ETV Bharat / state

Shimla Landslide: शिमला किसान भवन पर भारी लैंडस्लाइड, कमरों में घुसा पत्थर और मलबा, दो गाड़ियां भी दबी

author img

By

Published : Aug 2, 2023, 1:49 PM IST

Updated : Aug 2, 2023, 2:16 PM IST

शिमला में भूस्खलन होने से किसान भवन पर पत्थर और मलबा आ गिरा. वहीं, पहाड़ी से आया मलबा और पत्थर किसान भवन के कमरों में घुस गया. वहीं, पार्किंग में खड़ी दो गाड़ियां भी इसकी चपेट में आ गई.(Shimla Landslide) (landslide on Shimla Kisan Bhavan)

Etv Bharat
Etv Bharat

शिमला किसान भवन पर भारी लैंडस्लाइड

शिमला: हिमाचल में बारिश का दौर भले ही थम गया हो, लेकिन लैंडस्लाइड का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शिमला शहर में आए दिन लैंडस्लाइड हो रहे हैं. आज सुबह भी ढली स्थित किसान भवन के ऊपर लैंडस्लाइड होने से भारी मलबा और पत्थर आ गिरा. इस दौरान किसान भवन की खिड़कियों से मलबा सीधे कमरों में आ गया. वहीं, इस भूस्खलन की जद में बाहर खड़ी दो गाड़ियां भी आ गई.

Shimla Landslide
शिमला किसान भवन पर भारी लैंडस्लाइड

लैंडस्लाइड की वजह से भवन के चार से पांच कमरों को भारी नुकसान हुआ है. ऊपर से मलबा आने से कमरे के भीतर तक पत्थर पहुंच गए. इसके अलावा भवन के साथ पार्क किए दो गाड़िया भी इसकी चपेट में गए. दोनों कार पूरी तरह से मलबे में दब गई. लैंडस्लाइड होने से किसान भवन को खतरा पैदा हो गया है. अभी भी पत्थर गिर रहे हैं.

Shimla Landslide
लैंडस्लाइड की वजह से दो गाड़िया मलबे में दबी

गनीमत रही कि दिन के वक्त लैंडस्लाइड हुआ. रात में किसान भवन में पुलिस जवान ठहराए गए हैं, जो सेब सीजन के लिए शिमला के अलग-अलग क्षेत्रों में ट्रैफिक रेगुलेट करने को तैनात किए गए है. भवन को खाली करवा दिया गया है. मलबा हटाने के लिए जेसीबी मशीन मौके पर पहुंची है.

Shimla Landslide
किसान भवन के कमरों में घुसा पत्थर और मलबा

स्थानीय निवासी ओम चौहान ने कहा वह रात को यहां पर अपनी गाड़ी पार्क करके गए थे और सुबह देखा तो गाड़ी पर मलबा गिरा था. मलबा गिरने से किसान भवन को भी खतरा पैदा हो गया है. उपर से पत्थर अभी भी गिर रहे हैं. किसान भवन में पुलिस जवानों के अलावा जिला से आने वाले किसान बागवान भी रह रहे हैं. भवन के ऊपर लगे डंगे में दरारें आई है. जिससे इसके कभी भी गिरने की आशंका जताई जा रही है. उन्होंने कहा कि भवन को जल्द से जल्द खाली करना चाहिए. यहां पर कभी भी हादसा हो सकता है. उनकी गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: Houses Cracks in Khatwad village: खतवाड़ में कई घरों में आई दरारें, प्रशासन ने किया मौके का निरीक्षण, गांव डेंजर जोन घोषित

शिमला किसान भवन पर भारी लैंडस्लाइड

शिमला: हिमाचल में बारिश का दौर भले ही थम गया हो, लेकिन लैंडस्लाइड का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शिमला शहर में आए दिन लैंडस्लाइड हो रहे हैं. आज सुबह भी ढली स्थित किसान भवन के ऊपर लैंडस्लाइड होने से भारी मलबा और पत्थर आ गिरा. इस दौरान किसान भवन की खिड़कियों से मलबा सीधे कमरों में आ गया. वहीं, इस भूस्खलन की जद में बाहर खड़ी दो गाड़ियां भी आ गई.

Shimla Landslide
शिमला किसान भवन पर भारी लैंडस्लाइड

लैंडस्लाइड की वजह से भवन के चार से पांच कमरों को भारी नुकसान हुआ है. ऊपर से मलबा आने से कमरे के भीतर तक पत्थर पहुंच गए. इसके अलावा भवन के साथ पार्क किए दो गाड़िया भी इसकी चपेट में गए. दोनों कार पूरी तरह से मलबे में दब गई. लैंडस्लाइड होने से किसान भवन को खतरा पैदा हो गया है. अभी भी पत्थर गिर रहे हैं.

Shimla Landslide
लैंडस्लाइड की वजह से दो गाड़िया मलबे में दबी

गनीमत रही कि दिन के वक्त लैंडस्लाइड हुआ. रात में किसान भवन में पुलिस जवान ठहराए गए हैं, जो सेब सीजन के लिए शिमला के अलग-अलग क्षेत्रों में ट्रैफिक रेगुलेट करने को तैनात किए गए है. भवन को खाली करवा दिया गया है. मलबा हटाने के लिए जेसीबी मशीन मौके पर पहुंची है.

Shimla Landslide
किसान भवन के कमरों में घुसा पत्थर और मलबा

स्थानीय निवासी ओम चौहान ने कहा वह रात को यहां पर अपनी गाड़ी पार्क करके गए थे और सुबह देखा तो गाड़ी पर मलबा गिरा था. मलबा गिरने से किसान भवन को भी खतरा पैदा हो गया है. उपर से पत्थर अभी भी गिर रहे हैं. किसान भवन में पुलिस जवानों के अलावा जिला से आने वाले किसान बागवान भी रह रहे हैं. भवन के ऊपर लगे डंगे में दरारें आई है. जिससे इसके कभी भी गिरने की आशंका जताई जा रही है. उन्होंने कहा कि भवन को जल्द से जल्द खाली करना चाहिए. यहां पर कभी भी हादसा हो सकता है. उनकी गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: Houses Cracks in Khatwad village: खतवाड़ में कई घरों में आई दरारें, प्रशासन ने किया मौके का निरीक्षण, गांव डेंजर जोन घोषित

Last Updated : Aug 2, 2023, 2:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.