ETV Bharat / state

हिमाचल विधानसभा सत्र: विधानसभा की कार्यवाही सोमवार 2 बजे तक स्थगित

live page of assembly session
फोटो.
author img

By

Published : Aug 6, 2021, 11:00 AM IST

Updated : Aug 6, 2021, 3:28 PM IST

15:28 August 06

विधानसभा की कार्यवाही को सोमवार 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

12:06 August 06

एचआरटीसी में पेंशनभोगियों को लेकर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने पूछा सवाल.

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) ने पूछा कि एचआरटीसी में कितने पेंशनभोगी हैं. अदायगी कितनी हुई है. एरियर का 204 करोड़ कब देंगे. यह राशि एक मुश्त देने का प्रवधान किया जाए.

इसपर परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर (Transport Minister Bikram Thakur) ने कहा कि 6758 पेंशनर हैं. सरकार भी इस विषय पर चिंतित है. कोरोना के कारण परिस्थितियां और बिगड़ गई हैं. फिर भी 279 करोड़ दो सालों में भुगतान किया है. जितनी शीध्र ही सके यह बैलेंस अमाउंट क्लिअर किया जाएगा.

12:04 August 06

शिमला-मटौर फोरलेन परियोजना पर सुक्खू ने पूछा सवाल

नादौन से विधायक सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने पूछा कि शिमला-मटौर फोरलेन परियोजना फोरलेन होगी या कुछ जगह टू-लेन भी प्रस्तावित है. उन्होंने पूछा कि इस परियोजना को केंद्र सरकार की मंजूरी मिल चुकी है या नहीं. इस पर कितनी धनराशि व्यय होगी. सुक्खूने कहा कि यह सड़क आजादी से पहले की है और महत्वपूर्ण है.  

इसपर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि इस सड़क की स्वीकृति 2016 में कई गई थी इस सड़क की लंबाई 223.700 किमी है इस सड़क को 6 पैकेज में बंटा गया है. उन्होंने कहा कि इसका फाउंडेश स्टोन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रखा 2018 में रखा. प्रदेश सरकार ने हमेशा इस सड़क को फोरलेन की मांग रखी है, लेकिन इसपर स्टडी होने के बाद यह तय किया गया कि जहां ट्रैफिक अधिक है, वहां फोरलेन जहां कम है वहां टू लेन बनाएंगे.  

सीएम ने कहा कि अभी तक जो प्रोपोजल है उसके अनुसार भंगवार से कांगड़ा का नवम्बर ने काम शुरू है. ज्वालामुखी से भंगवार जो कि 18 किमी है वहां 2 लेन होगा. भगेड़ से हमीरपुर भी टू लेन होगा. सुक्खू ने पूछा कि शिमला से लेकर नमहोल तक फोर लेन किया जाए ना कि टू लेन. मुख्यमंत्री ने कहा कि इसपर निर्णय होना है डीपीआर तैयार की जा रही है. जो पक्ष सुक्खू ने पूछा उसे केंद्र के समक्ष रखा जाएगा.

11:33 August 06

ज्वाली से विधायक अर्जुन सिंह ने पूछा कि देहरा-नगरोटा-सुर्रियां-कहरियां-ज्वाली मार्ग जिसकी लंबाई 79 किमी है, इसमें 17 किमी के लिए राशि केंद्र सरकार की तरफ से दी स्वीकृत है और 10 किमी का पैसा मिल गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि ठेकेदार के काम छोड़कर चले जाने के कारण काम में देरी हुई है. अब जल्द निर्माण कार्य जारी किया जाएगा. इसपर होशियार सिंह ने पूछा कि क्या यह सड़क मुख्यमंत्री प्रमुखता योजनाओं में डाली है. इसपर जयराम ठाकुर ने कहा कि अभी इसकी जानकारी नहीं है.

11:30 August 06

विपक्ष का सरकार पर आरोप

आशकुमारी सहित विपक्ष के सदस्यों ने अनुबंध काल के बारे में सरकार से प्रश्न पूछा, जिसपर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसपर लंबी डिटेल की जरूरत है जिसे इकठ्ठा करने में समय लगेगा. विपक्ष ने सदन में हंगामा शुरू कर दिया. विपक्ष ने आरोप लगाया कि सरकार जानबूझ कर जवाब नहीं दे रही है.

11:19 August 06

करुणामूलक आधार पर नौकरी के लिए नेता प्रतिपक्ष ने पूछा सवाल

मुकेश अग्निहोत्री ने पूछा कि सरकार करुणामूलक आश्रितों के हितों को ध्यान में रखते हुए कोई नीति बनाने पर विचार रखती है क्या ?  

इसपर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार इसपर चिंतित है, हिमाचल सरकार ने जो नीति बनाई है उसको हमारी सरकार ने गंभीरता से लिया है. 7 मार्च 2019 को संशोधित नीति को लागू किया है. पहले 50 वर्ष आयु की लिमिट रखी गई थी. इसमें मानवीय दृष्टिकोण नहीं था. इसलिए हमने संशोधन किया कि यदि अंतिम दिन भी किसी कर्मचारी की मौत हो जाती है तो उसके परिजन भी करुणामूलक आधार पर नौकरी के पात्र होंगे. दूसरा आय सीमा को 2.5 लाख किया है. जुलाई 2019 तक 4 हजार 40 मामले थे. 2779 पेंडिंग एप्लीकेशन ही बची हैं. 5 प्रतिशत टोटल वेकेंसी को बढ़ाने की बात है.  

आने वाले समय में इसकी गंभीरता को देखते हुए एक कमेटी बनाई जाएगी. मुख्य सचिव की अध्यक्षता में उसमें सभी बातों पर विचार किया जाएगा. कुछ मामले हाईकोर्ट में गए हैं. एक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि परिवार की पेनशन को भी जोड़ा जाए. इन सभी बातों पर कमेटी कार्य करेगी.

इसपर मुकेश अग्निहोत्री ने पूछा कि क्या सरकार कमेटी के लिए समय सीमा निर्धारित करेगी. इसपर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें भी जल्दी है. हम जल्द निर्णय करेंगे. रामलाल ठाकुर ने पूछा कि कितने लोग करुणामूलक आधार पर पात्र थे लेकिन उम्र अधिक हो जाने के कारण नौकरी नहीं मिली. मुख्यमंत्री ने जवाब में कहा कि 5 प्रतिशत कोटा पहले से चला आ रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अति निर्धन लोगों के लिए ही यह प्रावधान है.

09:59 August 06

सदन की कार्यवाही शुरू

शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा में चल रहे मानसून सत्र का आज 5वां दिन है. सदन की कार्यवाही शुरू हो चुकी है.  

15:28 August 06

विधानसभा की कार्यवाही को सोमवार 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

12:06 August 06

एचआरटीसी में पेंशनभोगियों को लेकर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने पूछा सवाल.

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) ने पूछा कि एचआरटीसी में कितने पेंशनभोगी हैं. अदायगी कितनी हुई है. एरियर का 204 करोड़ कब देंगे. यह राशि एक मुश्त देने का प्रवधान किया जाए.

इसपर परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर (Transport Minister Bikram Thakur) ने कहा कि 6758 पेंशनर हैं. सरकार भी इस विषय पर चिंतित है. कोरोना के कारण परिस्थितियां और बिगड़ गई हैं. फिर भी 279 करोड़ दो सालों में भुगतान किया है. जितनी शीध्र ही सके यह बैलेंस अमाउंट क्लिअर किया जाएगा.

12:04 August 06

शिमला-मटौर फोरलेन परियोजना पर सुक्खू ने पूछा सवाल

नादौन से विधायक सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने पूछा कि शिमला-मटौर फोरलेन परियोजना फोरलेन होगी या कुछ जगह टू-लेन भी प्रस्तावित है. उन्होंने पूछा कि इस परियोजना को केंद्र सरकार की मंजूरी मिल चुकी है या नहीं. इस पर कितनी धनराशि व्यय होगी. सुक्खूने कहा कि यह सड़क आजादी से पहले की है और महत्वपूर्ण है.  

इसपर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि इस सड़क की स्वीकृति 2016 में कई गई थी इस सड़क की लंबाई 223.700 किमी है इस सड़क को 6 पैकेज में बंटा गया है. उन्होंने कहा कि इसका फाउंडेश स्टोन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रखा 2018 में रखा. प्रदेश सरकार ने हमेशा इस सड़क को फोरलेन की मांग रखी है, लेकिन इसपर स्टडी होने के बाद यह तय किया गया कि जहां ट्रैफिक अधिक है, वहां फोरलेन जहां कम है वहां टू लेन बनाएंगे.  

सीएम ने कहा कि अभी तक जो प्रोपोजल है उसके अनुसार भंगवार से कांगड़ा का नवम्बर ने काम शुरू है. ज्वालामुखी से भंगवार जो कि 18 किमी है वहां 2 लेन होगा. भगेड़ से हमीरपुर भी टू लेन होगा. सुक्खू ने पूछा कि शिमला से लेकर नमहोल तक फोर लेन किया जाए ना कि टू लेन. मुख्यमंत्री ने कहा कि इसपर निर्णय होना है डीपीआर तैयार की जा रही है. जो पक्ष सुक्खू ने पूछा उसे केंद्र के समक्ष रखा जाएगा.

11:33 August 06

ज्वाली से विधायक अर्जुन सिंह ने पूछा कि देहरा-नगरोटा-सुर्रियां-कहरियां-ज्वाली मार्ग जिसकी लंबाई 79 किमी है, इसमें 17 किमी के लिए राशि केंद्र सरकार की तरफ से दी स्वीकृत है और 10 किमी का पैसा मिल गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि ठेकेदार के काम छोड़कर चले जाने के कारण काम में देरी हुई है. अब जल्द निर्माण कार्य जारी किया जाएगा. इसपर होशियार सिंह ने पूछा कि क्या यह सड़क मुख्यमंत्री प्रमुखता योजनाओं में डाली है. इसपर जयराम ठाकुर ने कहा कि अभी इसकी जानकारी नहीं है.

11:30 August 06

विपक्ष का सरकार पर आरोप

आशकुमारी सहित विपक्ष के सदस्यों ने अनुबंध काल के बारे में सरकार से प्रश्न पूछा, जिसपर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसपर लंबी डिटेल की जरूरत है जिसे इकठ्ठा करने में समय लगेगा. विपक्ष ने सदन में हंगामा शुरू कर दिया. विपक्ष ने आरोप लगाया कि सरकार जानबूझ कर जवाब नहीं दे रही है.

11:19 August 06

करुणामूलक आधार पर नौकरी के लिए नेता प्रतिपक्ष ने पूछा सवाल

मुकेश अग्निहोत्री ने पूछा कि सरकार करुणामूलक आश्रितों के हितों को ध्यान में रखते हुए कोई नीति बनाने पर विचार रखती है क्या ?  

इसपर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार इसपर चिंतित है, हिमाचल सरकार ने जो नीति बनाई है उसको हमारी सरकार ने गंभीरता से लिया है. 7 मार्च 2019 को संशोधित नीति को लागू किया है. पहले 50 वर्ष आयु की लिमिट रखी गई थी. इसमें मानवीय दृष्टिकोण नहीं था. इसलिए हमने संशोधन किया कि यदि अंतिम दिन भी किसी कर्मचारी की मौत हो जाती है तो उसके परिजन भी करुणामूलक आधार पर नौकरी के पात्र होंगे. दूसरा आय सीमा को 2.5 लाख किया है. जुलाई 2019 तक 4 हजार 40 मामले थे. 2779 पेंडिंग एप्लीकेशन ही बची हैं. 5 प्रतिशत टोटल वेकेंसी को बढ़ाने की बात है.  

आने वाले समय में इसकी गंभीरता को देखते हुए एक कमेटी बनाई जाएगी. मुख्य सचिव की अध्यक्षता में उसमें सभी बातों पर विचार किया जाएगा. कुछ मामले हाईकोर्ट में गए हैं. एक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि परिवार की पेनशन को भी जोड़ा जाए. इन सभी बातों पर कमेटी कार्य करेगी.

इसपर मुकेश अग्निहोत्री ने पूछा कि क्या सरकार कमेटी के लिए समय सीमा निर्धारित करेगी. इसपर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें भी जल्दी है. हम जल्द निर्णय करेंगे. रामलाल ठाकुर ने पूछा कि कितने लोग करुणामूलक आधार पर पात्र थे लेकिन उम्र अधिक हो जाने के कारण नौकरी नहीं मिली. मुख्यमंत्री ने जवाब में कहा कि 5 प्रतिशत कोटा पहले से चला आ रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अति निर्धन लोगों के लिए ही यह प्रावधान है.

09:59 August 06

सदन की कार्यवाही शुरू

शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा में चल रहे मानसून सत्र का आज 5वां दिन है. सदन की कार्यवाही शुरू हो चुकी है.  

Last Updated : Aug 6, 2021, 3:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.