ETV Bharat / state

कुफरी, नारकंडा में वाहनों की आवाजाही शुरू, बर्फबारी के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त

author img

By

Published : Dec 13, 2019, 3:15 PM IST

जिला शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में बीते 36 घटों से हो रही बर्फबारी के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. रोहडू चौपाल खड़ापत्थर में सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं. वहीं, नेशनल हाईवे पांच पर कुफरी-नारकंडा में सुबह से वाहनों की आवाजाही बंद हो गई थी, जिसे दोहपर तक वाहनों के लिए खोल दिया है.

Kufri Narkanda road opens for vehicles
कुफरी नारकंडा सड़क पर वाहनों की आवाजाही शुरू

शिमला: जिला शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में बीते 36 घटों से हो रही बर्फबारी के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. रोहडू चौपाल खड़ापत्थर में सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं. वहीं, नेशनल हाइवे पांच पर कुफरी- नारकंडा में सुबह से वाहनों की आवाजाही बंद हो गई थी, जिसे दोहपर तक वाहनों के लिए खोल दिया है.

बर्फबारी के चलते ऊपरी शिमला में बिजली की आपूर्ति भी ठप हो गई है. जगह-जगह बिजली के पोल गिर गए हैं. बिजली आपूर्ति को लेकर विभाग के कर्मी जुटे हुए हैं. इसके अलावा सड़कों से बर्फ हटाने के लिए मशीनें लगाई गई हैं.

वीडियो रिपोर्ट

अतिरिक्त उपायुक्त शिमला अपूर्व देवगन ने कहा कि पिछले 36 घंटों में शिमला जिले में बर्फबारी हो रही है. रात को भी काफी मौसम खराब रहा है. इसकी वजह से कुछ एक मुख्य सड़कें भी बंद हो गयी हैं. उन्होंने कहा कि जिला करीब 39 सड़कें बंद है. सड़कों को बहाल करने के लिए प्रशासन ने युद्ध स्तर पर अभियान चलाया है .

अपूर्व देवगन ने कहा कि करीब 39 जेसीबी मशीनें और 7 रोबोट और स्नोकट्टर के साथ सड़कों की बहाली के लिए लगाये गए हैं. रोहड़ू और चौपाल सबडिवीजन के 34 ग्रामीण रुट प्रभावित हुए हैं और शुक्रवार शाम तक सभी सड़कें बहाल कर दी जाएगी.

वहीं, शिमला आने वाले सभी पर्यटकों को प्रशासन ने की चेतावनी जारी करते हुए जिला के ऊंचाई वाले स्थानों में न जाने की सलाह दी है. साथ ही पर्यटकों को सड़कों पर सावधानी से वाहन चलाने की बात कही है. बर्फबारी से 36 घंटे के भीतर किसी तरह के जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें: प्रदेश के 1500 शिक्षकों को मिलेगा पुरानी पेंशन योजना का लाभ, शिक्षा विभाग ने शुरू की प्रक्रिया

शिमला: जिला शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में बीते 36 घटों से हो रही बर्फबारी के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. रोहडू चौपाल खड़ापत्थर में सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं. वहीं, नेशनल हाइवे पांच पर कुफरी- नारकंडा में सुबह से वाहनों की आवाजाही बंद हो गई थी, जिसे दोहपर तक वाहनों के लिए खोल दिया है.

बर्फबारी के चलते ऊपरी शिमला में बिजली की आपूर्ति भी ठप हो गई है. जगह-जगह बिजली के पोल गिर गए हैं. बिजली आपूर्ति को लेकर विभाग के कर्मी जुटे हुए हैं. इसके अलावा सड़कों से बर्फ हटाने के लिए मशीनें लगाई गई हैं.

वीडियो रिपोर्ट

अतिरिक्त उपायुक्त शिमला अपूर्व देवगन ने कहा कि पिछले 36 घंटों में शिमला जिले में बर्फबारी हो रही है. रात को भी काफी मौसम खराब रहा है. इसकी वजह से कुछ एक मुख्य सड़कें भी बंद हो गयी हैं. उन्होंने कहा कि जिला करीब 39 सड़कें बंद है. सड़कों को बहाल करने के लिए प्रशासन ने युद्ध स्तर पर अभियान चलाया है .

अपूर्व देवगन ने कहा कि करीब 39 जेसीबी मशीनें और 7 रोबोट और स्नोकट्टर के साथ सड़कों की बहाली के लिए लगाये गए हैं. रोहड़ू और चौपाल सबडिवीजन के 34 ग्रामीण रुट प्रभावित हुए हैं और शुक्रवार शाम तक सभी सड़कें बहाल कर दी जाएगी.

वहीं, शिमला आने वाले सभी पर्यटकों को प्रशासन ने की चेतावनी जारी करते हुए जिला के ऊंचाई वाले स्थानों में न जाने की सलाह दी है. साथ ही पर्यटकों को सड़कों पर सावधानी से वाहन चलाने की बात कही है. बर्फबारी से 36 घंटे के भीतर किसी तरह के जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें: प्रदेश के 1500 शिक्षकों को मिलेगा पुरानी पेंशन योजना का लाभ, शिक्षा विभाग ने शुरू की प्रक्रिया

Intro:
शिमला में  बीते  36घटो से बर्फ़बारी हो रही है जिससे उपरी शिमला में जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है ! रोहडू चोपाल खड्डापठर में  सड़के अवरुद्ध हो गई है !  वही नेशनल  हाइवे  पांच कुफरी  नारकंडा में सुबह से वाहनों की आवाजाही बंद  हो गई थी जिसे दोहपर तक   सडको को खोल दिया है !जिससे वाहनों की आवाजाही हो रही है ! बर्फ़बारी के चलते उपरी शिमला में बिजली की स्पाली भी ठप्प हो गई है जगह जगह  बिजली के पोल गिर गए है और बिजली आपूर्ति को लेकर विभाग के कर्मी जुटे हुए है !  इसके अलावा  सडको से बर्फ  हटाने के लिए मशीनरी लगाईं गई है !    
Body:अतिरिक्त उपायुक्त जिला शिमला अपूर्व देवगन पिछले 36 घंटों में शिमला जिले में बर्फबारी हो रही है रात को भी काफी मौसम खराब रहा है जिसकी वजह से कुछ एक मेन सड़के भी बंद हो गयी है जिला की अधिकतर सड़कें हुई यातायात के लिए बंद करीब 39 सड़कें बंद हे सड़कों को बहाल करने के लिए प्रशासन ने युद्ध स्तर पर अभियान चलाया है . करीब 39 जेसीबी मशीनों और 7 रोबोट व स्नोकट्टर के साथ सड़कों  बहाली के लिए लगाये गए  है  जिला में एनएच 305 भी नारकंडा के समीप बंद होने के बाद वाया बसंतपुर बसे भेजी जा रही हैं रोहड़ू और चौपाल सबडिवीजन के 34 ग्रामीण रुट प्रभावित  हुए है और  आज शाम तक सभी सडकें बहाल  की  जाएगी  ! उन्होंने  शिमला आने वाले सभी पर्यटकों को प्रशासन ने की चेतावनी जारी  करते हुए जिला के अधिकतम ऊंचाई वाले स्थानों में न जाएं  की सलाह  दी है और पर्यटक सड़कों पर सावधानी से  वाहन चलाये  बर्फबारी से 36 घण्टे के भीतर किसी तरह के जानमाल का  कोई नुकसान नही हुआ है !  . 
Conclusion:बता दे शिमला के उपरी जिलो में गुरूवार से बर्फ़बारी हो रही है हालाँकि आज दोहपर बाद मौसम साफ़ हो गया है और बर्फ़बारी का दौर थम गया है लेकिन विभाग ने आगामी 12 घंटो तक और बर्फ़बारी होने की संभावना जताई है !
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.