शिमला: प्रदेश में सरकार के प्रतिनिधियों के साथ श्रम एवं रोजगार विभाग द्वारा भारतीय मजदूर संघ की बैठक का आयोजन किया गया. उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर बैठक में मुख्य अतिथि थे. भारतीय मजदूर संघ देश में श्रमिकों का प्रतिनिधित्व करने वाला एक महत्वपूर्ण संगठन है.
मजदूर संघ समय-समय पर श्रमिकों व कर्मचारियों की समस्याओं को सरकार के समक्ष प्रस्तुत करता है. संघ द्वारा प्रस्तुत सभी मांगों पर प्रदेश सरकार गंभीरता से विचार करती है और कर्मचारियों की समस्याओं को सुलझाने का हर संभव प्रयास करती है.
ये भी पढ़े:चरस तस्करी के आरोपी को 10 साल का कठोर कारावास, नेपाली मूल के व्यक्ति से बरामद हुई थी करीब 7 किलो चरस
मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हमेशा श्रमिकों के हित को ध्यान में रखते हैं. उनके आदेशानुसार प्रदेश में श्रमिकों व कर्मचारियों से जुड़े मामलों पर प्राथमिकता से विचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि संघ प्रदेश सरकार की विचारधारा का एक विभिन्न अंग है और संघ को हर श्रमिक वर्ग का प्रतिनिधित्व कर उनके हित में कार्य करने चाहिए.