शिमला: कोरोना संकट काल में सरकार द्वारा बस किराए में 25 फीसदी बढ़ोतरी पर कांग्रेस सरकार के खिलाफ आक्रामक हो गई है. कांग्रेस ने प्रदेश सरकार के इस फैसले के खिलाफ सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है. कांग्रेस ने सरकार के इस फैसले को जनविरोधी करार दिया.
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि एक तरह कोरोना के चलते पहले ही लोगों का रोजगार छीन गया है. वहीं, अब दूसरी तरह सरकार लगतार जनता पर बोझ डालने का काम कर रही है. सरकार को डीजल-पेट्रोल में वेट कम करना चाहिए था, जिससे निजी बस ऑपरेटर को भी राहत मिलती और सरकार को बस किराया बढ़ाने की नौबत नहीं आती.
राठौर ने कहा कि सरकार ने कोरोना संकट काल में आम जनता को किसी भी रूप में राहत नहीं दी है. पीएम मोदी ने 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज की घोषणा की थी, उसमें से हिमाचल को कुछ नहीं मिला. राठौर ने कहा कि लोगों ने कोविड फंड में राहत राशि जमा करवाई, लेकिन जनता को इसके बदले में टैक्स और बसों का बड़ा बोझ के रूप में मिला.
कुलदीप राठौर ने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वह इस फैसले को वापस नहीं लेती है, तो कांग्रेस सरकार के इस फैसले का विरोध करेगी और शिमला सहित प्रदेश भर में सड़कों पर उतर कर उग्र प्रदर्शन करेगी.
बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा 25 फीसदी बस किराया में वृद्धि की है. पहले जहां 5 रुपये का न्यूनतम किराया होता था, अब वह सात रुपये कर दिया गया है. वहीं, सरकार के इस फैसले को लेकर कांग्रेस विरोध पर उतर आई है.
ये भी पढ़ें: कांगड़ा में कोरोना के 5 नए मामले आए सामने, जिला में कुल संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 334