शिमला: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने रविवार को हिमाचल में जरूरी वस्तुओं के अलावा सभी दुकाने बंद रखने के आदेश जारी किए थे. राजधानी शिमला में सभी बाजार बंद रखे गए थे. दुकानदारों ने सरकारी आदेशों का पालन तो किया, लेकिन शराब के ठेकों और रिज पर पर्यटन निगम का आशियाना रेस्तरां सरकारी आदेशों को ठेंगा दिखाते नजर आए.
शहर के अधिकतर हिस्सों में शराब के ठेके सुबह से खुले नजर आए. हालांकि जिला प्रशासन ने शराब के ठेके बंद रखने के आदेश दिए थे. बावजूद इसके शहर में दिनभर ठेके खुले रहे. वहीं, जब जिला उपायुक्त से इसको लेकर बात की गई तो उन्होंने ठेके बंद रखने की बात कही.
उपायुक्त के आदेशों के बाद पुलिस हरकत में आई और बाजार में ठेकों को बंद करवाने में जुट गई. शहर के रेस्तरां-ढाबे तो बंद रहे, लेकिन ठेकों के खुले होने से पर्यटक ठेकों में ही शराब पीते नजर आए. पर्यटक निगम का रेस्तरां खुलने पर व्यापारमंडल भी भड़क गया और सरकार पर दोहरे नियम अपनाने के आरोप लगाए.
व्यापारमंडल के अध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने कहा कि सरकार की ओर से जारी आदेशों का पालन कारोबारी कर रहे हैं. सभी ढाबे रेस्तरां बंद रखे गए गए हैं, लेकिन पर्यटन निगम ने अपने रेस्तरां खोल के रखे हैं. बता दें कि रविवार को राजधानी के बाजार सुनसान नजर आए. बाजार में केवल राशन, सब्जी ,दूध, ब्रेड की दुकाने ही खुली हुई थी. वहीं, अन्य दुकाने बंद रहीं.