ETV Bharat / state

प्रदेश में इसी रफ्तार से बढ़ता रहा कोरोना तो लग सकते हैं प्रतिबंध: CM जयराम - corona in himachal

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत की जिसमें उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश में कोरोना संक्रमण इसी रफ्तार से बढ़ता रहा तो आने वाले दिनों में प्रतिबंध लगाने की जरूरत पड़ सकती है.

Jairam Thakur did video conferencing
फोटो.
author img

By

Published : Mar 17, 2021, 9:32 PM IST

शिमलाः कोरोना संक्रमण अगर प्रदेश में इसी रफ्तार से बढ़ता रहा तो आने वाले दिनों में कुछ प्रतिबंध लग सकते हैं. आने वाले दिनों में प्रदेश सरकार कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और सैंपलिंग बढ़ाने पर जोर देगी. यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कही.

प्रधानमंत्री ने बैठक में दिए निर्देश

जयराम ठाकुर ने कहा कि आने वाले समय में किस प्रकार से कोरोना संक्रमण से निपटने की तैयारी करनी है उसको लेकर प्रधानमंत्री ने दिशा निर्देश दिए. हिमाचल प्रदेश में अभी स्थिति इतनी गंभीर नहीं है. अनेक प्रदेशों में कोरोना टेस्टिंग में कमी आई है. इसको लेकर प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना योद्धाओं को प्रोत्साहित किया जाए ताकि कोरोना सैंपलिग को बढ़ाया जा सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना से बचने के उपायों पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है. इसके अलावा प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रतिबंधों के कारण देश की आर्थिकी को भी नुकसान ना हो इस बात भी ध्यान देने की जरूरत है.

वीडियो.

20 मार्च के बाद प्रतिबंधों के बारे में सोचेगी सरकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैड़ी मेले में भारी संख्या में लोग भाग लेते हैं ऐसे में मेले के लिए एसओपी को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए हैं. प्रदेश में सामाजिक समाहोर में भीड़ इक्टठा होने पर रोक नहीं है. लेकिन अगर कोरोना पॉजिटिव की संख्या इसी प्रकार से बढ़ती रही तो 20 मार्च के बाद प्रतिबंधों के बारे में सोचना पड़ेगा.

एसओपी का सख्ती से कार्यान्वयन सुनिश्चित करे राज्य सरकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सभी राज्यों से कहा है कि न केवल परीक्षण क्षमता बढ़ाई जाए बल्कि भारत सरकार द्वारा समय-समय पर जारी किए गए विभिन्न एसओपी का सख्ती से कार्यान्वयन सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि राज्य में 1.78 लाख से अधिक लोगों को टीकाकरण किया गया है जो कुल आबादी का लगभग 2.60 प्रतिशत है.

स्थिति पर नजर रखे हुए है राज्य सरकार

राज्य सरकार स्थिति पर नजर रखे हुए है और उसके अनुसार उचित कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह पंजाब के मुख्यमंत्री से अनुरोध करेंगे कि वायरस के प्रसार की जांच करने के लिए पंजाब से हिमाचल प्रदेश आने वाले तीर्थ यात्रियों पर नजर रखें. उन्होंने कहा कि मेलों और अन्य कार्यक्रमों के उत्सव के दौरान एसओपी का कड़ाई से पालन किया जाएगा.

देश के स्वास्थ्य सचिव ने दी कोविड मामलों पर प्रस्तुति

देश के स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने देश में कोविड-19 मामलों पर प्रस्तुति दी. उन्होंने कहा कि वायरस के कारण देश की मृत्यु दर दुनिया में सबसे कम है. देश में अब तक लगभग 3.51 करोड़ लोगों को कोविड-19 टीका लगाया जा चुका है.

पढ़ें: दूसरी बार मंडी से सांसद बने थे रामस्वरूप शर्मा, ऐसा रहा राजनीतिक सफर

पढ़ें: रामस्वरूप शर्मा ने सांसद बनने के बाद गोद लिया था मनाली गांव

शिमलाः कोरोना संक्रमण अगर प्रदेश में इसी रफ्तार से बढ़ता रहा तो आने वाले दिनों में कुछ प्रतिबंध लग सकते हैं. आने वाले दिनों में प्रदेश सरकार कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और सैंपलिंग बढ़ाने पर जोर देगी. यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कही.

प्रधानमंत्री ने बैठक में दिए निर्देश

जयराम ठाकुर ने कहा कि आने वाले समय में किस प्रकार से कोरोना संक्रमण से निपटने की तैयारी करनी है उसको लेकर प्रधानमंत्री ने दिशा निर्देश दिए. हिमाचल प्रदेश में अभी स्थिति इतनी गंभीर नहीं है. अनेक प्रदेशों में कोरोना टेस्टिंग में कमी आई है. इसको लेकर प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना योद्धाओं को प्रोत्साहित किया जाए ताकि कोरोना सैंपलिग को बढ़ाया जा सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना से बचने के उपायों पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है. इसके अलावा प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रतिबंधों के कारण देश की आर्थिकी को भी नुकसान ना हो इस बात भी ध्यान देने की जरूरत है.

वीडियो.

20 मार्च के बाद प्रतिबंधों के बारे में सोचेगी सरकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैड़ी मेले में भारी संख्या में लोग भाग लेते हैं ऐसे में मेले के लिए एसओपी को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए हैं. प्रदेश में सामाजिक समाहोर में भीड़ इक्टठा होने पर रोक नहीं है. लेकिन अगर कोरोना पॉजिटिव की संख्या इसी प्रकार से बढ़ती रही तो 20 मार्च के बाद प्रतिबंधों के बारे में सोचना पड़ेगा.

एसओपी का सख्ती से कार्यान्वयन सुनिश्चित करे राज्य सरकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सभी राज्यों से कहा है कि न केवल परीक्षण क्षमता बढ़ाई जाए बल्कि भारत सरकार द्वारा समय-समय पर जारी किए गए विभिन्न एसओपी का सख्ती से कार्यान्वयन सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि राज्य में 1.78 लाख से अधिक लोगों को टीकाकरण किया गया है जो कुल आबादी का लगभग 2.60 प्रतिशत है.

स्थिति पर नजर रखे हुए है राज्य सरकार

राज्य सरकार स्थिति पर नजर रखे हुए है और उसके अनुसार उचित कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह पंजाब के मुख्यमंत्री से अनुरोध करेंगे कि वायरस के प्रसार की जांच करने के लिए पंजाब से हिमाचल प्रदेश आने वाले तीर्थ यात्रियों पर नजर रखें. उन्होंने कहा कि मेलों और अन्य कार्यक्रमों के उत्सव के दौरान एसओपी का कड़ाई से पालन किया जाएगा.

देश के स्वास्थ्य सचिव ने दी कोविड मामलों पर प्रस्तुति

देश के स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने देश में कोविड-19 मामलों पर प्रस्तुति दी. उन्होंने कहा कि वायरस के कारण देश की मृत्यु दर दुनिया में सबसे कम है. देश में अब तक लगभग 3.51 करोड़ लोगों को कोविड-19 टीका लगाया जा चुका है.

पढ़ें: दूसरी बार मंडी से सांसद बने थे रामस्वरूप शर्मा, ऐसा रहा राजनीतिक सफर

पढ़ें: रामस्वरूप शर्मा ने सांसद बनने के बाद गोद लिया था मनाली गांव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.