शिमला: सीएम जयराम ठाकुर ने बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया से मुलाकात (Jairam meet Union Health Minister Mansukh Mandaviya)की. इस दौरान प्रदेश के हेल्थ सेक्टर के प्रोजेक्ट सहित बिलासपुर एम्स के उद्घाटन को लेकर चर्चा की गई. जयराम ठाकुर ने बताया हिमाचल ने स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बेहतरीन कामकाज किया.आगे भी इस दिशा में कैसे बढ़ा जाए इसको लेकर चर्चा की गई.
एशिया का सबसे बड़ा फार्मा हब: जयराम ठाकुर ने कहा कि एशिया में सबसे बड़ा फार्मा हब हिमाचल बन गया है.आगे इसे कैसे मजबूत किया जाए. इसको लेकर बातचीत की गई.उन्होंने कहा कि जुलाई तक बिलासपुर का एम्स बनकर तैयार हो जाएगा. इसको लेकर चर्चा की गई. काम पूरा होने के बाद इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इस पर भी बातचीत की गई.
बल्क ड्रग फार्मा पार्क की स्वीकृति का आग्रह: केंद्रीय मंत्री से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने बल्क ड्रग फार्मा पार्क की स्वीकृति के लिए भी आग्रह किया. राज्य में बल्क ड्रग पार्क स्थापित होने से औद्योगीकरण को और बढ़ावा मिलने के साथ-साथ राज्य में कच्चे माल के उत्पादन से फार्मा उद्योग को भी संबल मिलेगा. उन्होंने कहा कि इससे फार्मा उद्योग के लिए कच्चे माल के आयात की अन्य देशों पर निर्भरता भी कम होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि बल्क ड्रग पार्क के स्थापित होने से राज्य में न केवल निवेश को बढ़ावा मिलेगा ,बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोज़गार के अवसर भी सृजित होंगे.
स्वास्थ्य मंत्री का आभार माना:जयराम ने कहा इसके अलावा प्रदेश की स्वास्थ्य सेक्टर को लेकर बातचीत भी हुई. उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया का आभार माना कि हमेशा उन्होंने हिमाचल की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए सहयोग किया है. इस दौरान मुख्य सचिव राम सुभग सिंह ने भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए.