ETV Bharat / state

करोड़ों की लागत से बने प्रदेश के एकमात्र महिला एवं शिशु अस्पताल में मूलभूत सुविधाओं का आभाव - केएनएच

केएनएच में चिकित्सक रसोली व अन्य छोटे ऑपरेशन तो कर देते हैं, लेकिन आधे से ज्यादा टेस्ट करवाने के लिए मरीजों को आईजीएमसी जाना पड़ता है. यहां तक महिलाओं को अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए भी आईजीएमसी जाना पड़ता है या फिर निजी अस्पताल में करवाना पड़ता है.

Lack of facilities in Kamla Nehru Hospital in shimla, केएनएच में मूलभूत सुविधाओं का आभाव
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Jan 28, 2020, 4:59 PM IST

शिमला: प्रदेश के एकमात्र महिला एवं शिशु अस्पताल कमला नेहरू यानी केएनएच में मरीज व तीमारदार सुविधाओं के लिए दर-दर भटक रहे हैं. अस्पताल में नया भवन भी बन कर तैयार हो गया है. बावजूद इसके यहां पर लोगों को मूलभूत सुविधा नहीं मिल पाती हैं. अस्पताल में ठंड के दिनों में तीमारदारों को फर्श पर लेटना लेटना पड़ रहा है, जबकि कई तीमारदारों को परिसर में ही अपना बिस्तरा लगाना पड़ता है. तीमारदार लेबर रूम के बाहर सीढ़ियों पर ही रात गुजारने को मजबूर हैं.

बंद पड़े हैं शौचालय

करोड़ों के लागत से केएनएच में नया भवन बन कर तैयार हो गया है. यहां वार्ड भी शुरू हो गए हैं, लेकिन नए भवन में बने शौचालय में ताला जड़ा रहता है, जबकि पुराने भवन में बने शौचालय की हालत ऐसी है कि वहां पानी भी नहीं रहता और हरदम ब्लॉक रहता है. इसलियए तीमारदार बाहर ही शौचालय जाने को मजबूर रहते हैं.

वीडियो.

टेस्ट करवाने जाना पड़ता है आईजीएमसी

केएनएच में चिकित्सक रसोली व अन्य छोटे ऑपरेशन तो कर देते हैं, लेकिन आधे से ज्यादा टैस्ट करवाने के लिए मरीजों को आईजीएमसी जाना पड़ता है. यहां तक महिलाओं को अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए भी आईजीएमसी जाना पड़ता है या फिर निजी अस्पताल में करवाना पड़ता है. केएनएच में दूर दराज से महिला का इलाज कराने आये तीमारदारों का कहना है कि अस्पताल में सुविधा ना के बराबर है. उनका कहना है कि यहां बैठने की समस्या है, क्योंकि महिला अस्पताल होने के कारण पुरुष दिन में तो रह सकते हैं, लेकिन रात के समय पुरुष को अस्पताल से बाहर कर देते हैं और उन्हें खुले आसमान के नीचे रात गुजारने को मजबूर होना पड़ता है, जबकि प्रशासन को चाहिए कि एक कमरा पुरुषों के लिए भी रखें जहां रात को रूक सकें.

तीमारदारों का कहना है कि शौचालय के लिए भी इधर-उधर भटकना पड़ता है, क्योंकि अस्पताल में पुरुष शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं है. वहीं, तीमारदारों का कहना है कि अस्पताल परिसर में पार्किंग की भी व्यवस्था होनी चाहिए. इस संबध में जब अस्पताल एमएस अंबिका चौहान से संपर्क करना चाहा तो स्टाफ ने बताया कि वह अस्पताल में नहीं हैं कहीं बाहर गई हैं.

ये भी पढ़ें- कुफरी के लिए सड़क मार्ग बंद, पुलिस ने ढली में पर्यटकों को रोका

शिमला: प्रदेश के एकमात्र महिला एवं शिशु अस्पताल कमला नेहरू यानी केएनएच में मरीज व तीमारदार सुविधाओं के लिए दर-दर भटक रहे हैं. अस्पताल में नया भवन भी बन कर तैयार हो गया है. बावजूद इसके यहां पर लोगों को मूलभूत सुविधा नहीं मिल पाती हैं. अस्पताल में ठंड के दिनों में तीमारदारों को फर्श पर लेटना लेटना पड़ रहा है, जबकि कई तीमारदारों को परिसर में ही अपना बिस्तरा लगाना पड़ता है. तीमारदार लेबर रूम के बाहर सीढ़ियों पर ही रात गुजारने को मजबूर हैं.

बंद पड़े हैं शौचालय

करोड़ों के लागत से केएनएच में नया भवन बन कर तैयार हो गया है. यहां वार्ड भी शुरू हो गए हैं, लेकिन नए भवन में बने शौचालय में ताला जड़ा रहता है, जबकि पुराने भवन में बने शौचालय की हालत ऐसी है कि वहां पानी भी नहीं रहता और हरदम ब्लॉक रहता है. इसलियए तीमारदार बाहर ही शौचालय जाने को मजबूर रहते हैं.

वीडियो.

टेस्ट करवाने जाना पड़ता है आईजीएमसी

केएनएच में चिकित्सक रसोली व अन्य छोटे ऑपरेशन तो कर देते हैं, लेकिन आधे से ज्यादा टैस्ट करवाने के लिए मरीजों को आईजीएमसी जाना पड़ता है. यहां तक महिलाओं को अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए भी आईजीएमसी जाना पड़ता है या फिर निजी अस्पताल में करवाना पड़ता है. केएनएच में दूर दराज से महिला का इलाज कराने आये तीमारदारों का कहना है कि अस्पताल में सुविधा ना के बराबर है. उनका कहना है कि यहां बैठने की समस्या है, क्योंकि महिला अस्पताल होने के कारण पुरुष दिन में तो रह सकते हैं, लेकिन रात के समय पुरुष को अस्पताल से बाहर कर देते हैं और उन्हें खुले आसमान के नीचे रात गुजारने को मजबूर होना पड़ता है, जबकि प्रशासन को चाहिए कि एक कमरा पुरुषों के लिए भी रखें जहां रात को रूक सकें.

तीमारदारों का कहना है कि शौचालय के लिए भी इधर-उधर भटकना पड़ता है, क्योंकि अस्पताल में पुरुष शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं है. वहीं, तीमारदारों का कहना है कि अस्पताल परिसर में पार्किंग की भी व्यवस्था होनी चाहिए. इस संबध में जब अस्पताल एमएस अंबिका चौहान से संपर्क करना चाहा तो स्टाफ ने बताया कि वह अस्पताल में नहीं हैं कहीं बाहर गई हैं.

ये भी पढ़ें- कुफरी के लिए सड़क मार्ग बंद, पुलिस ने ढली में पर्यटकों को रोका

Intro:
एक मात्र महिला अस्प्ताल केएनएच में असुबिधावो का अंबार
मूलभूत सुविधाओं से बंचित तीमारदार
शिमला।
प्रदेश के एकमात्र महिला एवमं शिशु अस्प्ताल कमला नेहरू यानी केएनएच में मरीज व तीमारदार सुविधाओ के लिए दर, दर भटक रहे है।अस्प्ताल में नया भवन भी बन कर तैयार हों गया है बाबजूद इसके यहाँ पर लोगो को मूलभूत सुबिधा नही मिल पाती है जबकि प्रदेश भर से महिला प्रसव के लिए केएनएच अति है।


Body:अस्प्ताल में ठंड के दिनों में तीमारदारों को फर्श पर लेटना लेटना पड़ रहा है जबकि कई तीमारदारों को परिसर में ही अपना बिस्तरा लगाना पड़ता है। तीमारदार लेबर रूम के बाहर सीढियो पर ही रात गुजारने को मजबूर है
बन्द पड़े है शौचालय।
करोड़ो के लागत से केएनएच में नया भवन बन कर तैयार हो गया है यहाँ वार्ड भी शुरू हो गए है लेकिन नए भवन में बने शौचालय में ताला जडा रहता है जबकिं पुराने भवन में बने शोचालय की हालत ऐसे है कि वहाँ पानी भी नही रहता है और हरदम ब्लॉक रहता है ।इसलिये तीमारदार बाहर ही शौचालय जाने को मजबूर रहते है।

टैस्ट करवाने जाना पड़ता है आईजीएंसी।
केएनएच में चिकित्सक रसोली व अन्य छोटे ऑपरेशन तो कर देते है लेकिन आधे से ज्यादा टैस्ट करवाने के लिए मरीजो को आइजीएमसी जाना पड़ता है। यहाँ तक महिलाओं को अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए या तो आइजीएमसी आना पड़ता है या फिर निजी अस्पताल में करवाना पड़ता है।


Conclusion:केएनएच में दूर दराज से महिला का ईलाज कराने आये तीमारदारों का कहना है कि अस्प्ताल में सुबिधा ना के बराबर है ।उनका कहना है कि यहाँ बैठने की समस्या है। क्यो की महिला अस्प्ताल होने के कारण पुरुष दिन में तो रह सकते है लेकिन रात के समय पुरुष को अस्प्ताल से बाहर कर देते है और उन्हें खुले आसमान के नीचे रात गुजारने को मजबूर होना पड़ता है। जबकि प्रशासन को चाहिए कि एक कमरा पुरुषों के लिए भी रखें जहाँ रात को रुक सके क्योकि पुरुष ही अपनी महिला मरीज के साथ अस्प्ताल में आते है लेकिन उन्हें बाहर बैठना पड़ता है।
तीमारदारों का कहना है कि शौचालय के लिए भी इधर ,उधर भटकना पड़ता है।क्योंकि अस्प्ताल में पुरुष शौचालय की कोई ब्यवस्था नही है ।वही तीमारदारों का कहना है कि अस्प्ताल परिसर में पार्किंग की भी ब्यवस्था होनी चाहिए।
इस सम्बंध में जब अस्प्ताल एमएस अम्बिका चौहान से संपर्क करना चाहा तो स्टाफ ने बताया कि वह अस्प्ताल में नही है कही बाहर गए है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.