ETV Bharat / state

एक महीने से बिना विभागों के दो मंत्री, उप मुख्यमंत्री बने 'चुप मुख्यमंत्री'- जयराम ठाकुर - Former CM Jairam Thakur

हिमाचल सरकार में 1 साल बाद मंत्रिमंडल विस्तार होने के बावजूद मंत्रियों को विभाग आवंटित नहीं किए जाने पर अब विपक्षी दल भाजपा भी निशाना साध रही है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल की राजनीति के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि कैबिनेट विस्तार के एक महीने के बाद भी मंत्रियों को पोर्टफोलियो अभी तक नहीं दिए गए हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Jairam Thakur targeted Sukhu government
जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर साधा निशाना
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 3, 2024, 11:55 AM IST

Updated : Jan 3, 2024, 3:53 PM IST

शिमला: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने हिमाचल सरकार में बनाए गए दो नवनियुक्त मंत्रीयों को विभाग आवंटित नहीं किए जाने पर सरकार पर तंज कसा है. जयराम ठाकुर ने कहा है कि हिमाचल में यह विचित्र स्थिति देखी गई है. कैबिनेट विस्तार हुए एक महीना बीत गया, लेकिन मंत्रियों को विभाग आवंटित नहीं किए जा रहे हैं. ये हिमाचल की राजनीति के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि कैबिनेट विस्तार के एक महीने के बाद भी पोर्टफोलियो अभी तक मंत्रियों को नहीं दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ऐसी स्थिति से गुजर रही है जो फैसला करने के स्थिति में नहीं है.

"चुप मुख्यमंत्री" बन गए हैं मुकेश अग्निहोत्री: उप मुख्यमंत्री द्वारा दिए जा रहे बयानों पर नेता प्रतिपक्ष ने पलटवार करते हुए कहा कि अपनी ही सरकार में मुकेश अग्निहोत्री उप मुख्यमंत्री से "चुप मुख्यमंत्री" बन गए हैं, उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री को अपनी हालत देखकर खुद समझ जाना चाहिए, जहां पहले हर बात पर बोलते थे, जहां बोलने की जरूरत नहीं थी वहां भी बोलते थे, अब अपनी ही सरकार में चुप हो गए हैं. उन्हें अब चुप मुख्यमंत्री की संज्ञा दी जा रही है.

हाटी का दर्जा देने पर केंद्र सरकार का जताया आभार: बता दें कि प्रदेश में बीते दिन हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा देने की अधिसूचना जारी हो गई है, हाटी को एसटी का दर्जा देने पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने केंद्र का आभार जताया और कहा कि ये प्रधानमंत्री के प्रयासों से संभव हो पाया है. इसको लेकर पूर्व में हिमाचल प्रदेश की भाजपा सरकार ने प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार को भेजा था. पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि हाटी को जनजातीय दर्जा दिलाने में भाजपा का पूर्णत योगदान है, लेकिन अब श्रेय लेने के लिए कांग्रेस नेता आगे आ रहे हैं, हाटी के मुद्दे पर श्रेय लेने वाले नेताओं को "लज्जा" आनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में हाटी समुदाय को मिला ST दर्जा, हर्षवर्धन चौहान ने भाजपा पर लगाया मामले में राजनिति करने का आरोप

शिमला: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने हिमाचल सरकार में बनाए गए दो नवनियुक्त मंत्रीयों को विभाग आवंटित नहीं किए जाने पर सरकार पर तंज कसा है. जयराम ठाकुर ने कहा है कि हिमाचल में यह विचित्र स्थिति देखी गई है. कैबिनेट विस्तार हुए एक महीना बीत गया, लेकिन मंत्रियों को विभाग आवंटित नहीं किए जा रहे हैं. ये हिमाचल की राजनीति के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि कैबिनेट विस्तार के एक महीने के बाद भी पोर्टफोलियो अभी तक मंत्रियों को नहीं दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ऐसी स्थिति से गुजर रही है जो फैसला करने के स्थिति में नहीं है.

"चुप मुख्यमंत्री" बन गए हैं मुकेश अग्निहोत्री: उप मुख्यमंत्री द्वारा दिए जा रहे बयानों पर नेता प्रतिपक्ष ने पलटवार करते हुए कहा कि अपनी ही सरकार में मुकेश अग्निहोत्री उप मुख्यमंत्री से "चुप मुख्यमंत्री" बन गए हैं, उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री को अपनी हालत देखकर खुद समझ जाना चाहिए, जहां पहले हर बात पर बोलते थे, जहां बोलने की जरूरत नहीं थी वहां भी बोलते थे, अब अपनी ही सरकार में चुप हो गए हैं. उन्हें अब चुप मुख्यमंत्री की संज्ञा दी जा रही है.

हाटी का दर्जा देने पर केंद्र सरकार का जताया आभार: बता दें कि प्रदेश में बीते दिन हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा देने की अधिसूचना जारी हो गई है, हाटी को एसटी का दर्जा देने पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने केंद्र का आभार जताया और कहा कि ये प्रधानमंत्री के प्रयासों से संभव हो पाया है. इसको लेकर पूर्व में हिमाचल प्रदेश की भाजपा सरकार ने प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार को भेजा था. पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि हाटी को जनजातीय दर्जा दिलाने में भाजपा का पूर्णत योगदान है, लेकिन अब श्रेय लेने के लिए कांग्रेस नेता आगे आ रहे हैं, हाटी के मुद्दे पर श्रेय लेने वाले नेताओं को "लज्जा" आनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में हाटी समुदाय को मिला ST दर्जा, हर्षवर्धन चौहान ने भाजपा पर लगाया मामले में राजनिति करने का आरोप

Last Updated : Jan 3, 2024, 3:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.