शिमला: जिला शिमला के उपमंडल चौपाल में एक जेसीबी के खाई में गिरने पर एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर चौपाल के खांगा में एक जेसीबी नंबर एचपी 82-1363 के अनियंत्रित हो कर 50 मीटर खाई में गिर गयी, जिससे परिचालक मुनीश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई है.
वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एसपी ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ें: सेवा विस्तार के मुद्दे पर 'तपा' सदन, सीएम व नेता प्रतिपक्ष के बीच गहमागहमी