ETV Bharat / state

सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी किसान संघर्ष समिति, APMC पर पूंजीपतियों को संरक्षण देने का आरोप - शिमला

नारकंडा में आयोजित किसान संघर्ष समिति की बैठक में एपीएमसी पर आढ़तियों और बड़े पूंजीपतियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया गया. समिति का कहना है कि अगर मंडियों में गैर कानूनी वसूली पर रोक नहीं लगाई गई तो 24 जून से किसान-बागवान आंदोलन का रास्ता अपना कर सड़कों पर उतरेंगे.

किसान संघर्ष समिति की बैठक
author img

By

Published : Jun 1, 2019, 8:49 PM IST

शिमला: किसानों और बागवानों को आ रही समस्याओं को लेकर किसान संघर्ष समिति ने शनिवार को नारकंडा में बैठक आयोजित की. इस बैठक में किसान सभा के सचिव व ठियोग विधायक राकेश सिंघा भी शामिल हुए.

पढ़ें- कोटखाई में ट्रैफिक ने बढ़ाई लोगों की दिक्कतें, घंटों जाम में फंसी रहती हैं गाड़ियां

किसान संघर्ष समिति की बैठक में 15 ब्लॉक के बागवानों ने भाग लिया. ठियोग विधायक राकेश सिंघा ने इस दौरान सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि आज सरकार किसानों और बागवानों के हितों की अनदेखी कर आढ़तियों और बड़े पूंजीपतियों को संरक्षण दे रही है. जिसके खिलाफ किसान संघर्ष समिति सड़को पर उतरेगी. उन्होंने कहा कि समिति बागवानों के पैसे वसूलने के लिए सरकार की बनाई SIT का सहयोग करेगी.

Kisan Sangharsh Samiti meeting
किसान संघर्ष समिति की बैठक

इस दौरान राकेश सिंघा ने एपीएमसी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए और कहा कि एपीएमसी अधिनियम, 2005 के तहत मण्डियों को नियंत्रित करने के उत्तरदायित्व को निभाने में विफल रही है. इसी लचर व्यवस्था के चलते विभिन्न मंडियों में आढ़ती, किसानों व बागवानों से धोखाधड़ी व शोषण कर रहे हैं. जिससे एपीएमसी, मार्केटिंग बोर्ड व आढ़ती और खरीददार की सांठगांठ स्पष्ट होती है.

rakesh singha
राकेश सिंघा, ठियोग विधायक (फाइल फोटो)

राकेश सिंघा ने कहा कि मंडियों में गैर कानूनी तौर पर 30 से 40 रुपये तक प्रति पेटी वसूली की जा रही है जबकि कानूनी रूप से 5 रुपये प्रति पेटी मजदूरी के रूप में ली जा सकती है. इससे ज्यादा वसूली नहीं की जा सकती. इस पर एपीएमसी की ओर से कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही. उन्होंने सरकार से मांग की है कि वे इस गैर कानूनी वसूली को तुरंत बंद करवाएं, नहीं तो आगामी 24 जून से किसान संघर्ष समिति उपमंडल व ब्लॉक स्तर पर प्रदर्शन करेगी.

पढ़ें- शिमला में इंद्र देव हुए मेहरबान, बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत

शिमला: किसानों और बागवानों को आ रही समस्याओं को लेकर किसान संघर्ष समिति ने शनिवार को नारकंडा में बैठक आयोजित की. इस बैठक में किसान सभा के सचिव व ठियोग विधायक राकेश सिंघा भी शामिल हुए.

पढ़ें- कोटखाई में ट्रैफिक ने बढ़ाई लोगों की दिक्कतें, घंटों जाम में फंसी रहती हैं गाड़ियां

किसान संघर्ष समिति की बैठक में 15 ब्लॉक के बागवानों ने भाग लिया. ठियोग विधायक राकेश सिंघा ने इस दौरान सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि आज सरकार किसानों और बागवानों के हितों की अनदेखी कर आढ़तियों और बड़े पूंजीपतियों को संरक्षण दे रही है. जिसके खिलाफ किसान संघर्ष समिति सड़को पर उतरेगी. उन्होंने कहा कि समिति बागवानों के पैसे वसूलने के लिए सरकार की बनाई SIT का सहयोग करेगी.

Kisan Sangharsh Samiti meeting
किसान संघर्ष समिति की बैठक

इस दौरान राकेश सिंघा ने एपीएमसी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए और कहा कि एपीएमसी अधिनियम, 2005 के तहत मण्डियों को नियंत्रित करने के उत्तरदायित्व को निभाने में विफल रही है. इसी लचर व्यवस्था के चलते विभिन्न मंडियों में आढ़ती, किसानों व बागवानों से धोखाधड़ी व शोषण कर रहे हैं. जिससे एपीएमसी, मार्केटिंग बोर्ड व आढ़ती और खरीददार की सांठगांठ स्पष्ट होती है.

rakesh singha
राकेश सिंघा, ठियोग विधायक (फाइल फोटो)

राकेश सिंघा ने कहा कि मंडियों में गैर कानूनी तौर पर 30 से 40 रुपये तक प्रति पेटी वसूली की जा रही है जबकि कानूनी रूप से 5 रुपये प्रति पेटी मजदूरी के रूप में ली जा सकती है. इससे ज्यादा वसूली नहीं की जा सकती. इस पर एपीएमसी की ओर से कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही. उन्होंने सरकार से मांग की है कि वे इस गैर कानूनी वसूली को तुरंत बंद करवाएं, नहीं तो आगामी 24 जून से किसान संघर्ष समिति उपमंडल व ब्लॉक स्तर पर प्रदर्शन करेगी.

पढ़ें- शिमला में इंद्र देव हुए मेहरबान, बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत


---------- Forwarded message ---------
From: Suresh Sharma <journalist.suresh86@gmail.com>
Date: Sat, Jun 1, 2019, 6:02 PM
Subject: राकेश सिंघा ने सरकार पर साधा निशाना
To: <rajneeshkumar@etvbharat.com>


किसानों और बागवानों को आरही समस्याओं को लेकर किसान संघर्ष समिति ने नारकंडा मे बैठक आयोजित की इसमे किसान सभा के सचिव व विधायक राकेश सिंघा ने भी भाग लिया। इस बैठक में 15 ब्लॉक के बागवानों ने भाग लिया। ठियोग से विधायक राकेश सिंघा ने इस दौरान सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि। आज सरकार किसानों और बागवानों के हितों की अनदेखी कर आढ़तियों ओर बड़े पूंजीपतियों को संरक्षण दे रही है।जिसके खिलाफ किसान संघर्ष समिति सड़को पर उतरेगी। उन्होंने कहा कि समिति बागवानों के पैसे वसूलने के लिए सरकार की बनाई sit का सहयोग करेगी। इस दौरान राकेश सिंघा ने ए पी एम सी की कार्यप्रणाली पर प्रशन उठाए और कहा कि ए पी एम सी अधिनियम, 2005 के तहत मण्डियों को नियंत्रित करने का जो उत्तरदायित्व इसका हैं वह इसको निभाने में पूर्णतः विफल रही है। इसी लचर व्यवस्था के चलते आज विभिन्न मण्डियों में आढ़ती किसानों व बागवानों से धोखाधड़ी व शोषण कर रहे हैं।जिससे ए पी एम सी, मार्केटिंग बोर्ड व आढ़ती ओर खरीददार की सांठगांठ स्पष्ट होती है।उन्होंने कहा कि मण्डियों में गैर कानूनी तौर पर 30 से 40 रुपए तक प्रति पेटी वसूली की जा रही हैं।जबकि कानूनी रूप से 5 रुपए प्रति पेटी मजदूरी के रूप में ली जा सकती है इससे ज्यादा वसूली नहीं की जा सकती हैं। इस पर ए पी एम सी कोई भी कार्यवाही नहीं कर रही है लेकिन सरकार इस गैर कानूनी वसूली को तुरंत बंद करवाए।नही तो आगामी 24 जून,से समिति उपमण्डल व ब्लॉक स्तर पर बागवान प्रदर्शन करगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.