ETV Bharat / state

डेंटल क्लिनिक्स पर भी कोरोना 'ग्रहण', लोगों के जहन से नहीं निकल रहा महामारी का डर - dental clinics

देश का हर छोटा-बड़ा कारोबारी कोरोना की मार झेल रहा है. लोगों पर कोरोना का खौफ कुछ ऐसा बैठा कि जिन दुकानों और शॉपिंग मॉल में कभी ग्राहकों की भीड़ लग जाया करती थी वहां इक्का दुक्का खरीददार दिखता हैं. स्कूलों में छात्र नहीं, बसों में सवारियां नहीं और अस्पताल तो मानो लोगों को खतरे का सिग्नल लगता है. इन परिस्थितियों में डेंटिस्ट भी कोरोना की मार से अछूते नहीं हैं. करीब तीन महीने बाद डेंटल क्लीनिक खुले, मगर लोगों में कोरोना खौफ ने इन डॉक्टर्स का धंधा चौपट कर रखा है.

loss to dentists due to corona
डिजाइन फोटो.
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 1:48 PM IST

कुल्लू/बिलासपुर: डेंटल क्लीनिक में किसी भी मरीज का चेकअप करने के लिए डॉक्टर का सीधा संपर्क मरीज के मुंह होता है. ऐसे में कोरोना फैलने का खतरा और बढ़ जाता है, जिसके डर से मरीज डेंटल क्लीनिक का रूख करने से बच रहे हैं. ऐसे में करीब तीन महीने बाद क्लीनिक खोलने के बाद भी दंत चिकित्सकों के पास न के बराबर मरीज आ रहे हैं.

कुल्लू के डॉक्टर पंकज का कहना है कि पूरी सावधानी और सैनिटाइजेशन का ध्यान रखते हुए मरीजों का इलाज किया जा रहा है. बावजूद इसके लोगों के अंदर बैठे कोरोना के डर के चलते उनका 90 फीसदी कार्य प्रभावित हुआ है. सरकार ने इन डॉक्टर्स के लिए खास गाइडलाइन जारी की हैं, जिनका पालन करते हुए ही डेटिस्ट मरीजों का ट्रीटमेंट कर रहे हैं.

वीडियो.

डेंटल क्लीनिक्स में मरीजों के इलाज के लिए ज्यादा से ज्यादा दवाईयों का ही प्रयोग किया जा रहा है और आपातकालीन स्थिति में ही एरासोल जनरेटिंग प्रोसिजर जैसी ट्रीटमेंट्स की जा रही है. लोगों के दिलों-दिमाग पर हावी कोरोना के खौफ के चलते तीन महीने बाद क्लीनिक खोलकर बैठे डॉक्टर्स को नुकसान झेलना पड़ रहा है.

अकेले जिला कुल्लू में 50 से अधिक डेंटल क्लीनिक हैं. कोरोना महामारी से लोगों का खौफ लाजमी है, लेकिन जरूरत पड़ने पर घर से बाहर निकलने से परहेज करना भी समझदारी नहीं है. फिर चाहे दांतों की बीमारी हो या कोई जरूरी कार्य सावधानी और सुरक्षा बरतने पर कोरोना संक्रमण फैलने के आसार बेहद कम रह जाते हैं. इससे न डॉक्टर्स की आमदनी बनेगी और मरीजों को भी बेवजह परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी.

कुल्लू/बिलासपुर: डेंटल क्लीनिक में किसी भी मरीज का चेकअप करने के लिए डॉक्टर का सीधा संपर्क मरीज के मुंह होता है. ऐसे में कोरोना फैलने का खतरा और बढ़ जाता है, जिसके डर से मरीज डेंटल क्लीनिक का रूख करने से बच रहे हैं. ऐसे में करीब तीन महीने बाद क्लीनिक खोलने के बाद भी दंत चिकित्सकों के पास न के बराबर मरीज आ रहे हैं.

कुल्लू के डॉक्टर पंकज का कहना है कि पूरी सावधानी और सैनिटाइजेशन का ध्यान रखते हुए मरीजों का इलाज किया जा रहा है. बावजूद इसके लोगों के अंदर बैठे कोरोना के डर के चलते उनका 90 फीसदी कार्य प्रभावित हुआ है. सरकार ने इन डॉक्टर्स के लिए खास गाइडलाइन जारी की हैं, जिनका पालन करते हुए ही डेटिस्ट मरीजों का ट्रीटमेंट कर रहे हैं.

वीडियो.

डेंटल क्लीनिक्स में मरीजों के इलाज के लिए ज्यादा से ज्यादा दवाईयों का ही प्रयोग किया जा रहा है और आपातकालीन स्थिति में ही एरासोल जनरेटिंग प्रोसिजर जैसी ट्रीटमेंट्स की जा रही है. लोगों के दिलों-दिमाग पर हावी कोरोना के खौफ के चलते तीन महीने बाद क्लीनिक खोलकर बैठे डॉक्टर्स को नुकसान झेलना पड़ रहा है.

अकेले जिला कुल्लू में 50 से अधिक डेंटल क्लीनिक हैं. कोरोना महामारी से लोगों का खौफ लाजमी है, लेकिन जरूरत पड़ने पर घर से बाहर निकलने से परहेज करना भी समझदारी नहीं है. फिर चाहे दांतों की बीमारी हो या कोई जरूरी कार्य सावधानी और सुरक्षा बरतने पर कोरोना संक्रमण फैलने के आसार बेहद कम रह जाते हैं. इससे न डॉक्टर्स की आमदनी बनेगी और मरीजों को भी बेवजह परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.