ETV Bharat / state

थोड़ी देर में शुरू होगी जयराम कैबिनेट की बैठक, 20 अप्रैल के बाद कर्फ्यू में ढील पर चर्चा संभव

प्रदेश में लगाए गए कोरोना कर्फ्यू में 20 अप्रैल के बाद ढील को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज सुबह 11 बजे कैबिनेट मीटिंग बुलाई है. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में प्रदेश की वर्तमान स्थिति और उद्योगों को शुरू करने के अलावा सेब सीजन को लेकर चर्चा हो सकती है.

relaxation in Corona curfew after April 20
उद्योग मंत्री, विक्रम सिंह ठाकुर
author img

By

Published : Apr 18, 2020, 10:37 AM IST

शिमला: कोरोना महामारी से बचाव के लिए प्रदेश में लगाए गए कर्फ्यू में 20 अप्रैल के बाद ढील को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज कैबिनेट की बैठक बुलाई है. कैबिनेट मीटिंग 11 बजे शुरू होने वाली है. बैठक में कोरोना कर्फ्यू में कहां और कितनी ढील देने पर रणनीति तैयार की जाएगी.

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में आगामी सेब सीजन को लेकर भी चर्चा की जा सकती है, जिसमें एपीएमसी एक्ट में संशोधन को लेकर अध्यादेश लाया जा सकता है. इसी के साथ प्रदेश में वर्तमान स्थिति और उद्योगों को शुरू करने पर भी विचार हो सकता है.

वीडियो रिपोर्ट.

मुख्यमंत्री सभी मंत्रियों के साथ उनके जिलों की स्थिति के बारे में भी रिपोर्ट लेंगे. इसके अलावा प्रदेश सरकार राजस्व में बढ़ोतरी के उपायों पर भी निर्णय ले सकती है. उद्योग मंत्री विक्रम ने कहा कि कैबिनेट की बैठक में सबसे महत्वपूर्ण एजेंडा करोना पर ही रहेगा. हर जिले के मंत्री जिला में कोरोना की स्थिति पर बात रखेंगे.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में कोरोना की दस्तक, 2 लोग पॉजिटिव पाए गए

उद्योग मंत्री ने बताया कि बैठक में इस बात पर भी चर्चा होने वाली है कि प्रदेश में कोरोना की वजह से कितने उद्योग बंद हुए हैं और उद्योगों को खोलते समय किन सावधानियों को ध्यान में रखा जाएगा. मंत्री ने कहा कि कैबिनेट की सहमति के बाद 20 अप्रैल से मिलने वाली रियायतों पर भी विचार किया जा सकता है.

शिमला: कोरोना महामारी से बचाव के लिए प्रदेश में लगाए गए कर्फ्यू में 20 अप्रैल के बाद ढील को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज कैबिनेट की बैठक बुलाई है. कैबिनेट मीटिंग 11 बजे शुरू होने वाली है. बैठक में कोरोना कर्फ्यू में कहां और कितनी ढील देने पर रणनीति तैयार की जाएगी.

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में आगामी सेब सीजन को लेकर भी चर्चा की जा सकती है, जिसमें एपीएमसी एक्ट में संशोधन को लेकर अध्यादेश लाया जा सकता है. इसी के साथ प्रदेश में वर्तमान स्थिति और उद्योगों को शुरू करने पर भी विचार हो सकता है.

वीडियो रिपोर्ट.

मुख्यमंत्री सभी मंत्रियों के साथ उनके जिलों की स्थिति के बारे में भी रिपोर्ट लेंगे. इसके अलावा प्रदेश सरकार राजस्व में बढ़ोतरी के उपायों पर भी निर्णय ले सकती है. उद्योग मंत्री विक्रम ने कहा कि कैबिनेट की बैठक में सबसे महत्वपूर्ण एजेंडा करोना पर ही रहेगा. हर जिले के मंत्री जिला में कोरोना की स्थिति पर बात रखेंगे.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में कोरोना की दस्तक, 2 लोग पॉजिटिव पाए गए

उद्योग मंत्री ने बताया कि बैठक में इस बात पर भी चर्चा होने वाली है कि प्रदेश में कोरोना की वजह से कितने उद्योग बंद हुए हैं और उद्योगों को खोलते समय किन सावधानियों को ध्यान में रखा जाएगा. मंत्री ने कहा कि कैबिनेट की सहमति के बाद 20 अप्रैल से मिलने वाली रियायतों पर भी विचार किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.