शिमलाः भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज वर्चुअली माध्यम से हिमाचल प्रदेश का हाल जाना और कोरोना संकटकाल के चलते प्रदेश में सभी परिस्थितियों का फीडबैक लिया. उन्होंने हिमाचल प्रदेश में चल रहे सेवा ही संगठन भाग 2 के बारे में भी विस्तृत चर्चा की.
इस वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, भाजपा प्रदेश संगठन मंत्री पवन राणा, भाजपा प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना एवं सह प्रभारी संजय टंडन विशेष रूप से उपस्थित रहे.
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सेवा ही संगठन कार्यक्रम के बारे में चर्चा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हिमाचल में वर्तमान परिस्थितियों के बारे में विस्तृत चर्चा की और पूर्ण फीडबैक लिया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सेवा ही संगठन कार्यक्रम के बारे में भी चर्चा की और आगे कार्यक्रम चलने को लेकर मार्गदर्शन भी किया. उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में लाखों कार्यकर्ता सेवा भी संगठन के माध्यम से इस संकट की घड़ी में जनता की सेवा कर रहे हैं.
भाजपा कार्यकर्ता लोगों को कोरोना महामारी के बारे में कर रही जागरूक
उन्होंने कहा कोरोना काल में सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए कार्यकर्ता, जनसेवा के कार्यक्रम को आगे ले जाने को प्रतिबद्ध हैं. भाजपा प्रदेश भर में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों से लगातार संपर्क में है और उनके मनोबल को बढ़ाने में कोई कमी नहीं छोड़ रहा है. प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ता लोगों को मास्क और सैनिटाइजर वितरण भी कर कोरोना महामारी के बारे में जागरूक भी कर रहे हैं.
उन्होंने आदरणीय प्रधानमंत्री द्वारा खाद सब्सिडी बढ़ाने का किसान-हितैषी ऐतिहासिक निर्णय लेने के लिए धन्यवाद भी किया. डीएपी खाद पर सब्सिडी 140% बढ़ाई गई है अब किसानों को डाई अमोनिया फॉस्फेट ( DAP) पर 700 रुपये प्रति बोरी अधिक सब्सिडी मिलेगी. अब खाद की एक बोरी 2400 रुपये की जगह सिर्फ 1200 रुपये में मिलेगी.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में 'यास' चक्रवाती तूफान का कोई असर नहीं: डॉ. मनमोहन सिंह