रामपुरः स्वास्थ्य संस्थानों में लचर व्यवस्था से लोग परेशान हैं. रामपुर बुशहर में लोगों को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने वाले खनेरी अस्पताल में बीते 20 दिनों से एक्स-रे मशीन बंद पड़ी हुई है. जानकारी के अनुसार इस मशीन में शॉर्ट सर्किट होने से तकनीकी खराबी आ गयी है.
एक्स-रे न होने से मरीज परेशान
ऐसे में यहां आने वाले मरीजों को एक्स-रे की सुविधा नहीं मिल पा रही है. इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस ऐक्स-रे मशीन को दो साल पहले एसजेवीएनएल नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट से लाकर खनेरी अस्पताल में लाया गया था, लेकिन पुरानी मशीन पुरानी होने के कारण इस मशीन में शॉर्ट सर्किट हुआ और ये खराब हो गयी.
जल्द लगेगी नई मशीन
इस बारे में वरिष्ठ डॉक्टर सुनील शर्मा ने बताया कि जल्द ही ऐक्स-रे मशीन को खनेरी अस्पताल में स्थापित किया जाएगा. इसके लिए एक निजी कंपनी के साथ एमओयू साइन कर दिया गया है. औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद ऐक्स-रे मशीन लगा दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में 7 नए ऑक्सीजन प्लांट जल्द होंगे चालू