ETV Bharat / state

जयराम सरकार दो साल पूरे होने पर करेगी भव्य कार्यक्रम, सीएम ने रिज मैदान का किया दौरा

आगामी 27 दिसबंर को जयराम सरकार के दो साल पूरे होने वाले हैं. इस उपलक्ष्य में 27 दिसंबर को शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर सरकार की ओर से रैली का आयोजन किया जाएगा. रैली को लेकर तैयारियां जोरों पर है.

two years of jairam government
सीएम जयराम ठाकुर ने तैयारियों का लिया जायजा
author img

By

Published : Dec 17, 2019, 9:00 PM IST

शिमला: आगामी 27 दिसबंर को जयराम सरकार के दो साल पूरे होने वाले हैं. इस उपलक्ष्य में 27 दिसंबर को शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर सरकार की ओर से रैली का आयोजन किया जाएगा. रैली को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. वहीं, रैली की तैयारियों को लेकर सीएम जयराम ठाकुर ने मंगलवार को समीक्षा बैठक की. बैठक के बाद सीएम जयराम ठाकुर ने रिज मैदान पर जाकर तैयारियों का जायजा लिया.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार के सफल 2 साल के कार्यकाल पर शिमला में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा का कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा आने वाले हैं. इस लिहाज से कार्यक्रम भी भव्य होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धर्मशाला आने के बाद यह दूसरा बड़ा कार्यक्रम है जो हिमाचल में होने वाला है .

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह रैली ऐतिहासिक होगी, जिसमें आम जनता के साथ-साथ प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के हजारों लाभार्थी भाग लेंगे. इसके अलावा राष्ट्रीय भाजपा नेता, केन्द्रीय मंत्री, प्रदेश के भाजपा नेता और कार्यकर्ता इस रैली में भाग लेंगे. सीएम ने केन्द्रीय गृह मंत्री और अन्य अति विशिष्ट व्यक्तियों के आगमन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: BJP ने तय किए मेयर और डिप्टी मेयर के नाम, कल हो सकती है अधिकारिक घोषणा

शिमला: आगामी 27 दिसबंर को जयराम सरकार के दो साल पूरे होने वाले हैं. इस उपलक्ष्य में 27 दिसंबर को शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर सरकार की ओर से रैली का आयोजन किया जाएगा. रैली को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. वहीं, रैली की तैयारियों को लेकर सीएम जयराम ठाकुर ने मंगलवार को समीक्षा बैठक की. बैठक के बाद सीएम जयराम ठाकुर ने रिज मैदान पर जाकर तैयारियों का जायजा लिया.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार के सफल 2 साल के कार्यकाल पर शिमला में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा का कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा आने वाले हैं. इस लिहाज से कार्यक्रम भी भव्य होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धर्मशाला आने के बाद यह दूसरा बड़ा कार्यक्रम है जो हिमाचल में होने वाला है .

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह रैली ऐतिहासिक होगी, जिसमें आम जनता के साथ-साथ प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के हजारों लाभार्थी भाग लेंगे. इसके अलावा राष्ट्रीय भाजपा नेता, केन्द्रीय मंत्री, प्रदेश के भाजपा नेता और कार्यकर्ता इस रैली में भाग लेंगे. सीएम ने केन्द्रीय गृह मंत्री और अन्य अति विशिष्ट व्यक्तियों के आगमन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: BJP ने तय किए मेयर और डिप्टी मेयर के नाम, कल हो सकती है अधिकारिक घोषणा

Intro:मुख्यमंत्री ने 27 को होने वाली रैली की तैयारियों की समीक्षा की
शिमला. जयराम सरकार के दो साल का कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर 27 दिसम्बर को रिज मैदान पर आयोजित होने वाली रैली की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने समीक्षा बैठक की. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने रिज मैदान पर जाकर भी सभा स्थल दौरा किया और तैयारियों का जायजा लिया. Body:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार के सफल 2 साल के कार्यकाल पर शिमला में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा का कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा आने वाले हैं. इस लिहाज से कार्यक्रम भी भव्य होगा. प्रधानमंत्री के धर्मशाला आने के बाद यह दूसरा बड़ा कार्यक्रम है जो हिमाचल में होने वाला है .

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह रैली ऐतिहासिक होगी, जिसमें आम जनता के साथ-साथ प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के हजारों लाभार्थी भाग लेंगे। इसके अलावा राष्ट्रीय भाजपा नेता, केन्द्रीय मंत्री, प्रदेश के भाजपा नेता और कार्यकर्ता इस रैली में भाग लेंगे। उन्होंने केन्द्रीय गृह मंत्री और अन्य अति विशिष्ट व्यक्तियों के आगमन पर सुरक्षा के कड़े इन्तज़ाम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू रखी जाए ताकि आम जनता को किसी असुविधा का सामना न ही करना पड़े।

Conclusion:मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अवसर पर प्रदेश सरकार की दो वर्षों की उपलब्धियों पर आधारित पत्रिका का विमोचन किया जाएगा और विकासात्मक वृत्तचित्र भी प्रस्तुत किया जाएगा। इसी दिन आयोजित होने वाले ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह की तैयारियों की समीक्षा करते हुए जय राम ठाकुर ने कहा कि इस दौरान 13790 करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापनों की ग्राउंड बे्रकिंग सेरेमनी होने की सम्भावना है, जिसमें 250 से अधिक निवेशकों के भाग लेने की आशा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.