शिमला: प्रदेश शिक्षा विभाग ने स्कूल प्रधानाचार्यों को 10वीं और 12वीं के बोर्ड के छात्रों को रिवीजन करवाने के निर्देश दिए हैं. बोर्ड के छात्रों की परीक्षाएं 17 मई तक स्थगित की गई हैं, ऐसे में दसवीं और 12वीं के पाठ्यक्रम व मूल अध्यायों का रिवीजन करवाने के निर्देश जारी किए गए हैं.
छात्रों को रिवीजन करवाने का आदेश
प्रदेश उच्च शिक्षा निदेशक डॉक्टर अमरजीत कुमार शर्मा ने इस बारे में सभी उप शिक्षा निदेशकों, स्कूल प्रधानाचार्यों और मुख्याध्यापकों को इस बारे में निर्देश जारी किए हैं. शिक्षा निदेशक ने कहा है कि कोविड-19 के चलते प्रदेश सरकार के निर्णय अनुसार 10वीं-12वीं के बाकी बचे हुए विषयों की परीक्षाओं को 17 मई तक स्थगित किया गया है. ऐसे में शिक्षा विभाग ने निर्णय लिया है कि परीक्षा के स्थगित होने का असर परीक्षार्थियों पर न पड़े, इसके लिए स्कूलों को छात्रों को रिवीजन करवाने के आदेश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मारकंडा ने पहली बार कोरोना पर सुनाई अपनी आपबीती, जनता से की ये अपील