ETV Bharat / state

शिमला के रिज मैदान पर फीकी लग रही है करवाचौथ की रौनक, नहीं दिख रही भीड़ - Karwachauth preparations shimla news

शिमला में रिज मैदान पर इस बार करवा चौथ की रौनक फीकी नजर आ रही है. इसके पीछे की वजह है कोरोना. गीत संगीत और कई तरह की प्रतियोगिताएं रिज मैदान पर महिलाओं के लिए करवाई जाती थी, लेकिन इस बार किसी तरह का कोई आयोजन यहां नहीं किया गया है.

Karwachauth preparations at ridge madian shimla
शिमला के रिज मैदान पर फीकी लग रही है करवाचौथ की रौनक
author img

By

Published : Nov 4, 2020, 7:00 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला में रिज मैदान पर इस बार करवा चौथ की रौनक फीकी नजर आ रही है. इसके पीछे की वजह है कोरोना. कोरोना की वजह से ही इस बार रिज मैदान पर महिलाओं के मनोरंजन के लिए किसी तरह का कोई कार्यक्रम नहीं है. हर बार जिला प्रशासन या किसी संस्था की ओर से महिलाओं के मनोरंजन के लिए कोई ना कोई आयोजन किया जाता था.

इन आयोजनों को करने के पीछे की वजह यही थी कि महिलाएं जो रिज मैदान पर चांद का दीदार करने के लिए आती है उनका समय बीत सके और उन्हें चांद का इंतजार ज्यादा लंबा ना लगे. गीत संगीत और कई तरह की प्रतियोगिताएं रिज मैदान पर महिलाओं के लिए करवाई जाती थी, लेकिन इस बार किसी तरह का कोई आयोजन यहां नहीं किया गया है.

वीडियो.

ऐसे में महिलाएं भी तभी रिज मैदान का रुख करेंगी जब चांद निकलने का समय होगा. वहीं, इस बार पहले की तरह भीड़ भी रिज मैदान पर नहीं होगी. जिस तरह की भीड़ पहले देखने को मिलती थी. हर बार करवा चौथ पर शिमला के आस पास की महिलाएं यहां चांद का दीदार करने के लिए आती है.

सज धजकर अपने पति और परिवार के साथ लोग रिज मैदान पर चांद का दीदार करने के लिए आते हैं. इसके पीछे की एक बड़ी वजह यह भी है कि रिज मैदान पर चांद सबसे पहले नजर आता है. बाकी जगहों पर चांद को देखने के लिए सुहागिनों को लंबा इंतजार करना पड़ता है तो इस वजह से वह रिज मैदान पर आकर ही सबसे पहले चांद का दीदार करती हैं, लेकिन इस बार यह रौनक यहां नजर नहीं आ रही है.

रिज मैदान खाली पड़ा है. हालांकि 8 बजकर 6 मिनट पर चांद निकलने का समय है. ऐसे में आसपास की महिलाएं यहां चांद का दीदार करने के लिए आएंगी. जिला प्रशासन की ओर से भी अपनी तरफ से पूरे इंतेजाम किए गए है, ताकि सोशल डिस्टेसिंग का पालन हो सके.

वहीं, लोग कोरोना के नियमों का पालन करें इसके लिए बार-बार एनाउंसमेंट भी रिज, मॉलरोड पर की जा रही है. जिला प्रशासन की ओर से शिमला शहर को चार सेक्टर में बांटा गया है, जिससे सोशल डिस्टेसिंग हो और लोग मास्क पहनकर ही घूमें.

शिमला: राजधानी शिमला में रिज मैदान पर इस बार करवा चौथ की रौनक फीकी नजर आ रही है. इसके पीछे की वजह है कोरोना. कोरोना की वजह से ही इस बार रिज मैदान पर महिलाओं के मनोरंजन के लिए किसी तरह का कोई कार्यक्रम नहीं है. हर बार जिला प्रशासन या किसी संस्था की ओर से महिलाओं के मनोरंजन के लिए कोई ना कोई आयोजन किया जाता था.

इन आयोजनों को करने के पीछे की वजह यही थी कि महिलाएं जो रिज मैदान पर चांद का दीदार करने के लिए आती है उनका समय बीत सके और उन्हें चांद का इंतजार ज्यादा लंबा ना लगे. गीत संगीत और कई तरह की प्रतियोगिताएं रिज मैदान पर महिलाओं के लिए करवाई जाती थी, लेकिन इस बार किसी तरह का कोई आयोजन यहां नहीं किया गया है.

वीडियो.

ऐसे में महिलाएं भी तभी रिज मैदान का रुख करेंगी जब चांद निकलने का समय होगा. वहीं, इस बार पहले की तरह भीड़ भी रिज मैदान पर नहीं होगी. जिस तरह की भीड़ पहले देखने को मिलती थी. हर बार करवा चौथ पर शिमला के आस पास की महिलाएं यहां चांद का दीदार करने के लिए आती है.

सज धजकर अपने पति और परिवार के साथ लोग रिज मैदान पर चांद का दीदार करने के लिए आते हैं. इसके पीछे की एक बड़ी वजह यह भी है कि रिज मैदान पर चांद सबसे पहले नजर आता है. बाकी जगहों पर चांद को देखने के लिए सुहागिनों को लंबा इंतजार करना पड़ता है तो इस वजह से वह रिज मैदान पर आकर ही सबसे पहले चांद का दीदार करती हैं, लेकिन इस बार यह रौनक यहां नजर नहीं आ रही है.

रिज मैदान खाली पड़ा है. हालांकि 8 बजकर 6 मिनट पर चांद निकलने का समय है. ऐसे में आसपास की महिलाएं यहां चांद का दीदार करने के लिए आएंगी. जिला प्रशासन की ओर से भी अपनी तरफ से पूरे इंतेजाम किए गए है, ताकि सोशल डिस्टेसिंग का पालन हो सके.

वहीं, लोग कोरोना के नियमों का पालन करें इसके लिए बार-बार एनाउंसमेंट भी रिज, मॉलरोड पर की जा रही है. जिला प्रशासन की ओर से शिमला शहर को चार सेक्टर में बांटा गया है, जिससे सोशल डिस्टेसिंग हो और लोग मास्क पहनकर ही घूमें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.