ETV Bharat / state

कूहल पंचायत प्रधान मीरा खाची ने थामा कांग्रेस का दामन, वीरभद्र सिंह से मिलकर दिया ये भरोसा - मीरा खाची ने वीरभद्र सिंह से की मुलाकात

रामपुर विधानसभा क्षेत्र के कूहल पंचायत प्रधान मीरा खाची ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राठौर से मिलकर कांग्रेस की सदस्यता ली. इसके बाद मीरा खाची ने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह उनके आवास हॉली लॉज में मुलाकात की. पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने मीरा खाची का कांग्रेस में शामिल होने पर स्वागत किया. वीरभद्र सिंह ने कहा कि मेरा रामपुर वासियों के साथ राजनीतिक रिश्ता नहीं बल्कि पारिवारिक रिश्ता है.

Kuhal Panchayat President Meera Khachi joined Congress in Shimla
कूहल पंचायत प्रधान मीरा खाची ने थामा कांग्रेस का दामन
author img

By

Published : Mar 15, 2021, 6:22 PM IST

रामपुर: रामपुर विधानसभा क्षेत्र के कूहल पंचायत प्रधान मीरा खाची ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राठौर से मिलकर कांग्रेस की सदस्यता ली. मीरा खाची ने कहा कि महिला शक्ति पार्टी की रीढ़ होती है, जो पार्टी की दशा और दिशा तय करती है.

पढ़ें- बिलासपुर में नलवाड़ी मेले का संशय हुआ खत्म

मीरा खाची ने वीरभद्र सिंह से की मुलाकात

इसके बाद मीरा खाची ने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह उनके निजी आवास हॉली लॉज में मुलाकात की. पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने मीरा खाची का कांग्रेस में शामिल होने पर स्वागत किया. वीरभद्र सिंह ने कहा कि मेरा रामपुर वासियों के साथ राजनीतिक रिश्ता नहीं बल्कि पारिवारिक रिश्ता है. मीरा खाची ने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के समक्ष संगठन में मजबूती प्रदान के लिए तेजी से कार्य करने का प्रण लिया. कूहल पंचायत प्रधान लोगों के साथ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय जाने से पहले स्थानिय विधायक नन्द लाल से भी मिले.

यह लोग रहे मौजूद

इस दौरान ग्राम पंचायत कूहल प्रधान मीरा खाची, वॉर्ड सदस्य जीत सिंह भंडारी, युवक मंडल प्रधान बिट्टू भंडारी, महिला मंडल प्रधान अनुराधा, युवा कांग्रेस नरेंद्र बेश्टू, शिल्पा चौहान, निखिल खाची, भूप सिंह चौहान, रोशन लाल और ज्ञान स्वरूप मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: ऊना में बंदूक की नोक पर शराब कारोबारी से 9 लाख की लूट, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात

रामपुर: रामपुर विधानसभा क्षेत्र के कूहल पंचायत प्रधान मीरा खाची ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राठौर से मिलकर कांग्रेस की सदस्यता ली. मीरा खाची ने कहा कि महिला शक्ति पार्टी की रीढ़ होती है, जो पार्टी की दशा और दिशा तय करती है.

पढ़ें- बिलासपुर में नलवाड़ी मेले का संशय हुआ खत्म

मीरा खाची ने वीरभद्र सिंह से की मुलाकात

इसके बाद मीरा खाची ने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह उनके निजी आवास हॉली लॉज में मुलाकात की. पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने मीरा खाची का कांग्रेस में शामिल होने पर स्वागत किया. वीरभद्र सिंह ने कहा कि मेरा रामपुर वासियों के साथ राजनीतिक रिश्ता नहीं बल्कि पारिवारिक रिश्ता है. मीरा खाची ने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के समक्ष संगठन में मजबूती प्रदान के लिए तेजी से कार्य करने का प्रण लिया. कूहल पंचायत प्रधान लोगों के साथ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय जाने से पहले स्थानिय विधायक नन्द लाल से भी मिले.

यह लोग रहे मौजूद

इस दौरान ग्राम पंचायत कूहल प्रधान मीरा खाची, वॉर्ड सदस्य जीत सिंह भंडारी, युवक मंडल प्रधान बिट्टू भंडारी, महिला मंडल प्रधान अनुराधा, युवा कांग्रेस नरेंद्र बेश्टू, शिल्पा चौहान, निखिल खाची, भूप सिंह चौहान, रोशन लाल और ज्ञान स्वरूप मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: ऊना में बंदूक की नोक पर शराब कारोबारी से 9 लाख की लूट, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.