शिमला: जस्टिस सबीना को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है. हाईकोर्ट के मौजूद चीफ जस्टिस अमजद ए सैयद के शनिवार को रिटायर होने से एक रोज पहले जस्टिस सबीना को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट का कार्यवाहक चीफ जस्टिस बनाया है. कार्यवाहक न्यायधीश नियुक्त करने के बारे में केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय के न्याय विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है. मुख्य न्यायाधीश अमजद ए सैयद के रिटायर होने के बाद जस्टिस सबीना 21 जनवरी को अपना पदभार संभालेंगी.
बता दें कि जस्टिस सबीना का जन्म 20 अप्रैल 1961 को हुआ था. सितंबर 1983 को इनका अधिवक्ता के रूप में रजिस्ट्रेशन हुआ था. सबीना पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन में वर्ष 1986 में संयुक्त सचिव के पद पर भी रह चुकी हैं. 21 जनवरी 1997 को उनका चयन अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के तौर पर हुआ था. सितंबर 2004 को वह जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनीं. इसके बाद 12 मार्च 2008 को पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में न्यायाधीश नियुक्त हुईं.
इन्हें 11 अप्रैल 2016 को राजस्थान उच्च न्यायालय के लिए स्थानांतरित किया गया था. इसके बाद इन्हें हिमाचल हाईकोर्ट स्थानांतरित किया गया और 8 अक्टूबर 2021 को अपना कार्यभार संभाला. जस्टिस सबीना ने पिछले साल 25 मई से 22 जून तक भी हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस का कार्यभार संभाला था. अब फिर से न्यायधीश सबीना हिमाचल हाईकोर्ट की र्यवाहक मुख्य न्यायधीश नियुक्त की गई हैं.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में बर्फबारी से 275 सड़कें प्रभावित, 330 जगह बिजली व्यवस्था ठप