शिमला: हिमाचल प्रदेश में बिजली बोर्ड के कर्मचारी वेतन नहीं मिलने के चलते सड़कों पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, इसको लेकर भाजपा सुक्खू सरकार पर हमलावर हो गई है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा व्यवस्था परिवर्तन करने का दावा करने वाली सरकार कर्मचारियों को वेतन भी नहीं दे पा रही है. आलम यह है कि कर्मचारी सड़कों पर उतरने को मजबूर हैं. जहां कांग्रेस सरकार ने कर्मचारियों से किए गए और वादे पूरे करने की बात थी. वहीं, अब सरकार उन्हें वेतन के लिए भी परेशान कर रही है.
जयराम ठाकुर ने कहा आज कई विभाग के लोग धरना देने पर मजबूर हैं. यदि इसी तरह से चलता रहा तो आम लोगों को तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. सरकार बिजली बोर्ड समेत अन्य विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों के वेतन को अविलंब जारी करें. इस तरह का व्यवस्था परिवर्तन प्रदेश को स्वीकार नहीं है.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा बिजली बोर्ड के कर्मचारियों के भुगतान लंबे समय से लंबित है. मार्च के बाद से न तो एरियर मिले हैं और नहीं रिटायर हुए कर्मियों को ग्रेच्युटी मिल पाई है. जिस कारण लोग परेशान हो रहे हैं. सरकार को इन चीजों का भी ध्यान देना चाहिए. इतने लंबे समय तक लोगों के भुगतान न होने के कारण लोगों को भटकना पड़ रहा है. जिन्होंने लंबे समय तक प्रदेश की सेवा की थी उनका रिटायरमेंट के बाद अपने हक के लिए इस तरह से भटकना दुखद है. सरकार किसी भी काम गंभीरता से नहीं ले रही है.
जयराम ठाकुर ने कहा सुक्खू सरकार जनता के सरोकारों से दूर हो गई है. सरकार को विकास कार्यों से कोई लेना देना नहीं हैं. विकास के सारे काम ठप पड़े हैं. गारंटियों के नाम सरकार एकदम खामोश है. नए संस्थान खोलने की बजाय पुराने संस्थान बंद किए जा रहे हैं. कानून-व्यवस्था पर सरकार का नियंत्रण नहीं है.
ये भी पढ़ें: CM सुक्खू ने कहा अयोध्या के लिए निमंत्रण नहीं मिला, विक्रमादित्य बोले पार्टी से ऊपर धर्म, मैं जाऊंगा