शिमला :नगर निगम चुनावों को लेकर रोस्टर जारी होने के बाद कांग्रेस तैयारियों में जुट गई है. शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने (Kuldeep Rathore took Congress meeting)कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में कांग्रेस अग्रणी संगठनों की एक बैठक नगर निगम चुनावों के लिए (Congress meeting regarding municipal elections)बुलाई. बैठक में महिला कांग्रेस अध्यक्ष जैनब चंदेल,युवा कांग्रेस अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी, एनएस यूआई अध्यक्ष छतर सिंह व इंटक अध्यक्ष हरदीप सिंह बावा ने भाग लिया.
बैठक में नगर निगम चुनावों को लेकर रणनीति तैयार की गई और सभी अग्रणी संगठनों को चुनावो में जुटने के निर्देश दिए गए. साथ ही उम्मीदवारों को लेकर भी मंथन किया गया. राठौर ने चुनावों में अग्रणी संगठनों के महत्वपर्ण योगदान की सराहना करते हुए कहा नगर निगम चुनावों में उन्हें अपनी महत्वूर्ण जिम्मेदारी निभानी होगी. उन्होने इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से अपने अपने पदाधिारियों की जिम्मेदारियां तय करने को कहा.
राठौर ने कहा कि नगर निगम चुनावों की घोषणा चुनाव आयोग कभी भी कर सकता. ऐसे में सभी संगठनों के साथ आज बेठक कर सभी को जिम्मेदारी सौंपी गई .उन्होंने कहा कि उपचुनाव में मिली जीत के बाद कार्यकर्ता उत्साहितऔर अब नगर निगम में भी कांग्रेस जीत का सिलसिला जारी रखेगी.
ये भी पढ़ें :यूपी, उत्तराखंड की तरह हिमाचल में भी रिपीट होगी सरकार ? क्या है इतिहास और मौजूदा हालात