ETV Bharat / state

Jairam Thakur on Monsoon: जयराम ठाकुर की सुक्खू सरकार से मांग, राहत कार्य में तेजी और सड़कें हो जल्द बहाल - Jairam Thakur demand from Himachal government

पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार से हिमाचल में आई बाढ़ को लेकर राहत कार्य में तेजी लाने और सड़कें बहाल करने की मांग की. साथ ही उन्होंने लोगों से भी सुरक्षा और एतिहात बरतने की अपील की. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 9, 2023, 5:21 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर जारी रही है. प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश के चलते भारी नुकसान हुआ है. इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार से राहत बचाव कार्य में तेजी लाने और सड़कों को तुरंत बहाल करने का आग्रह किया है. साथ ही उन्होंने प्रदेशवासियों से भारी बारिश को देखते हुए घरों में सुरक्षित रहने की अपील की है.

जयराम ठाकुर ने कहा हिमाचल प्रदेश में 2 दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है. बारिश के कारण बहुत बड़े नुकसान की खबरें प्रदेश के सभी हिस्सों से मिल रही है. जिसमें जानमाल का नुकसान बड़े स्तर पर हुआ है. हिमाचल वासियों से निवेदन है कि जब तक बारिश इस तरह की संभावना बनी हुई है, तब तक अपने घरों में सुरक्षित रहें.

जयराम ठाकुर ने हिमाचल सरकार से भी आग्रह किया है कि जिन लोगों का जीवन संकट में फंसा हुआ है. तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें बचाने का प्रयास किया जाए ओर रेस्क्यू जल्द किया जाए. उन्होंने कहा नुकसान की क्षति पूर्ति करने के लिए मदद करने के लिए काम करने की इस समय जरूरत है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश की सड़कें जहां बंद पड़ी हुई है, उन सड़कों को बहाल करने के लिए हिमाचल सरकार कोशिश करें, ताकि कोई भी व्यक्ति हॉस्पिटल जाना चाहता हो, उसे मुश्किलों का सामना न करना पड़े.

उन्होंने कहा हिमाचल प्रदेश में नदी नाले के जलस्तर में भारी बढ़ोतरी हुई है. वहां लोगों का जाना ना हो सके, उस पर नजर रखने की भी आवश्यकता है. नदी नाले के समीप गांव बस्तियां हैं. वहां के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की आवश्यकता महसूस होती है तो, उस दिशा में भी सरकार कदम उठाने चाहिए. उन्होंने हिमाचल वासियों से आग्रह है कि भारी बारिश के चलते सुरक्षित अपने घरों में ही रहे ओर बेवजह इस बारिश में यात्रा न करे.
ये भी पढ़ें: Himachal Monsoon: आसमानी आफत ने ली 48 की जान, ₹358 करोड़ का नुकसान, सैंकड़ों सड़कें बाधित, शिक्षण संस्थान बंद

शिमला: हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर जारी रही है. प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश के चलते भारी नुकसान हुआ है. इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार से राहत बचाव कार्य में तेजी लाने और सड़कों को तुरंत बहाल करने का आग्रह किया है. साथ ही उन्होंने प्रदेशवासियों से भारी बारिश को देखते हुए घरों में सुरक्षित रहने की अपील की है.

जयराम ठाकुर ने कहा हिमाचल प्रदेश में 2 दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है. बारिश के कारण बहुत बड़े नुकसान की खबरें प्रदेश के सभी हिस्सों से मिल रही है. जिसमें जानमाल का नुकसान बड़े स्तर पर हुआ है. हिमाचल वासियों से निवेदन है कि जब तक बारिश इस तरह की संभावना बनी हुई है, तब तक अपने घरों में सुरक्षित रहें.

जयराम ठाकुर ने हिमाचल सरकार से भी आग्रह किया है कि जिन लोगों का जीवन संकट में फंसा हुआ है. तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें बचाने का प्रयास किया जाए ओर रेस्क्यू जल्द किया जाए. उन्होंने कहा नुकसान की क्षति पूर्ति करने के लिए मदद करने के लिए काम करने की इस समय जरूरत है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश की सड़कें जहां बंद पड़ी हुई है, उन सड़कों को बहाल करने के लिए हिमाचल सरकार कोशिश करें, ताकि कोई भी व्यक्ति हॉस्पिटल जाना चाहता हो, उसे मुश्किलों का सामना न करना पड़े.

उन्होंने कहा हिमाचल प्रदेश में नदी नाले के जलस्तर में भारी बढ़ोतरी हुई है. वहां लोगों का जाना ना हो सके, उस पर नजर रखने की भी आवश्यकता है. नदी नाले के समीप गांव बस्तियां हैं. वहां के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की आवश्यकता महसूस होती है तो, उस दिशा में भी सरकार कदम उठाने चाहिए. उन्होंने हिमाचल वासियों से आग्रह है कि भारी बारिश के चलते सुरक्षित अपने घरों में ही रहे ओर बेवजह इस बारिश में यात्रा न करे.
ये भी पढ़ें: Himachal Monsoon: आसमानी आफत ने ली 48 की जान, ₹358 करोड़ का नुकसान, सैंकड़ों सड़कें बाधित, शिक्षण संस्थान बंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.