ETV Bharat / state

कालका-शिमला NH पर लैंडस्लाइड, मलबे की चपेट में आई कार - भारी बारिश

कालका-शिमला हाईवे पर जाबली रेलवे फाटक के पहाड़ी दरकने से एक कार मलबे की चपेट में आ गई. घटना में कार को काफी नुकसान हुआ है. गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. भूस्खलन से सड़क पर लंबा जाम लग गया, जिसे करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुधार लिया गया.

मलबे की चपेट में आई कार
author img

By

Published : Jun 25, 2019, 12:36 PM IST

सोलन: कालका-शिमला हाईवे पर जाबली रेलवे फाटक के पास पहाड़ी दरक गई. घटना में एक कार मलबे की चपेट में आ गई. भूस्खलन से एनएच पर लंबा जाम लग गया, जिस कारण लोगों के काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

landslide on kalka shimla nh-5
मलबे की चपेट में आई कार

जानकारी के अनुसार, कालका-शिमला राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर रेलवे फाटक सनवारा में बन रहे नए फोरलेन के फ्लाईओवर के पास का डंगा भारी बारिश से गिर गया. बारिश के कारण फ्लाईओवर के आसपास भारी मात्रा में पानी भी इकट्ठा हो गया. सड़क पर डंगे के पत्थर समेत मलबा गिरने से एक कार क्षतिग्रस्त हो गई. घटना में कार को काफी नुकसान हुआ है. गनीमत रही कि घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. वहीं, धर्मपुर में भी एचडीएफसी बैंक के पास भूस्खलन हुआ. हालांकि, यहां किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है.

landslide on kalka shimla nh-5
दुर्घटनाग्रस्त वाहन

ये भी पढे़ं-बिलासपुर की SIU टीम को मिली बड़ी सफलता, चरस की खेप के साथ आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि पुलिस और फोरलेन बनाने वाली कंपनी के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर बाधित रोड को खोलने का काम शुरू कर दिया. फिलहाल, कुछ समय के लिए यातायात को कुमारहट्टी से वाया भोजनगर व चक्की मोड़ से वाया भोजनगर व परवाणू और धर्मपुर से वाया कसौली डायवर्ट किया गया. करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति को सुधार लिया गया.

landslide on kalka shimla nh-5
कालका-शिमला एनएच पर लगा जाम

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोलन डॉ. शिव कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि कुछ समय के लिए यातायात को डायवर्ट कर दिया गया था, लेकिन अब स्थिति सामान्य है और यातायात भी सुचारू रूप से चल रहा है.

ये भी पढे़ं-स्कूलों में पढ़ाया जाएगा सोशल मीडिया का 'पाठ', स्टूडेंट्स को किया जाएगा जागरूक

सोलन: कालका-शिमला हाईवे पर जाबली रेलवे फाटक के पास पहाड़ी दरक गई. घटना में एक कार मलबे की चपेट में आ गई. भूस्खलन से एनएच पर लंबा जाम लग गया, जिस कारण लोगों के काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

landslide on kalka shimla nh-5
मलबे की चपेट में आई कार

जानकारी के अनुसार, कालका-शिमला राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर रेलवे फाटक सनवारा में बन रहे नए फोरलेन के फ्लाईओवर के पास का डंगा भारी बारिश से गिर गया. बारिश के कारण फ्लाईओवर के आसपास भारी मात्रा में पानी भी इकट्ठा हो गया. सड़क पर डंगे के पत्थर समेत मलबा गिरने से एक कार क्षतिग्रस्त हो गई. घटना में कार को काफी नुकसान हुआ है. गनीमत रही कि घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. वहीं, धर्मपुर में भी एचडीएफसी बैंक के पास भूस्खलन हुआ. हालांकि, यहां किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है.

landslide on kalka shimla nh-5
दुर्घटनाग्रस्त वाहन

ये भी पढे़ं-बिलासपुर की SIU टीम को मिली बड़ी सफलता, चरस की खेप के साथ आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि पुलिस और फोरलेन बनाने वाली कंपनी के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर बाधित रोड को खोलने का काम शुरू कर दिया. फिलहाल, कुछ समय के लिए यातायात को कुमारहट्टी से वाया भोजनगर व चक्की मोड़ से वाया भोजनगर व परवाणू और धर्मपुर से वाया कसौली डायवर्ट किया गया. करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति को सुधार लिया गया.

landslide on kalka shimla nh-5
कालका-शिमला एनएच पर लगा जाम

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोलन डॉ. शिव कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि कुछ समय के लिए यातायात को डायवर्ट कर दिया गया था, लेकिन अब स्थिति सामान्य है और यातायात भी सुचारू रूप से चल रहा है.

ये भी पढे़ं-स्कूलों में पढ़ाया जाएगा सोशल मीडिया का 'पाठ', स्टूडेंट्स को किया जाएगा जागरूक


---------- Forwarded message ---------
From: Ricky Yogesh <rickyyogesh000@gmail.com>
Date: Tue, Jun 25, 2019, 11:12 AM
Subject: कालका-शिमला हाईवे पर पहाड़ी से गिरे मलबे की चपेट में आई कार, लगा लंबा जाम
To: <rajneeshkumar@etvbharat.com>


कालका-शिमला हाईवे पर पहाड़ी से गिरे मलबे की चपेट में आई कार, लगा लंबा जाम
   

कालका-शिमला हाईवे पर जाबली रेलवे फाटक के समीप पहाड़ी दरकने से एक कार मलबे की चपेट में आ गई है जिससे गाड़ी को नुकसान पहुंचा। इस कारण एनएच पर भी लंबा जाम लग गया। इस कारण लोगों के खासी परेशानी झेलनी पड़ी।

कालका शिमला राष्ट्रीय उच्च मार्ग 5 पर रेलवे फाटक सनवारा में नए बन रहे फोरलेन का फ्लाईओवर के समीप का डंगा भारी बारिश में गिर गया। ओर फ्लाईओवर के आसपास भारी मात्र में पानी भी एकत्र हो गया। उससे थोडी दूरी पर बना सड़क पर डंगा के पत्थर सहित व मलवा गिरने से एक कार क्षतिग्रस्त हो गई है। उसमें बैठी सभी सवारियाँ सुरक्षित बच गई हैं। इसी तरह धर्मपुर में HDFC बैंक के समीप भी भूस्खलन हुआ है ,यहाँ पर किसी प्रकार का नुक़सान नहीं हुआ है। 

पुलिस मौके पर पहुँचकर फोरलेन बनाने वाली कंपनी के कर्मचारी बाधित रोड को खोलने की कोशिश मे जुट गए। फ़िलहाल कुछ समय के लिए यातायात को कुमारहटटी से वाया भोजनगर व चककी मोड़ से वाया भोजनगर तथा परवाणू तथा धर्मपुर से वाया कसौली डायवर्ट किया गया। करीब 1 घण्टे में स्थिति को सुधार लिया गया है। 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ शिवकुमार ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि गंगा व मलबा गिरने से एक कार क्षतिग्रस्त हुई है जबकि उसमें बैठे सभी सवार सुरक्षित हैं उन्होंने बताया कि कुछ समय के लिए यातायात को डायवर्ट कर दिया गया था लेकिन अब स्थिति सामान्य है और यातायात भी सुचारू रूप से चल रहा है।

फ़ाइल फोटो:-स्पॉट लैंडस्लाइड
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.