सोलन: कालका-शिमला हाईवे पर जाबली रेलवे फाटक के पास पहाड़ी दरक गई. घटना में एक कार मलबे की चपेट में आ गई. भूस्खलन से एनएच पर लंबा जाम लग गया, जिस कारण लोगों के काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
जानकारी के अनुसार, कालका-शिमला राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर रेलवे फाटक सनवारा में बन रहे नए फोरलेन के फ्लाईओवर के पास का डंगा भारी बारिश से गिर गया. बारिश के कारण फ्लाईओवर के आसपास भारी मात्रा में पानी भी इकट्ठा हो गया. सड़क पर डंगे के पत्थर समेत मलबा गिरने से एक कार क्षतिग्रस्त हो गई. घटना में कार को काफी नुकसान हुआ है. गनीमत रही कि घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. वहीं, धर्मपुर में भी एचडीएफसी बैंक के पास भूस्खलन हुआ. हालांकि, यहां किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है.
ये भी पढे़ं-बिलासपुर की SIU टीम को मिली बड़ी सफलता, चरस की खेप के साथ आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि पुलिस और फोरलेन बनाने वाली कंपनी के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर बाधित रोड को खोलने का काम शुरू कर दिया. फिलहाल, कुछ समय के लिए यातायात को कुमारहट्टी से वाया भोजनगर व चक्की मोड़ से वाया भोजनगर व परवाणू और धर्मपुर से वाया कसौली डायवर्ट किया गया. करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति को सुधार लिया गया.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोलन डॉ. शिव कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि कुछ समय के लिए यातायात को डायवर्ट कर दिया गया था, लेकिन अब स्थिति सामान्य है और यातायात भी सुचारू रूप से चल रहा है.
ये भी पढे़ं-स्कूलों में पढ़ाया जाएगा सोशल मीडिया का 'पाठ', स्टूडेंट्स को किया जाएगा जागरूक