने अपने बेटे को समझाने की कोशिश भी की मगर हितेश्वर ठाकुर नहीं माने. इस बीच महेश्वर सिंह ठाकुर ने कुल्लू से भी नामांकन निर्दलीय भर दिया. इस तरह कुल्लू में अब भाजपा के नरोत्तम ठाकुर के सामने निर्दलीय महेश्वर सिंह ठाकुर चुनाव लड़ रहे हैं. यही वजह है कि पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और मुख्यमंत्री ने उनको शिमला बुलाया है.

Last Updated : Oct 27, 2022, 4:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.