ETV Bharat / state

रक्षाबंधन पर सीएम निभाएं वादा, माताओं और बहनों को 1500 रुपये प्रतिमाह देने की गारंटी करें पूरा: जयराम ठाकुर - Himachal Pradesh News

हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री महोदय रक्षाबंधन पर प्रदेश की माताओं-बहनों से किए गए वादे को ही पूरा कर दें. पढ़ें पूरी खबर... (Jairam Thakur News).

Jairam Thakur News
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 30, 2023, 7:54 PM IST

शिमला: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार को बने नौ महीने से ज्यादा का समय हो गया है और कांग्रेस ने अब तक एक भी गारंटी को पूरा नहीं किया है. रक्षाबंधन आ गया है, तो मुख्यमंत्री महोदय प्रदेश की माताओं-बहनों से किए गए वादे को ही पूरा कर दें. रक्षा बंधन में हर भाई अपनी बहन को तोहफे देते हैं. ऐसे में मौक़ा और दस्तूर दोनों है जब मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू प्रदेश की माताओं बहनों को रक्षाबंधन के तोहफे के रूप में हर महिला को 1500 रुपए प्रति महीना देने की गारंटी पूरी करें.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव के समय बड़े-बड़े दावे किए थे. प्रदेश के लोगों को दस गारंटिया भी दी थी. जिसमें से एक गारण्टी प्रदेश की 18 से 60 साल की महिलाओं को हर महीनें 1500 रुपए देने की गारण्टी भी थी. कांग्रेस के सभी नेता जनता के बीच जाकर अपनी अपनी भाषा में ‘घर में एक महिला होगी तो डेढ़ हज़ार, दो होगी तो तीन हज़ार, चार होगी तो छह हज़ार का नारा भी दिया था. हद तो तब हो गई थी जब कांग्रेस के नेताओं ने इसके लिए महिलाओं से फ़र्ज़ी फॉर्म भी भरवा लिए थे. हिमाचल की राजनीति में प्रदेश की जनता से इस तरह का छल आज तक किसी ने नहीं किया. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश की राजनीति में जनता के साथ ऐसा धोखा आज तक किसी ने नहीं किया. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि चुनाव में गारंटी देकर चुनाव जीतने के बाद उसे भूल जाने वालों को प्रदेश के लोग माफ़ नहीं करने वाले हैं.

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आने के बाद अपने सारे वादे, सारी गारण्टियां भूल गई लेकिन प्रदेश के लोग नहीं भूले और आज भी उनकी राह देख रहे हैं. इसलिए मैं मुख्यमंत्री से आग्रह कर रहा हूं कि वह रक्षा बंधन के पवित्र मौक़े पर प्रदेश की माताओं-बहनों से किए हुए वादे को पूरा करें. महिला सम्मान राशि की शुरुआत के लिए रक्षा बंधन से बेहतर कोई अवसर नहीं हो सकता है. महिला सम्मान की राशि पूरी ईमानदारी के साथ प्रदेश की हर मां-बहनों के खाते में डालें.

ये भी पढ़ें- Shimla News: शिमला के बेमलोई में मकान पर गिरा विशालकाय पेड़, हादसे के वक्त घर में तीन लोग थे मौजूद, सभी...

शिमला: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार को बने नौ महीने से ज्यादा का समय हो गया है और कांग्रेस ने अब तक एक भी गारंटी को पूरा नहीं किया है. रक्षाबंधन आ गया है, तो मुख्यमंत्री महोदय प्रदेश की माताओं-बहनों से किए गए वादे को ही पूरा कर दें. रक्षा बंधन में हर भाई अपनी बहन को तोहफे देते हैं. ऐसे में मौक़ा और दस्तूर दोनों है जब मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू प्रदेश की माताओं बहनों को रक्षाबंधन के तोहफे के रूप में हर महिला को 1500 रुपए प्रति महीना देने की गारंटी पूरी करें.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव के समय बड़े-बड़े दावे किए थे. प्रदेश के लोगों को दस गारंटिया भी दी थी. जिसमें से एक गारण्टी प्रदेश की 18 से 60 साल की महिलाओं को हर महीनें 1500 रुपए देने की गारण्टी भी थी. कांग्रेस के सभी नेता जनता के बीच जाकर अपनी अपनी भाषा में ‘घर में एक महिला होगी तो डेढ़ हज़ार, दो होगी तो तीन हज़ार, चार होगी तो छह हज़ार का नारा भी दिया था. हद तो तब हो गई थी जब कांग्रेस के नेताओं ने इसके लिए महिलाओं से फ़र्ज़ी फॉर्म भी भरवा लिए थे. हिमाचल की राजनीति में प्रदेश की जनता से इस तरह का छल आज तक किसी ने नहीं किया. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश की राजनीति में जनता के साथ ऐसा धोखा आज तक किसी ने नहीं किया. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि चुनाव में गारंटी देकर चुनाव जीतने के बाद उसे भूल जाने वालों को प्रदेश के लोग माफ़ नहीं करने वाले हैं.

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आने के बाद अपने सारे वादे, सारी गारण्टियां भूल गई लेकिन प्रदेश के लोग नहीं भूले और आज भी उनकी राह देख रहे हैं. इसलिए मैं मुख्यमंत्री से आग्रह कर रहा हूं कि वह रक्षा बंधन के पवित्र मौक़े पर प्रदेश की माताओं-बहनों से किए हुए वादे को पूरा करें. महिला सम्मान राशि की शुरुआत के लिए रक्षा बंधन से बेहतर कोई अवसर नहीं हो सकता है. महिला सम्मान की राशि पूरी ईमानदारी के साथ प्रदेश की हर मां-बहनों के खाते में डालें.

ये भी पढ़ें- Shimla News: शिमला के बेमलोई में मकान पर गिरा विशालकाय पेड़, हादसे के वक्त घर में तीन लोग थे मौजूद, सभी...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.