ETV Bharat / state

Himachal Politics: कांग्रेस गारंटियों पर जयराम ठाकुर ने कसा तंज, कहा- सुक्खू सरकार के सिर्फ 10 महीने में चरमराई प्रदेश की आर्थिकी - कांग्रेस की 10 गारंटियां

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस द्वारा चुनाव से पहले जनता को दी गई 10 गारंटियों पर विपक्ष लगातार सवाल पूछ रहा है कि आखिर कब ये गारंटियां पूरी होंगी. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार की गारंटियों पर तंज कसा और कहा कि कांग्रेस सरकार के सिर्फ 10 महीने में ही प्रदेश की आर्थिक व्यवस्था चरमरा गई है. (Jairam Thakur on Congress Government)

Opposition Leader Jairam Thakur
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 16, 2023, 7:09 AM IST

शिमला: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर प्रदेश कांग्रेस सरकार पर लगातार हमलावर हैं और कांग्रेस की गारंटियों को लेकर निशाना साध रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि राज्य सरकार का आर्थिक प्रबंधन मात्र दस महीने में ही चरमरा गया है. सरकार आए दिन मनमाना तरीके से कर्ज ले रही है और मनमाने नियम लाकर प्रदेश के लोगों को परेशान कर रही है. चुनाव के पहले कांग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं ने 10 गारंटियां दी थी. उनमें से एक भी पूरी नहीं की, लेकिन दस महीने में प्रदेश के दस हजार लोगों की नौकरी छीनकर प्रदेश को दस हजार करोड़ का कर्ज दे दिया है.

'HRTC सेवा के लिए मुनाफे के लिए नहीं': जयराम ठाकुर ने कहा कि एचआरटीसी में आम आदमी सफर करता है. एचआरटीसी का मकसद पैसे कमाना नहीं है, बल्कि लोगों की की सेवा करना है. उन्होंने कहा कि यह बेहद हास्यास्पद स्थिति है कि एक महिला को बस में शादी के एल्बम का भी किराया देना पड़ा. एचआरटीसी में 2 लैपटॉप एक साथ लेकर चलने पर पूरी सीट का किराया देना पड़ रहा है. जो कि व्यावहारिक तौर पर पूरी तरह से मजाक बन गया है. एचआरटीसी कर्मियों को एक-एक महीने बाद वेतन दिया जा रहा है, जो कि बिल्कुल गलत है.

'10 हजार लोगों का रोजगार छीना': नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा घाटे की दलील देना उचित नहीं है, जब बीजेपी की सरकार थी तो हमने भी समय पर वेतन दिया था. सरकार की प्राथमिकताएं तय होनी चाहिए. एक लाख लोगों को हर साल नौकरी देने का वादा करने वाली कांग्रेस ने आते ही दस हजार लोगों का रोजगार छीन लिया है. 2 हजार कोविड कर्मियों को छह माह का वेतन दिए बगैर ही बर्खास्त कर दिया.

सीएम सुक्खू को जयराम की नसीहत: जयराम ठाकुर ने कहा कि आपदा के समय में हिमाचल को केंद्र की ओर से सर्वाधिक मदद मिली. संसाधनों से लेकर नकद धनराशि के रूप में अब तक के इतिहास में सबसे ज्यादा मदद मिली. मैंने खुद कई बार दिल्ली जाकर, गृहमंत्री सहित सभी बड़े नेताओं से हिमाचल के लिए ज्यादा से ज्यादा सहयोग देने की अपील की है. सहयोग आया, आगे और भी आएगा, लेकिन मुख्यमंत्री ने केंद्र को सहयोग के लिए धन्यवाद तक नहीं दिया, बल्कि केंद्र की ओर से मदद नहीं मिलने की बात की गई. यह कहना सर्वथा अनुचित है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को भगवान से डरना चाहिए.

'इजराइल को भारत का पूरा समर्थन': इसके अलावा जयराम ठाकुर ने इजराइल-फिलिस्तीन मुद्दे पर कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत हमेशा कड़ा रुख अपनाने की नीति पर ही काम करेगा. हमास द्वारा इजरायल पर किए गए हमले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमास की कड़े शब्दों निंदा की और स्पष्ट तौर पर इसराइल के साथ खड़े रहने की बात की. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व में भारत का कद बहुत बढ़ा है. आज हर वैश्विक संकट में विश्व भारत की तरफ संकट के निराकरण के उद्देश्य से देखता है.

  • आज दिल्ली में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल जी से शिष्टाचार भेंट की। pic.twitter.com/KzkW25w8mv

    — Jairam Thakur 🇮🇳 (@jairamthakurbjp) October 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय मंत्री से की मुलाकात: वहीं, शनिवार देर शाम नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने केंद्रीय उद्योग और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से शिष्टाचार भेंट की और हिमाचल प्रदेश के लिए इण्डस्ट्रियल डेवलपमेंट स्कीम के तहत राशि जारी करने पर उनका आभार जताया.

ये भी पढ़ें: कोई देश को तोड़ने का प्रयास करेगा तो फोड़ेगा भारत- अनुराग ठाकुर

शिमला: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर प्रदेश कांग्रेस सरकार पर लगातार हमलावर हैं और कांग्रेस की गारंटियों को लेकर निशाना साध रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि राज्य सरकार का आर्थिक प्रबंधन मात्र दस महीने में ही चरमरा गया है. सरकार आए दिन मनमाना तरीके से कर्ज ले रही है और मनमाने नियम लाकर प्रदेश के लोगों को परेशान कर रही है. चुनाव के पहले कांग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं ने 10 गारंटियां दी थी. उनमें से एक भी पूरी नहीं की, लेकिन दस महीने में प्रदेश के दस हजार लोगों की नौकरी छीनकर प्रदेश को दस हजार करोड़ का कर्ज दे दिया है.

'HRTC सेवा के लिए मुनाफे के लिए नहीं': जयराम ठाकुर ने कहा कि एचआरटीसी में आम आदमी सफर करता है. एचआरटीसी का मकसद पैसे कमाना नहीं है, बल्कि लोगों की की सेवा करना है. उन्होंने कहा कि यह बेहद हास्यास्पद स्थिति है कि एक महिला को बस में शादी के एल्बम का भी किराया देना पड़ा. एचआरटीसी में 2 लैपटॉप एक साथ लेकर चलने पर पूरी सीट का किराया देना पड़ रहा है. जो कि व्यावहारिक तौर पर पूरी तरह से मजाक बन गया है. एचआरटीसी कर्मियों को एक-एक महीने बाद वेतन दिया जा रहा है, जो कि बिल्कुल गलत है.

'10 हजार लोगों का रोजगार छीना': नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा घाटे की दलील देना उचित नहीं है, जब बीजेपी की सरकार थी तो हमने भी समय पर वेतन दिया था. सरकार की प्राथमिकताएं तय होनी चाहिए. एक लाख लोगों को हर साल नौकरी देने का वादा करने वाली कांग्रेस ने आते ही दस हजार लोगों का रोजगार छीन लिया है. 2 हजार कोविड कर्मियों को छह माह का वेतन दिए बगैर ही बर्खास्त कर दिया.

सीएम सुक्खू को जयराम की नसीहत: जयराम ठाकुर ने कहा कि आपदा के समय में हिमाचल को केंद्र की ओर से सर्वाधिक मदद मिली. संसाधनों से लेकर नकद धनराशि के रूप में अब तक के इतिहास में सबसे ज्यादा मदद मिली. मैंने खुद कई बार दिल्ली जाकर, गृहमंत्री सहित सभी बड़े नेताओं से हिमाचल के लिए ज्यादा से ज्यादा सहयोग देने की अपील की है. सहयोग आया, आगे और भी आएगा, लेकिन मुख्यमंत्री ने केंद्र को सहयोग के लिए धन्यवाद तक नहीं दिया, बल्कि केंद्र की ओर से मदद नहीं मिलने की बात की गई. यह कहना सर्वथा अनुचित है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को भगवान से डरना चाहिए.

'इजराइल को भारत का पूरा समर्थन': इसके अलावा जयराम ठाकुर ने इजराइल-फिलिस्तीन मुद्दे पर कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत हमेशा कड़ा रुख अपनाने की नीति पर ही काम करेगा. हमास द्वारा इजरायल पर किए गए हमले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमास की कड़े शब्दों निंदा की और स्पष्ट तौर पर इसराइल के साथ खड़े रहने की बात की. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व में भारत का कद बहुत बढ़ा है. आज हर वैश्विक संकट में विश्व भारत की तरफ संकट के निराकरण के उद्देश्य से देखता है.

  • आज दिल्ली में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल जी से शिष्टाचार भेंट की। pic.twitter.com/KzkW25w8mv

    — Jairam Thakur 🇮🇳 (@jairamthakurbjp) October 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय मंत्री से की मुलाकात: वहीं, शनिवार देर शाम नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने केंद्रीय उद्योग और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से शिष्टाचार भेंट की और हिमाचल प्रदेश के लिए इण्डस्ट्रियल डेवलपमेंट स्कीम के तहत राशि जारी करने पर उनका आभार जताया.

ये भी पढ़ें: कोई देश को तोड़ने का प्रयास करेगा तो फोड़ेगा भारत- अनुराग ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.