ETV Bharat / state

शिमला के झंझीड़ी में दिखा तेंदुआ: CCTV कैमरे में तस्वीरें कैद, लोगों में दहशत

शिमला के झंझीड़ी इलाके में पिछले कल यानी होली पर रात करीब 8 बजे तेंदुआ घूमता हुआ नजर आया. लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. लोगों में तेंदुआ दिखने के बाद भय का माहौल है. (Leopard seen in Shimla)

शिमला के झंझीड़ी में दिखा तेंदुआ, CCTV कैमरे में तस्वीरें कैद
शिमला के झंझीड़ी में दिखा तेंदुआ, CCTV कैमरे में तस्वीरें कैद
author img

By

Published : Mar 9, 2023, 10:37 AM IST

Updated : Mar 9, 2023, 10:51 AM IST

शिमला के झंझीड़ी में दिखा तेंदुआ

शिमला: राजधानी शिमला के उपनगर खलीनी के साथ लगते झंझीड़ी में रात के समय एक तेंदुआ नजर आने से हड़कंप मच गया. तेंदुए की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जानकारी के मुताबिक तेंदुआ रात 8 बजे करीब इलाके में घूमता नजर आया. झंझीड़ी के रहने वाले लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. लोगों ने प्रशासन से तेंदुए को पकड़ने और सुरक्षा की मांग की है.

बच्चों को स्कूल भेजना मुश्किल: स्थानीय लोगों ने कहा कि यहां कुत्तों की संख्या भी ज्यादा है. जिस वजह से तेंदुआ शिकार करने आया होगा, लेकिन तेंदुए के दिखाई देने के बाद बच्चों को स्कूल भेजना तक मुश्किल हो गया है. वन विभाग की टीम को तुरंत एक्शन लेकर तेंदुए को पकड़ना चाहिए,ताकि लोग आराम से रह सके.

बच्ची को उठाकर ले गया था तेंदुआ: बता दें कि बीते साल कनलोग में एक तेंदुआ छोटी बच्ची को उठा कर ले गया था. उसके बाद वन विभाग ने पिंजरा लगाया था, लेकिन तेंदुआ आज तक पिंजरे में नहीं आया. उसके बाद लाल पानी इलाके और अनाडेल में भी तेंदुआ नजर आया था. बावजूद इसके वन विभाग लापरवाह बना हुआ है.

कई जगह देखा जा चुका तेंदुआ: बीते साल ही चक्कर कोर्ट के समीप गाड़ी के नीचे भी तेंदुआ देख चुका है. वहीं, छोटा शिमला के समीप नवबहार में भी तेंदुआ पकड़ा गया था, लेकिन अब फिर तेंदुआ रिहायशी इलाकों में घूम रहा है. जिससे लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया है.वहीं, वन अधिकारियों का कहना है कि जानकारी मिली है. उसके बाद आवश्यक कदम उठाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : सुंदरनगर की BBMB कॉलोनी में दिखा तेंदुआ, CCTV में तस्वीरें कैद

शिमला के झंझीड़ी में दिखा तेंदुआ

शिमला: राजधानी शिमला के उपनगर खलीनी के साथ लगते झंझीड़ी में रात के समय एक तेंदुआ नजर आने से हड़कंप मच गया. तेंदुए की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जानकारी के मुताबिक तेंदुआ रात 8 बजे करीब इलाके में घूमता नजर आया. झंझीड़ी के रहने वाले लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. लोगों ने प्रशासन से तेंदुए को पकड़ने और सुरक्षा की मांग की है.

बच्चों को स्कूल भेजना मुश्किल: स्थानीय लोगों ने कहा कि यहां कुत्तों की संख्या भी ज्यादा है. जिस वजह से तेंदुआ शिकार करने आया होगा, लेकिन तेंदुए के दिखाई देने के बाद बच्चों को स्कूल भेजना तक मुश्किल हो गया है. वन विभाग की टीम को तुरंत एक्शन लेकर तेंदुए को पकड़ना चाहिए,ताकि लोग आराम से रह सके.

बच्ची को उठाकर ले गया था तेंदुआ: बता दें कि बीते साल कनलोग में एक तेंदुआ छोटी बच्ची को उठा कर ले गया था. उसके बाद वन विभाग ने पिंजरा लगाया था, लेकिन तेंदुआ आज तक पिंजरे में नहीं आया. उसके बाद लाल पानी इलाके और अनाडेल में भी तेंदुआ नजर आया था. बावजूद इसके वन विभाग लापरवाह बना हुआ है.

कई जगह देखा जा चुका तेंदुआ: बीते साल ही चक्कर कोर्ट के समीप गाड़ी के नीचे भी तेंदुआ देख चुका है. वहीं, छोटा शिमला के समीप नवबहार में भी तेंदुआ पकड़ा गया था, लेकिन अब फिर तेंदुआ रिहायशी इलाकों में घूम रहा है. जिससे लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया है.वहीं, वन अधिकारियों का कहना है कि जानकारी मिली है. उसके बाद आवश्यक कदम उठाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : सुंदरनगर की BBMB कॉलोनी में दिखा तेंदुआ, CCTV में तस्वीरें कैद

Last Updated : Mar 9, 2023, 10:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.