रामपुर: आनी के राजा रघुवीर मेला मैदान में शुक्रवार को बीजेपी महिला मोर्चा के महासम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पहुंची भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष इंदु गोस्वामी ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में महिला कार्यकर्ताएं अहम भूमिका निभाएंगी और 400 सीटों की जीत का आंकड़ा पार करेगी.
इंदु गोस्वामी ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार ने अपने पांच साल के कार्यकाल में देश में हर क्षेत्र में विकास किया है. उन्होंने कहा कि देश में एक बार फिर मोदी की लहर है. हिमाचल प्रदेश में भी सीएम जयराम ठाकुर के मागदर्शन में बीजेपी चारों सीटों पर परचम फहराएगी.
बीजेपी महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्षा ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा छल कपट की राजनीति कर देश कीजनता को गुमराह किया है. कांग्रेस ने अपने 70 साल के कार्यकाल में देश में गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, हिंसा और परिवारवाद को बढ़ावा दिया है, जिससे देश की उन्नति नहीं हो पाई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की बदौलत ही देश में आतंकवाद को बढ़ावा मिला है जबकि देश में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार के बनने से देश उन्नति के शिखर पर पहुंचा है.
इंदु गोस्वामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से ही भारत आज दुश्मनों को जमीन व हवा में ही नहीं बल्कि स्पेस में भी मात देने में सफल हुआ है. जिससे पूरे विश्व में भारत का गौरव बढ़ा है. उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने गरीबों, महिलाओं व आम लोगों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू कर करोड़ोंलोगों को लाभान्वित किया. वहीं, कांग्रेस पार्टी कर्ज माफी करने के नाम पर लोगों को हमेशा बरगलाती रही. उन्होंने कहा कि देश में 'हर हर मोदी, घर घर मोदी' का नारा एक बार फिर सफल होगा. भाजपा देश में भारी बहुमत हासिल करेगी और नरेन्द्र मोदी एक बार फिर से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.