शिमला: प्रदेश के 10 जिलों में आज जनमंच कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसमें चंबा, मंडी, ऊना, कांगड़ा, बिलासपुर, कुल्लू, शिमला, सोलन, सिरमौर और हमीरपुर जिला शामिल है.
इसके तहत चंबा में महेंद्र सिंह ठाकुर, मंडी (नाचन) में विक्रम सिंह, ऊना के कुटलैहड़ में वीरेंद्र कंवर, कांगड़ा में गोविंद सिंह ठाकुर, बिलासपुर सदर राजीव सहजल, कुल्लू के बंजार में रामलाल मारकंडा, शिमला ग्रामीण में विपिन परमार, सोलन के अर्की में सरवीण चौधरी. सिरमौर के पांवटा साहिब में हंसराज, हमीरपुर के भोरंज में सुरेश भारद्वाज मौजूद रहेंगे.
साथ ही जिला सोलन का 16वां जनमंच आज अर्की विधानसभा क्षेत्र के भूमती में आयोजित होगा. शहरी विकास एवं आवास मंत्री सरवीण चौधरी इस जनमंच की अध्यक्षता करेंगी. इस दौरान 9 पंचायतों की समस्याओं पर ध्यान दिया जायेगा. साथ ही कार्यक्रम में महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जन धन योजना, बेटी है अनमोल योजना, डिजिटल राशन कार्ड, टीकाकरण विषयों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.
वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सुबह साढ़े 10 बजे ग्रामीण शिमला में सीएए को लेकर जन संपर्क अभियान की शुरुआत करेंगे.
ये भी पढ़ें: इस दिन प्रदेश में होगी भारी बारिश-बर्फबारी, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
ये भी पढ़ें: नए साल में 500 करोड़ का कर्ज लेगी जयराम सरकार, प्रदेश पर पहले ही 53 हजार करोड़ का है ऋण