शिमला: पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और हिमाचल के मौजूदा हालात से अवगत करवाया. उन्होंने आपदा के वक्त हिमाचल का सहयोग करने के लिए गृह मंत्री का आभार भी जताया. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री ने हिमाचल प्रदेश की हर मदद का भरोसा दिलाया और कहा कि हिमाचल के पुनर्निर्माण में केंद्र सरकार पूरा सहयोग करेगी. अभी राहत और बचाव कार्य में लगी एजेंसियां फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने के और मूलभूत सुविधाओं की बहाली में जी जान से लगी हैं. आगे भी राज्य सरकार को जिस भी सहयोग की आवश्यकता होगी, उसे उपलब्ध करवाया जाएगा.
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि इस संकट के क्षण में उन्होंने हिमाचल प्रदेश की मदद की और उस मदद से हिमाचल प्रदेश के बहुत सारे लोगों की जान बचाने में हम सफल हुए हैं. नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि शुक्रवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ वह बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे. दौरे के दौरान और भी जो चीजें सामने आएंगी उस बारे में राष्ट्रीय अध्यक्ष भी गृह मंत्री को अवगत करवाएंगे. नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश में आई आपदा से निपटने के लिए 180 करोड़ रुपये की पहली किश्त जारी कर दी है. नेता प्रतिपक्ष ने केंद्र सरकार द्वारा आपदा राहत के लिए तत्परता सहायता राशि करने के लिए आभार जताया.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उन्होंने गृह मंत्री से मुलाकात में इस बात का भी निवेदन किया कि बारिश से हिमाचल प्रदेश में नुकसान बहुत ज्यादा हुआ है तो मदद की जरूरत और भी ज्यादा पड़ेगी. सब कुछ सही होने में पैसा भी लगेगा और वक्त भी. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि गृह मंत्री ने आश्वासन दिया है कि जो भी मदद की आवश्यकता होगी, वह निश्चित रूप से उपलब्ध कराएंगे. गृह मंत्री ने कहा कि त्वरित तौर पर सहायता के लिए एनडीएफआर समेत अन्य एजेंसियां काम कर रही हैं. बारिश से हुए नुकसान का आंकलन आने दीजिए. आकड़ों के हिसाब से हर प्रकार सहायता करेंगे. उन्होंने कहा यह बैठक सार्थक रही, जिसमें हिमाचल प्रदेश के बाढ़ से हुए नुकसान और उससे उबरने के मुद्दों पर बात हुई और गृह मंत्री द्वारा हर संभव मदद का आश्वासन मिला.
ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh University ने PG की परीक्षाओं को किया स्थगित, खराब मौसम के चलते लिया फैसला
ये भी पढ़ें- सावधान! हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश को लेकर अलर्ट, नदी नालों से दूर रहें लोग