ETV Bharat / state

सरकार की जनआभार रैली दूर-दराज के क्षेत्रों से पहुंचे सैकड़ों लोग, जाम में फंसी रही एंबुलेंस - जयराम सरकार की मेगा रैली

जयराम सरकार की मेगा रैली के आयोजन के बीच संजोली में सुबह के समय हल्का जाम लगा. दोपहर बाद संजौली की सड़कें खाली नजर आई.

BJP mega rally on ridge shimla
जयराम सरकार की मेगा रैली
author img

By

Published : Dec 27, 2019, 6:03 PM IST

Updated : Dec 27, 2019, 7:33 PM IST

शिमलाः रिज मैदान पर जयराम सरकार के दो साल पूरे होने पर मेगा रैली में दूर दराज से सैकड़ों लोग शिमला पहुंचे. इस दौरान कुछ समय के लिए शहर में लंबा जाम भी लगा रहा. सुबह संजौली में जाम कुछ इस कदर लगा कि दो एम्बुलेंस मरीजों सहित कुछ देर तक फंसी रही.

जाम से तंग होकेर दोपहर होते-होते लोगों ने सड़कों पर गाड़ी लेकर निकलने से परहेज किया, जिससे कुछ हद तक ट्रैफिक खत्म हुआ. लोकल बसें भी कम संख्या में ही सड़कों पर दिखाई दी. बसें कम चलने के कारण लोगों को घंटों बस या टैक्सी का इंतजार करना पड़ा. कई लोगों ने पैदल ही मंजिल की ओर रुख किया.

वीडियो रिपोर्ट.

हालांकि एचआरटीसी ने शहर में लोकल बसों की व्यवस्था की हुई थी, लेकिन रोजाना के मुकाबले शुक्रवार को कम संख्या में ही बसें नजर आई. ऊपरी शिमला की ओर जाने वाले लोगों को भी परेशानी झेलनी पड़ी. गौरतलब है कि एचआरटीसी ने 460 बसें रैली के लिए लगाई थी.

शिमलाः रिज मैदान पर जयराम सरकार के दो साल पूरे होने पर मेगा रैली में दूर दराज से सैकड़ों लोग शिमला पहुंचे. इस दौरान कुछ समय के लिए शहर में लंबा जाम भी लगा रहा. सुबह संजौली में जाम कुछ इस कदर लगा कि दो एम्बुलेंस मरीजों सहित कुछ देर तक फंसी रही.

जाम से तंग होकेर दोपहर होते-होते लोगों ने सड़कों पर गाड़ी लेकर निकलने से परहेज किया, जिससे कुछ हद तक ट्रैफिक खत्म हुआ. लोकल बसें भी कम संख्या में ही सड़कों पर दिखाई दी. बसें कम चलने के कारण लोगों को घंटों बस या टैक्सी का इंतजार करना पड़ा. कई लोगों ने पैदल ही मंजिल की ओर रुख किया.

वीडियो रिपोर्ट.

हालांकि एचआरटीसी ने शहर में लोकल बसों की व्यवस्था की हुई थी, लेकिन रोजाना के मुकाबले शुक्रवार को कम संख्या में ही बसें नजर आई. ऊपरी शिमला की ओर जाने वाले लोगों को भी परेशानी झेलनी पड़ी. गौरतलब है कि एचआरटीसी ने 460 बसें रैली के लिए लगाई थी.

Intro:सँजोली में सुबह लगा रहा लम्बा जाम दिन में सड़को से गायब हुई गाड़िया। स्टापेज पर खड़े रहे लोग नही मिली बस
शिमला।
राजधानी में शुक्रवार को भाजपा के दो साल के कार्यकाल पूरा होने पर केंद्रीय मंत्रियो की रैली में दूर दराज से सैंकड़ो लोग निगम की बसों में शिमला पहूंचे इस दौरान कुछ समय के लिए शहर में लम्बा जाम लगा रहा ।


Body:राजधानी के उपनगर संजौली में जाम कुछ इस कदर जाम लगा कि एम्बुलेन्स की दो गाड़िया भी कुछ देर तक फसी रही जिसमे मरीज भी बैठे थे। संजौली में सुबह से रिक रुक कर जाम दिन तक लगता रहा ।उसके बाद पुलिस के मुस्तेदी से ट्रैफिक खत्म तो हुआ लेकिन सड़को पर एक्का दुक्का गाड़िया ही चली लोकल बसे भी कम।संख्या में चली जिससे लोगो को अपने गंतब्य तक या तो पैदल जाना पड़ा या फिर काफी देर तक खड़े रहकर बस का इंतजार करना पड़ा।


Conclusion:लोजी जब काफी देर तक बस स्टॉपेज पर खड़े रहे और बस नही आई तो उन्होंने पैदल ही चलना उचित समझा। हालांकि एचआरटीसी ने शहर में लोकल बसों की ब्यवस्था की हुई थी लेकिन प्रतिदिन के मुताबिक कम।संख्या में ही बसे चली । दूर ऊपरी शिमला।को जाने वाले लोगो को भी बस की सुबिधा से महरूम रहना पड़ा ।गौरतलब है कि एचआरटीसी ने 460 बसे रैलियों में लोगो को लाने लेजाने में लगाई थी।

ऊपरी शिमला से रैलियों में आने वाले लोगो को चलोंठी में उतारा।
ऊपरी शिमला से सेंकडो लोग निगम की बसों में शिमला पहुंचे।
निगम प्रबंधन ने चलोंठी में रैलियों में आये लोगो को उतारा और उसके बाद लोग पैदल ही रिज तक गए।
Last Updated : Dec 27, 2019, 7:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.