ETV Bharat / state

पूर्व CM जयराम ठाकुर का कांग्रेस सरकार पर निशाना, कहा: कार्यालयों को बंद करने का फैसला गलत, जाएंगे कोर्ट - CM sukhvinder singh sukhu

हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में खोले गए कार्यालयों को बंद करने (Denotification of govt institution in Himachal) पर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने निशाना साधा है. उन्होंने इस फैसले को गलत बताते हुए कोर्ट जानें की बात कही है.

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
author img

By

Published : Dec 25, 2022, 5:42 PM IST

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर.

शिमला: हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में खोले गए कार्यालयों को बंद करने (Denotification of govt institution in Himachal) पर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने निशाना साधा है. उन्होंने कांग्रेस सरकार पर बदले की भावना से काम करने के आरोप भी लगाए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार अभी तक अपना मंत्रिमंडल भी नहीं बना पाई है और चुनाव में किए वादों को पूरे करने के बजाए, कांग्रेस जनहित में खोले गए संस्थानों को गैर कानूनी और असंवैधानिक तरीके से बंद कर रही है.(Jairam thakur on Denotification controversy).

प्रदेश में इस तरह की तानाशाही सरकार जनता के बीच हंसी का पात्र बन गई है और ये कांग्रेस बंद एक्सप्रेस सरकार बन कर रह गई है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में पहली बार किसी सरकार के खिलाफ 15 दिनों से पहले ही विपक्ष सड़क पर उरातने को मजबूर हुआ है. पूर्व सरकार ने कैबिनेट में इन विभागों को खोलने की मंजूरी दी थी और बजट का प्रावधान भी किया था. इन कार्यालयों में कामकाज सुचारू रूप से चलना प्रारंभ भी हो गया था और लोगों को सुविधाएं भी मिल रही थी. लेकिन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM sukhvinder singh sukhu) ने बिना कैबिनेट बैठक के विभिन्न सरकारी संस्थानों को बंद करने के आदेश पारित कर दिए जो कि कानून संगत भी नहीं है. जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा इस मामले पर कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी.

जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार के सामने पहली चुनौती सीमेंट फैक्ट्री विवाद को सुलझाने की थी, लेकिन सरकार अभी तक कोई हल नहीं निकाल पाई है. जिससे 30 हजार से ज्यादा लोगों के रोजगार पर सीधा असर पड़ा है. इस मसले को हल करने की जगह सरकार पूर्व सरकार के समय खोले गए संस्थानों को डिनोटिफाई करने में मस्त है. इसके साथ ही उन्होंने हमीरपुर चयन आयोग के JOA आईटी पेपर लीक मामले में भी कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकाल के दौरान जब पेपर लीक होते थे तो कांग्रेस हाय तौबा मचा देते थी, लेकिन अब इस सरकार के बनते ही पेपर लीक हो गया है, जिस पर मुख्यमंत्री तो कुछ नहीं बोल रहे, लेकिन उनके मीडिया एडवाइजर जरूर ज्ञान बांट रहे हैं.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने चुनावों के दौरान 10 दिन के भीतर OPS देने और महिलाओं के खाते में 1500 रुपये देने की बात कही थी. उन्होंने कहा कि अब इस सरकार को बने हुए 14 दिन से ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन अभी तक कैबिनेट का गठन भी नहीं हो पाया है. उन्होंने कहा कि लोगों के हित में फैसला करने के बजाय यह सरकार जनविरोधी कार्य करने में लगी हुई है, जिसे विपक्ष किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी और सदन के अंदर और बाहर इन जनविरोधी फैसलों का विरोध किया जाएगा.(Jairam thakur on CM sukhvinder singh sukhu).

ये भी पढ़ें: राजभवन पहुंची दफ्तर बंद करने की लड़ाई, जयराम बोले: गैर कानूनी ढंग से दफ्तर किए गए बंद, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर.

शिमला: हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में खोले गए कार्यालयों को बंद करने (Denotification of govt institution in Himachal) पर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने निशाना साधा है. उन्होंने कांग्रेस सरकार पर बदले की भावना से काम करने के आरोप भी लगाए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार अभी तक अपना मंत्रिमंडल भी नहीं बना पाई है और चुनाव में किए वादों को पूरे करने के बजाए, कांग्रेस जनहित में खोले गए संस्थानों को गैर कानूनी और असंवैधानिक तरीके से बंद कर रही है.(Jairam thakur on Denotification controversy).

प्रदेश में इस तरह की तानाशाही सरकार जनता के बीच हंसी का पात्र बन गई है और ये कांग्रेस बंद एक्सप्रेस सरकार बन कर रह गई है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में पहली बार किसी सरकार के खिलाफ 15 दिनों से पहले ही विपक्ष सड़क पर उरातने को मजबूर हुआ है. पूर्व सरकार ने कैबिनेट में इन विभागों को खोलने की मंजूरी दी थी और बजट का प्रावधान भी किया था. इन कार्यालयों में कामकाज सुचारू रूप से चलना प्रारंभ भी हो गया था और लोगों को सुविधाएं भी मिल रही थी. लेकिन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM sukhvinder singh sukhu) ने बिना कैबिनेट बैठक के विभिन्न सरकारी संस्थानों को बंद करने के आदेश पारित कर दिए जो कि कानून संगत भी नहीं है. जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा इस मामले पर कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी.

जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार के सामने पहली चुनौती सीमेंट फैक्ट्री विवाद को सुलझाने की थी, लेकिन सरकार अभी तक कोई हल नहीं निकाल पाई है. जिससे 30 हजार से ज्यादा लोगों के रोजगार पर सीधा असर पड़ा है. इस मसले को हल करने की जगह सरकार पूर्व सरकार के समय खोले गए संस्थानों को डिनोटिफाई करने में मस्त है. इसके साथ ही उन्होंने हमीरपुर चयन आयोग के JOA आईटी पेपर लीक मामले में भी कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकाल के दौरान जब पेपर लीक होते थे तो कांग्रेस हाय तौबा मचा देते थी, लेकिन अब इस सरकार के बनते ही पेपर लीक हो गया है, जिस पर मुख्यमंत्री तो कुछ नहीं बोल रहे, लेकिन उनके मीडिया एडवाइजर जरूर ज्ञान बांट रहे हैं.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने चुनावों के दौरान 10 दिन के भीतर OPS देने और महिलाओं के खाते में 1500 रुपये देने की बात कही थी. उन्होंने कहा कि अब इस सरकार को बने हुए 14 दिन से ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन अभी तक कैबिनेट का गठन भी नहीं हो पाया है. उन्होंने कहा कि लोगों के हित में फैसला करने के बजाय यह सरकार जनविरोधी कार्य करने में लगी हुई है, जिसे विपक्ष किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी और सदन के अंदर और बाहर इन जनविरोधी फैसलों का विरोध किया जाएगा.(Jairam thakur on CM sukhvinder singh sukhu).

ये भी पढ़ें: राजभवन पहुंची दफ्तर बंद करने की लड़ाई, जयराम बोले: गैर कानूनी ढंग से दफ्तर किए गए बंद, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.